Bigg Boss 16 Sumbul Tauqeer On Her Imlie Exit: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 16) का नया सीजन 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है. इस सीजन में कई फेमस कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. वहीं एक टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) भी इस सीजन में शामिल हुई हैं, जो इस सीजन की सबसे छोटी और मशहूर कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्हें छोटे पर्दे पर उनके इमली के किरदार के लिए जाना जाता है, जिन्होंने शो को पीक पर आकर छोड़ दिया था.
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'इमली' की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर (Sumbul Tauqeer) खान इन दिनों बिग बॉस 16 के घर में बंद हैं. शो में उनकी एंट्री के साथ ही जहां उनके इमली किरदार को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें कई लोगों का प्यार भी मिल रहा है. वह शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले उन्होंने अपने शो इमली को छोड़ने और बिग बॉस में एंट्री को लेकर खुलकर बात की थी.
सीरियल इमली को पीक प्वॉइंट पर छोड़ा था
इंटरव्यू के दौरान सुंबुल ने सीरियल इमली को अपने करियर के पीक पर आकर छोड़ने के बारे में बताया है. उनके मुताबिक, सीरियल से बाहर होने का फैसला उनका नहीं बल्कि शो के मेकर्स का था. एक्ट्रेस कहती हैं, 'इस शो को क्विट करने का डिसीजन मेरा नहीं था. इस फैसले को इमली शो के मेकर्स ने लिया. और ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि मैंने ये सोचा नहीं था कि मैं इतनी जल्दी इस शो को अलविदा कह दूंगी. बाद में मुझे एहसास हुआ कि आगे बढ़ना कितना जरूरी है. मैं कुछ अलग कर सकूं इसके लिए जरूरी था उस शो से बाहर निकलना. बिग बॉस मेरे लिए आगे बढ़ने का जरिया है'.
क्या है बिग बॉस में सुंबुल का गेम प्लान
बिग बॉस 16 में एंट्री से पहले जब सुंबुल से उनके गेम प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका कोई गेम प्लान नही है. वह सुंबुल तौकीर की तरह इस गेम को खेलना चाहती हैं. उनके मुताबिक, 'मेरी स्ट्रेंथ मेरे पापा की लिखी हुई कविताएं हैं. जो मैं खाली समय में पढ़ती रहती हूं. जब भी मैं कभी कमजोर फील करती हूं, मैं उन्हें पढ़ती हूं, वो ही मेरी हेल्प करती हैं. मेरी सिर्फ एक निजी कमजोरी है, मुझे बहुत जल्दी भूख लगती है'.
बताते चलें कि सीरियल इमली के अलावा सुंबुल अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 में भी नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- Throwback: विजय देवरकोंडा संग किसिंग सीन देकर जब ट्रोल हुई थीं रश्मिका मंदाना, 'नींद से उठकर घंटो रोती थी..'
KBC 14: इस आसान सवाल का गलत जवाब देकर गेम से बाहर हुईं रेडियो प्रोग्रामर, हार बैठीं इतने लाख रुपये