साजिद का सपोर्ट करने से लेकर सलमान खान संग नजदीकियों तक, जब Shehnaaz Gill पर भारी पड़ीं ये गलतियां...
Shehnaaz Gill Troll: शहनाज गिल यूं तो पूरे देश की चहेती हैं, लेकिन कई बार वह ट्रोलर्स की नजरों में आ जाती हैं. आइए आपको बताते हैं कब-कब शहनाज गिल गलत कारणों के चलते लाइमलाइट में रहीं.
![साजिद का सपोर्ट करने से लेकर सलमान खान संग नजदीकियों तक, जब Shehnaaz Gill पर भारी पड़ीं ये गलतियां... Bigg Boss 16 Contestant Sajid Khan controversy and Salman Khan Shehnaaz Gill Trolls for these reason साजिद का सपोर्ट करने से लेकर सलमान खान संग नजदीकियों तक, जब Shehnaaz Gill पर भारी पड़ीं ये गलतियां...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/02/1da649507af2b48ba754f45d9f7283801664700717918126_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shehnaaz Gill Controversy: चुलबुली एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जब ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में आई थीं, तभी सभी की फेवरेट बन गई थीं. उन्होंने अपने मस्तमौला अंदाज से पूरे देश पर जादू चला दिया था. बीबी 13 की वह विनर भले ही ना बनी हों, लेकिन वह लाखों दिलों की धड़कन जरूर बन गई थीं. वह आज भी लोगों के दिलों पर राज करना जानती हैं. फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. हालांकि, कई बार सभी चहेती सना उर्फ शहनाज को लोगों के ताने भी झेलने पड़े. कई मौके ऐसे आए, जब लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
साजिद खान का सपोर्ट करना
साजिद खान (Sajid Khan) बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर्स में से एक रह चुके हैं. वह अपनी फिल्मों के अलावा विवादों के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं. उनका नाम मीटू में भी आया और कई फीमेल ने उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया. जब साजिद पर मीटू का आरोप लगा तब कई सेलिब्रिटीज ने उनका सपोर्ट किया, जिनमें से एक शहनाज गिल भी थीं. हालांकि, शहनाज का साजिद खान को सपोर्ट करना भारी पड़ गया था. लोगों ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया कि, वह अपने फायदे के लिए साजिद का सपोर्ट कर रही हैं ताकि उन्हें बॉलीवुड में काम मिल जाए. साजिद खान सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पार्टी करना
‘बिग बॉस 13’ के विनर और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल की नजदीकियों के बारे में हर कोई जानता है. बीबी हाउस में उनके बीच के बॉन्ड ने उन्हें खूब लाइमलाइट दिलाई. शो के बाद भी उनका रिश्ता बरकरार रहा और उनके फैंस उन्हें प्यार से सिडनाज कहकर बुलाने लगे. सब कुछ चल ही रहा था कि, 2 सितंबर 2021 सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया. सिड के जाने से शहनाज टूट गई थीं. हालांकि, उन्होंने हिम्मत दिखाई और फिर से लोगों से घुलना-मिलना शुरू कर दिया. वह सिड के निधन के कुछ समय बाद अपने मैनेजर की इंगेजमेंट पार्टी में डांस करती नजर आईं, जिसे देखकर कुछ लोगों ने सना को खूब खरी खोटी सुनाई. यही नहीं, बीबी 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz) ने भी उन पर तंज कसा था. हालांकि, बाद में अपनी बात से पलट गए थे.
बॉलीवुड में आने के बाद बदला शहनाज का मिजाज
शहनाज गिल को फैंस उनकी क्यूटनेस के लिए प्यार करते हैं. साथ ही वह जिस तरह जमीन से जुड़ी रहती हैं, ये फैंस को काफी पसंद आता है. हालांकि, पिछले कुछ समय से लोगों को शहनाज का एटीट्यूड पसंद नहीं आ रहा है. एक बार जब वह शूटिंग के बाद स्पॉट हुईं तब उन्होंने पैपराजी से बदतमीजी से बात की थी. साथ ही उन्हें एक अवॉर्ड शो में भी पैपराजी से ढंग से बात न करने को लेकर खूब ट्रोल होना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि, बॉलीवुड में आने के चलते उनके भाव बढ़ गए हैं.
सलमान खान संग नजदीकियां
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान के घर पर पार्टी थी और शहनाज भी वहां पहुंची थीं. पार्टी खत्म होने के बाद सलमान, शहनाज को बाहर छोड़ने आए थे. हालांकि, इस दौरान शहनाज बार-बार सलमान के गले लग रही थीं और अजीब तरह से बिहेव कर रही थीं. इसके चलते उन्हें काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा. कुछ लोग उन्हें शराबी कहकर बुरी तरह ट्रोल कर रहे थे.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)