Shalin Bhanots Luxurious Car Collection: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 अगले महीने अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इस शो के कुछ कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के इस सुपरहिट शो टीवी का एक विवादित सितारा भी नजर आएगा. जी हां, इस बार बिग बॉस हाउस में टीवी अभिनेता शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के जलवे देखने को मिलेंगे. वह लंबे समय बाद किसी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. शालीन अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर के साथ मारपीट और घरेलु हिंसा को लेकर विवादों में रह चुके हैं. फिलहाल हम आपको बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट की लग्जरी लाइफ स्टाइल बताने जा रहे हैं. आइए देखते हैं शालिन भनोट छोटे परदे से दूर होकर भी कितनी हाई-प्रोफाइल जिंदगी जीते हैं. 


काफी पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं शालीन भनोट


आपको याद होगा कि शालीन भनोट टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में काफी पॉपुलर नाम हैं और अभिनेता अपने करियर में कई शो का हिस्सा रहे हैं. शालीन ने 'नागिन', 'दो हंसों का जोड़ा', 'सूर्यपुत्र कर्ण', 'नच बलिए' और 'ये है आशिकी' जैसे कई लोकप्रिय टेलीविजन शो में अभिनय किया है. हालांकि शालिन पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन फिर भी वह अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. उनका इंस्टाग्राम हैंडल उनकी शानदार कारों और हैवी स्पोर्ट्स बाइक की तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है. फैंस शालीन के इस लग्जरी लाइफ स्टाइल की दीवाने रहते हैं. शालिन के दिल में कारों और बाइक्स के लिए एक खास जगह है और उनके पास कारों का शानदार कलेक्शन भी है. शालीन के पास कई लगज्री कारें हैं जिनके नाम और कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. 


शालीना मर्सिडीज ई 220 (Mercedes E 220) के मालिक हैं जिसकी कीमत 67.00 लाख रुपये से लेकर 1.70 करोड़ तक है. शालिन ने अपनी पसंदीदा मर्सिडीज में इंस्टाग्राम पर खूब वीडियो और फोटो अपलोड करते रहते हैं. 






शालीन के पास दूसरी सबसे महंगी कार ऑडी ए6 (Audi A6) है जिसकी कीमत 59.84 लाख रुपये से लेकर 65.81 लाख के बीच तक मानी जती है. इस कार को शालीन ने अपना सरनेम 'भनोट' नाम दिया है. ऑडी में शालीन का स्वैग और स्टाइल कमाल का लगता है. बिग बॉस 16 में शालीन के बहुत जलवे होने वाले हैं. कार के अलावा शालीन बाइक्स के भी शौकीन हैं.






इसके अलावा शालीना के कार कलेक्शन में लैंड क्रूज़ 300 जीआर (Land Cruise 300 GR) जैसी शानदार कार भी है. नागिन 4 के अभिनेता ने हाल ही में इस शानदार कार को खरीदा और इसे सोशल मीडिया पर इसके वीडियो और फोटो अपलोड किए थे. 






शालिन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो लंबे समय बाद बिग बॉस सीजन 16 से छोटे पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. इससे पहले उन्हें नागिन सीजन 4 में देखा गया था. शालिन से बिग बॉस के पहले सीज़न के लिए संपर्क किया गया था लेकिन टाइम की कमी के चलते बाद में उन्हें नहीं लिया जा सकता. हालांकि, उन्होंने अब बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है और शो का हिस्सा बनने को लेकर एक्साइटेड हैं' बिग बॉस 16 अगले महीने शनिवार, 1 अक्टूबर से ऑन एयर होगा और प्रीमियर एपिसोड को दो भागों में बांटा जाएगा. 


यह भी पढ़ें-


Anupamaa Updates: कपाड़िया हाउस में किंजल को पति की बेवफाई के ताने कसेगी बरखा, अनुपमा के सिर आएगी नई मुसीबत