Shiv Thakare को जानबूझकर Bigg Boss 16 से किया जा रहा है साइडलाइन? शेखर सुमन ने दिया शॉकिंग बयान
Shekhar Suman Tweet: सोशल मीडिया पर शेखर सुमन बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें ‘बिग बॉस 16’ की तरह पक्षपाती बताया जा रहा है. हाल ही में, उन्होंने शिव ठाकरे को लेकर शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है.
![Shiv Thakare को जानबूझकर Bigg Boss 16 से किया जा रहा है साइडलाइन? शेखर सुमन ने दिया शॉकिंग बयान Bigg Boss 16 Contestant Shiv Thakare is being sidelined by Bigg Boss Makers as Shekhar Suman Tweet Grab Fans Attention Shiv Thakare को जानबूझकर Bigg Boss 16 से किया जा रहा है साइडलाइन? शेखर सुमन ने दिया शॉकिंग बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/60b43e6beb6c6a5f4473a1492a17a48a1670309448570454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shekhar Suman On Shiv Thakare: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में शिव ठाकरे टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वह अपना गेम बहुत अच्छे से खेल रहे हैं, जिसकी वजह से बाहर उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है. हालांकि, वीकेंड का वार में शिव ठाकरे को हमेशा साइडलाइन कर दिया जाता है. रविवार का वार में शिव बिग बॉस से ये कहते हुए इमोशनल हो गए थे कि, उन्हें नहीं बताया जा रहा है कि, वह कैसा खेल रहे हैं. वह अपने दिल की बात करते हुए रो पड़े थे. अब शेखर सुमन के एक बयान से ये साफ हो गया है कि, वाकई उन्हें शो से साइडलाइन किया जा रहा है.
शेखर सुमन का ट्वीट
दरअसल, शेखर सुमन (Shekhar Suman) हर रविवार को ‘बिग बुलेटिन’ के जरिए सभी को एंटरटेन करते हैं. सलमान खान (Salman Khan) की तरह वह भी ‘बिग बुलेटिन’ में सभी को आइना दिखाते हैं, लेकिन शिव ठाकरे का नाम बहुत कम आता है. हाल ही में, उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “संडे बुलेटिन एक बहुत कठिन काम है. वो भी लिमिटेड स्पेस, कैरेक्टर और खासियत के साथ इनोवेटिव तरीके से एंटरटेन करना और लाइव रिकॉर्डिंग के साथ लिमिटेड टाइम में तैयारी करना. इसमें कोई रीटेक नहीं होता है. यह करो या मरो जैसा है. यह नर्व-रैकिंग है.”
Sunday Bulletin is a very tough https://t.co/sMsDcDW620 be entertaining engaging and innovative in a very limited space with limited characters with limited traits.And limited hrs to prepare n since it's recorded live there are no retakes.its do or die.Its nerve racking.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) December 5, 2022
शिव ठाकरे के फैंस हुए खफा
शेखर सुमन के इस पोस्ट पर शिव ठाकरे के फैंस कमेंट्स करने लगे और उनसे सवाल करने लगे कि, वह शिव के लिए कुछ क्यों नहीं बोलते हैं. एक यूजर ने कहा, “वैसे भी आप हर संडे शिव ठाकरे को इग्नोर करते हो. फिर खुले में फेवरेट्स के लिए ट्वीट करते हो. फिर भी हम शिव के फैंस आपसे शिव के लिए पूछते हैं. फिर भी आपने कल 99 प्रतिशत शिव के बारे में गलत बोला. हमें तो बुरा लगता है, लेकिन शिव को बहुत बुरा लगा. वो ऐसा है नहीं तो क्यों बोला?”
Shekhar Suman reveals that it is the makers decision to sideline Shiv Thakare and he also hints that the choice is not his, but a channel narrative which he said in his show for every contestants. He is just the mouthpiece of the channel, he comes, he delivers, and he goes. #BB16
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 5, 2022
Even after tolerating your HATE REMARKS.... He did this to you.... You know why?? Bcz he respects the platform n PPL related to it no matter what!!!
— ShivYanka (@ShivYankaBae) December 5, 2022
But man.... You DON'T DESERVE IT!!!! YOU CLEARLY DON'T!!!!#ShivThakare #BB16 pic.twitter.com/tSonUztKEI
Waise bhi har Sunday aap #ShivThakare ko ignore karte ho, den openly tweet karte ho favourites k liye, phir b hum shiv k fans aapko shiv k liye puchh te h, kal to aapne 99% shiv galat karke bola, Hume to bura laga but #ShivThakare ko bahut bura laga, wo aisa h nahi,to kyu bola??
— Dear Sona Shivkisena (@Sona_BBFAN) December 5, 2022
The way yours word hurt #ShivThakare and the way he broke down because of it.. Koi nahi bhulega.. God is watching. Neither will we ever forgive you neither forget.
— Random musings (@Musings_of_soul) December 5, 2022
एक यूजर ने कहा, “जिस तरह आपके शब्दों ने शिव ठाकरे को दुख पहुंचाया और जिस तरह वह रोया, कोई नहीं भूलेगा. भगवान देख रहा है. न हम भूलेंगे और न भूलने देंगे.” वहीं जब एक यूजर ने लिखा, “आप अच्छा काम कर रहे हैं सर, आप गॉड गिफ्टेड टैलेंटेड हैं. बस थोड़ा सा शिव की प्रशंसा कर दीजिए. वह आपसे भी अच्छी चीजें सुनना डिजर्व करता है.”
शिव ठाकरे पर शेखर सुमन का शॉकिंग स्टेटमेंट
इस पर शेखर सुमन ने यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए कहा, “शिव जिस तरह से खेल रहे हैं, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है, लेकिन वह सब मेरे दिल में रहता है. फॉर्मेट मुझे किसी की भी खुले तौर पर प्रशंसा करने से रोकता है, लेकिन फिर भी रिकॉर्डिंग के दौरान मैं उनकी तारीफ करता हूं. हालांकि, उसे एडिट कर दिया गया.”
I have immense respect and admiration for Shiv the way he is playing but all that remains in my heart.The format prevents me from praising anyone openly.But otherwise I do praise them off the record wen I'm recording.unfortunately it gets edited out.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) December 5, 2022
बता दें कि, हर वीकेंड का वार में ज्यादातर प्रियंका, शालीन, सुंबुल, टीना, अंकित, अर्चना, साजिद और निमृत पर फोकस किया जाता है.
यह भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Uorfi Javed का बार-बार बिगड़ा बैलेंस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'घोर कलयुग'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)