Bigg Boss 16:  बिग बॉस के घर में पल-पल रिश्तों की नई इक्वेशन सामने आ रही है. रविवार के एपिसोड में टीना और शालीन पहले एक दूसरे से लड़ते नजर आए थे लेकिन स्टैन के लाइव कॉन्सर्ट में दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज देखे गए. इसे लेकर सभी घरवाले सोमवार के एपिसोड में चर्चा करते नजर आए वहीं बिग बॉस ने भी घरवालों से शालीन और टीना के रिश्ते को लेकर खूब चुगली की.


क्या है टीना और शालीन के रिश्ते का सच
इसके बाद बिग बॉस एक-एक कर घरवालों को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. सबसे पहले शिव और अर्चना कंफेशन रूम में जाते हैं. बिग बॉस पूछते हैं कि कल के स्टैन के इवेंट में परफॉर्मेंस के अलावा कुछ अलग दिखा. इस पर शिव कहते हैं कि अभी तक शालीन और टीना की लड़ाई चल रही थी और कॉन्सर्ट में दोनों एकदम से क्लोज आ गए. शिव कहते हैं कि उन्हें लगा होगा कि क्राउड आएगा तो उन्हें फुटेज मिलेगी लेकिन सब उल्टा हो गया. अर्चना कहती हैं कि अब किचन के मुद्दे खत्म हो गए हैं और अब कुछ दिन में शालीन टीना को प्रपोज करेगा. शिव और अर्चना टीना और शालीन के रिश्ते को फेक बताते हैं.


प्रियंका न हो जाएं टीना और शालीन के चक्कर में बाहर
इसके बाद बिग बॉस प्रियंका को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और टीना और शालीन के रिश्ते पर सवाल उठाते हैं. इस पर प्रियंका कहती है कि पहले दोनों लड़ रहे थे और फिर दोनों एक दूसरे के क्लोज आ गए. दोनों ही फेक लग रहे हैं. बिग बॉस प्रियंका को अगाह करते हैं कि कहीं आप भी गौतम और सौंदर्या की दोस्ती में निमृत की तरह ना बन जाए. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि अर्चना ने दो दिन पहले कहा था कि मेरी सच्ची दोस्ती इस घर में दो लोगों से ही हुई सौंदर्या और प्रियंका से लेकिन क्या शालीन और टीना से आपकी दोस्ती सच्ची है. इस पर प्रियंका कहती हैं कि नहीं. बिग बॉस प्रियंका को कहते हैं कि कहीं ये ना हो कि टीना और शालीन टॉप 2 में आ जाएं और आप सेंकेंड लास्ट वीक में निकल जाएं.



साजिद और अब्दु ने भी टीना और शालीन को कहा फेक
इसके बाद साजिद और अब्दु कन्फेशन रूम में जाते हैं. बिग बॉस दोनों से भी स्टैन के इवेंट में क्या कुछ अलग दिखा. इस पर वे दोनों भी शालीन और टीना के क्लोज डांस पर सवाल उठाते हैं. साजिद कहते हैं कि 5 मिनट पहले वे दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. बिग बॉस भी कहते हैं कि अचानक से ये क्या हुआ था. साजिद कहते हैं कि यहां पर शालीन और टीना जस्ट फ्रेंड्स नहीं है. वे कैमरे और अगले मोमेंट के लिए दोस्ती करते हैं. साजिद कहते हैं कि ऑडियंस भी इनको देखकर बोलेंगे कि ये नकली है.


निमृत और स्टैन को टीना और शालीन के रिश्ते में नहीं दिखती सच्चाई
इसके बाद बिग बॉस एमसी स्टैन और निमृत को बुलाते हैं और इन दोनों से भी टीना और शालीन के बारे में बात करते हैं. निमृत और स्टैन कहते हैं कि दोनों के रिश्ते में कोई सच्चाई नजर नहीं आती है. वे कहते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है समझ नहीं आता है. वहीं बिग बॉस पूछते हैं कि क्या टीना और शालीन के रिश्ते में प्रियंका थर्ड व्हील हैं. इस पर निमृत कहती हैं कि बिल्कुल बिग बॉस ऐसा लग रहा है. वहीं स्टैन कहते हैं कि बहुत साल बाद ये शो मिला है इसलिए वे दोनों ये सबकुछ कर रहे हैं ताकि दिखे लेकिन कुछ और करते तो दिखते. वहीं स्टैन कहते है कि काम के लिए दोनों सबकुछ कर रहे हैं.


 



ये भी पढ़ें:-Tara Sutaria - Adar Jain Breakup: जुदा हुईं तारा सुतारिया और आदर जैन की राहें? चार साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट