Shekhar Suman On Shiv Thakare: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में शिव ठाकरे टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वह अपना गेम बहुत अच्छे से खेल रहे हैं, जिसकी वजह से बाहर उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है. हालांकि, वीकेंड का वार में शिव ठाकरे को हमेशा साइडलाइन कर दिया जाता है. रविवार का वार में शिव बिग बॉस से ये कहते हुए इमोशनल हो गए थे कि, उन्हें नहीं बताया जा रहा है कि, वह कैसा खेल रहे हैं. वह अपने दिल की बात करते हुए रो पड़े थे. अब शेखर सुमन के एक बयान से ये साफ हो गया है कि, वाकई उन्हें शो से साइडलाइन किया जा रहा है.


शेखर सुमन का ट्वीट


दरअसल, शेखर सुमन (Shekhar Suman) हर रविवार को ‘बिग बुलेटिन’ के जरिए सभी को एंटरटेन करते हैं. सलमान खान (Salman Khan) की तरह वह भी ‘बिग बुलेटिन’ में सभी को आइना दिखाते हैं, लेकिन शिव ठाकरे का नाम बहुत कम आता है. हाल ही में, उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “संडे बुलेटिन एक बहुत कठिन काम है. वो भी लिमिटेड स्पेस, कैरेक्टर और खासियत के साथ इनोवेटिव तरीके से एंटरटेन करना और लाइव रिकॉर्डिंग के साथ लिमिटेड टाइम में तैयारी करना. इसमें कोई रीटेक नहीं होता है. यह करो या मरो जैसा है. यह नर्व-रैकिंग है.”






शिव ठाकरे के फैंस हुए खफा


शेखर सुमन के इस पोस्ट पर शिव ठाकरे के फैंस कमेंट्स करने लगे और उनसे सवाल करने लगे कि, वह शिव के लिए कुछ क्यों नहीं बोलते हैं. एक यूजर ने कहा, “वैसे भी आप हर संडे शिव ठाकरे को इग्नोर करते हो. फिर खुले में फेवरेट्स के लिए ट्वीट करते हो. फिर भी हम शिव के फैंस आपसे शिव के लिए पूछते हैं. फिर भी आपने कल 99 प्रतिशत शिव के बारे में गलत बोला. हमें तो बुरा लगता है, लेकिन शिव को बहुत बुरा लगा. वो ऐसा है नहीं तो क्यों बोला?”


















एक यूजर ने कहा, “जिस तरह आपके शब्दों ने शिव ठाकरे को दुख पहुंचाया और जिस तरह वह रोया, कोई नहीं भूलेगा. भगवान देख रहा है. न हम भूलेंगे और न भूलने देंगे.” वहीं जब एक यूजर ने लिखा, “आप अच्छा काम कर रहे हैं सर, आप गॉड गिफ्टेड टैलेंटेड हैं. बस थोड़ा सा शिव की प्रशंसा कर दीजिए. वह आपसे भी अच्छी चीजें सुनना डिजर्व करता है.”


शिव ठाकरे पर शेखर सुमन का शॉकिंग स्टेटमेंट


इस पर शेखर सुमन ने यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए कहा, “शिव जिस तरह से खेल रहे हैं, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है, लेकिन वह सब मेरे दिल में रहता है. फॉर्मेट मुझे किसी की भी खुले तौर पर प्रशंसा करने से रोकता है, लेकिन फिर भी रिकॉर्डिंग के दौरान मैं उनकी तारीफ करता हूं. हालांकि, उसे एडिट कर दिया गया.”






बता दें कि, हर वीकेंड का वार में ज्यादातर प्रियंका, शालीन, सुंबुल, टीना, अंकित, अर्चना, साजिद और निमृत पर फोकस किया जाता है.


यह भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Uorfi Javed का बार-बार बिगड़ा बैलेंस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'घोर कलयुग'