Soundarya Sharma Unknown Facts: सौंदर्य शर्मा (Soundarya Sharma) बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट में से एक हैं, जो बेहद ही खूबसूरत हैं. सौंदर्य ने जब घर में एंट्री नहीं ली थी उससे पहले उनका एक वीजियो सामने आया था, जिसमें एक्ट्रेस के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. सौंदर्य ने अब जब बिग बॉस हाउस में एंट्री ले ली है, तो कहीं न कहीं वो लोगों को सुलझी हुई इंसान लग रही हैं. इस आर्टिकल के जरिए आइए जानते हैं सौंदर्य के बारे में दिलचस्प बातें...


सौंदर्य शर्मा (Soundarya Sharma) एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं और नई दिल्ली के ब्राह्मण परिवार से उनका ताल्लुक है. एक्ट्रेस का जन्म 20 सितंबर 1994 में हुए था, अभी सौंदर्य सिर्फ 28 साल की ही हैं. स्कूल की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद सौंदर्य ने बीडीएस यानी बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज में ग्रेजुएशन किया. दिल्ली के कई अस्पताल में वो काम भी कर चुकी हैं. उसके बाद एक्टिंग में करियर बनाने के लिए एक्ट्रेस ने मुंबई की तरफ रुख कर लिया. सौंदर्य ने ACT 1 थिएटर ग्रुप से जुड़कर उन्होंने फॉर्मल ट्रेनिंग भी ली. एक्टर और डॉक्टर ही नहीं सौंदर्य शर्मा ट्रेंड वोकलिस्ट भी हैं. एक्ट्रेस को गिटार बजाने का भी बहुत शौक है. इसके अलावा उन्हें कार रेसिंग और थिएटर करने में भी दिलचस्पी है.


ये भी पढ़ें:- Arvind Trivedi नहीं थे रावण के किरदार के लिए Ramanand Sagar की पहली पसंद, फिर कुछ यूं बदली थी राय


सौंदर्य शर्मा का है प्रोडक्शन हाउस


सौंदर्य (Soundarya) की पहली बेब सीरीज है रक्तांचल. एक्ट्रेस को झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. रांची डायरीज में सौंदर्य को लीड रोल प्ले करते हुए देखा गया था, जिसे अनुपम खेर ने प्रोड्यूस किया था. सौंदर्य की एक्टिंग को इतना सराहा गया कि उन्हें जी सिने अवॉर्ड्स में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए नॉमिनेटेड भी किया गया था. एक्ट्रेस का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम उन्होंने मस्टर्ड एंड रेड रखा है. कई रैंप शोज में भी सौंदर्य को देखा जा चुका है. बता दें थैंक गॉड फिल्म में सौंदर्य को सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्क्रीन शेयर करते हुए भी देखा जाएगा.


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16: इस वजह से बिग बॉस हाउस में परेशान हुईं सुंबुल तौकीर, रोते हुए बोलीं- मैं अब रुलाऊंगी...