Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 कई मायनों में अलग साबित हो रहा है. इस सीजन में बिग बॉस काफी एक्टिवली घर के मुद्दों में शामिल हो रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को इमोशनल सपोर्ट भी दिया. इस दौरान उदास घरवालों से दिल की बात जानकर बिग बॉस ने उन्हें समझाया और उनमें एक नई उर्जा का भी संचार कर दिया.


कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के साथ की दिल की बात
बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि 9 हफ्ते बीत गए हैं अपनों से दूर आप में से कई लोग यहां एक तड़प सी लिए बैठे हैं.  बिग बॉस कहते हैं कि मुझे आज महसूस हुआ कि ना आपको डांट की ना सुझाव की जरूरत है आपको इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है. कुछ बातें होती हैं जिन्हें करके दिल कुछ हल्का हो जाता है चलिए मैं आज कंफेश्न रूम खोल रहा हूं और आज आप मेरे साथ कुछ दिल की बात करेंगे. इस दौरान घरवाले काफी इमोशनल नजर आते हैं.


अंकित की वजह से गेम को दी सेंकेंड प्रायोरिटी
बिग बॉस प्रियंका को बुलाते हैं और प्रियंका रोते हुए कहती हैं कि अंकित के केस को लेकर मैं इमोशनल हो रही हूं. बिग बॉस  प्रियंका से पूछते हैं कि अंकित से आपका क्या रिश्ता है इस पर प्रियंका कहती हैं दोस्ती का रिश्ता है. इसके बाद बिग बॉस प्रियंका को समझाते हैं कि क्यों ऐसा लगता है कि ये आप की ही ड्यूटी बन गई है कि आप उसे सुझाव दे और सवाल उठे तो भी आप ही जवाब दें. बिग बॉस कहते हैं कि प्रियंका नहीं होंगी तो अंकित को कई दोस्त मिल जाएंगे लेकिन क्या प्रियंका का अंकित के अलावा कोई दोस्त है. बिग बॉस कहते हैं कि अगर इस शो में अंकित जीतते हैं तो वहां प्रियंका की बात नहीं आएगी वहां अंकित की ही वाहवाही होगी. इस पर प्रियंका कहती हैं कि अंकित भी नहीं बोलेगा. इस पर बिग बॉस कहते हैं कि जब आप जानती हैं तो इतने बड़े मौके को क्यों गंवा रही हैं. इसके बाद प्रियंका रोने लगती हैं. और बिग बॉस को समझाने के लिए थैंक्यू भी कहती हैं.


 






शिव बिग बॉस के सामने हुए इमोशनल
शिव कन्फेशन रूम में जाकर अपने दिल की बात कहते हैं कि सबको ये लगता है कि ये जो दिखता है ये बहुत दिमाग से खेलता है पर घरवालों को पता है कि मैं हमेशा दिल की सुनता हूं. शिव कहते हैं कि उनके दोस्त उनके लिए कितने मायने रखते हैं और कैसे वह उनका सपोर्ट करने की पूरी कोशिश करते हैं. शिव कहते हैं घरवालों और विनी को पता है कि मैं हमेशा दिल की सुनता हूं. शिव इमोशनल होते हुए कहते हैं कि मैं इनके सामने रो भी नहीं सकता हूं. बिग बॉस कहते हैं कि लोगों को लगता है कि आप दिमाग से चलते हैं लेकिन आप दिल से चलते हैं लेकिन कहीं ऐसा ना हो जाए कि आप दूसरों के सपोर्ट सिस्टम ही हो जाएं. शिव ये भी कहते हैं कि कैसे मेरा बिग बॉस में आना सपना रहा है तो इस पर बिग बॉस कहते हैं कि अगर आपको संशय है कि मैं बाहर कैसे दिख रहा हूं लोग आपकी सच्चाई जानते हैं और ऐसी ही सच्चाई दिखाते रहिए.


अर्चना ने बिग बॉस से बात कर दिल किया हल्का
इसके बाद बिग बॉस अर्चना को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. अर्चना बिग बॉस के सामने सॉरी बोलती हैं और कहती हैं मैं आपका बहुत दिल दुखाती हूं लेकिन मेरे साथ ऐसी सिचुएशन बन जाती हैं कि मैं ऐसा क्यों कर जाती हूं. बिग बॉस अर्चना को समझाती हैं कि आपके मुद्दे कभी गलत नहीं होते हैं लेकिन उनकी जुबान थोड़ी ठीक नहीं होती है. इसके बाद अर्चना फूट-फूट कर रोती हैं और कहती हैं कि बिग बॉस मैं किसी का दिल नहीं तोड़ सकती हूं. लाइफ में कभी किसी से गलत नहीं बोला लेकिन मैं यहां कैसी बन गई मुझे कुछ पता नहीं चल रहा है. मुझे अब डर लग रहा है कि मेरी छवि बाहर गलत तो नहीं जा रही है और मैं कॉमेडी की वजह से खुद को भूल गई. इस पर बिग बॉस कहते हैं कि अर्चना खुद को कभी नहीं भूलेगी. बिग बॉस कहते है कि अभी ऐसा लग रहा है कि जैसे अर्चना ने खुद को मार-मार के मोर बना दिया है.


बिग बॉस ने टीना और शालीन की कंफ्यूजन की दूर
बिग बॉस कन्फेशन रूम में टीना और शालीन को एक साथ बुलाते हैं और कहते हैं कि आप दोनों बाहर कैसे दिख रहे हैं इस बारे में क्यों सोच रहे हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि इस घर में बाहर की बात नहीं बताई जाती हैं लेकिन यहां आज का ही हारोस्कोप रहा है उसे पढ़ लीजिए. इसके बाद टीना और शालीन एक-दूसरे का हारोस्कोप पढ़ते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आप एक छोटी सी कटिंग पढ़कर सोचने लगे ये बस एक जरिया था आपको समझाने का. इसके बाद शालीन और टीना कहते है कि अगर आप किसी को हग भी करते हो तो बाहर क्या प्रोजेक्ट हो रहा होगा ये सोचकर अब डर लगता है. बिग बॉस कहते हैं कि अगर आप हर वक्त यही सोचते रहेंगे तो घर में रहना मुश्किल हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: -Nitin Manmohan Hospitalized: बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन को पड़ा दिल का दौरा, वेंटिलेटर पर लड़ रहे जंग