Bigg Boss 16: एंजाइटी की वजह से 3-4 रातों से सो नहीं पा रहीं निमृत, बोलीं- 1 साल तक ली है डिप्रेशन की दवाई
Nimrit Kaur Ahluwalia: बिग बॉस 16 में टीवी सीरियल छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया बेहतरीन कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निमृत इन दिनों बेहद परेशानी से गुजर रही हैं.
Nimrit Kaur Ahluwalia Bigg Boss 16: छोटे पर्दे का बहुचर्चित शो बिग बॉस सीजन 16 इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. घर में अर्चना गौतम की वापसी से माहौल फिर से रंगीन हो गया है. लेकिन दूसरी ओर बिग बॉस 16 के घर की सदस्य निमृत कौर अहलूवालिया इन दिनों बड़ी समस्या से गुजर रही हैं. टीवी सीरियल छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर एंजाइटी और डिप्रेशन के चलते 3-4 दिनों से ठीक से सो नहीं पा रही हैं. इस बीमारी की वजह से निमृत कौर अहलूवालिया ने बीते समय में साल भर इलाज भी कराया है.
इस बीमारी की मरीज हैं निमृत कौर अहलूवालिया
निमृत कौर अहलूवालिया इस सीजन बिग बॉस के घर में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रही हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से निमृत कौर परेशान दिखाई दे रही हैं. ये देखते हुए बिग बॉस ने निमृत को कंफेशन रूम में बुलाया. बिग बॉस ने निमृत कौर अहलूवालिया से उनकी इस हालत के बारे में विस्तार से पूछने को बोला. जिस पर छोटी सरदारनी निमृत बताती हैं कि वह एंजाइटी और डिप्रेशन की वजह से 3-4 रातों से ठीक से सो नहीं पाई हैं. उन्हें ये समस्या काफी लंबे समय से है. निमृत कौर आगे बताती हैं कि मुझे कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा है जिसकी वजह से मैं थोड़ा क्लॉस्ट्रोफोबिक हूं. मेरा दिमाग काफी थका हुआ से महसूस कर रहा है.
एक साल चला इलाज
इतना ही नहीं निमृत कौर अहलूवालिया ये भी बताती हैं कि डिप्रेशन और एंजाइटी की वजह से उनको लगभग एक साल दवाई लेनी पड़ी थी. इसके बाद कई महीनों तक उनका इलाज लगातार चला. लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही दवा लेना बंद कर दिया है. अब निमृत को ऐसा महसूस हो रहा है कि उनका मानसिक स्वास्थ्य फिर से बिगड़ रहा है. इस तरह से बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट्स निमृत कौर ने अपना दर्द बयां किया है.
यह भी पढ़ें- जल्द शादी रचाने जा रही हैं साउथ एक्ट्रेस मंजिमा मोहन, बॉयफ्रेंड गौतम कार्तिक संग लेंगी फेरे!