Bigg Boss 16 Day 10: बिग बॉस का घर 10वें दिन बना अखाड़ा, कैप्टन गौतम को चार सदस्यों को करना पड़ा नॉमिनेट,जानिए और क्या-क्या हुआ
बिग बॉस के घर में 10वें दिन भी काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. श्रीजिता और गोरी नागोरी के बीच राशन को लेकर जमकर लड़ाई होती है. बिग बॉस के कहने पर कैप्टन विज को एक फैसला भी लेना पड़ता है.
![Bigg Boss 16 Day 10: बिग बॉस का घर 10वें दिन बना अखाड़ा, कैप्टन गौतम को चार सदस्यों को करना पड़ा नॉमिनेट,जानिए और क्या-क्या हुआ Bigg Boss 16 Day 10 Sreejita and Gori Nagori Fight on ration Captain Gautam nominated 4 housemate know latest update Bigg Boss 16 Day 10: बिग बॉस का घर 10वें दिन बना अखाड़ा, कैप्टन गौतम को चार सदस्यों को करना पड़ा नॉमिनेट,जानिए और क्या-क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/6c05fd29f83e7d60bbdaef05b1c4adb31665512481185209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Day 10: बिग बॉस के घर का 10वां दिन भी काफी नोंक-झोंक भरा रहा. सुबह 8 बजे बिग बॉस एंथम के साथ घरवालों की सुबह होती है. इसके बाद सौंदर्या और अर्चना की लड़ाई से एक बार फिर घरवाले परेशान हो जाते हैं. अर्चना खाने को लेकर सौंदर्या को काफी सुनाती है. बाद में सौंदर्या रोने लगती है और गौतम उन्हें समझाते हुए नजर आते हैं. इन सबके बीच गार्डन एरिया में प्रियंका और अब्दु काफी मस्ती करते दिखते हैं.
राशन पर भिड़ी गौरी और श्रीजिता
दोपहर के समय खाने को लेकर श्रीजिता और गौरी नागौरी के बीच भी बहस हो जाती है. इस दौरान गौरी हाथ पोंछने के लिए किचन में आती है तो इस पर भी श्रीजा और सुम्बुल गौरी से भिड़ जाती है. श्रीजीता इसी बीच गौरी के स्टैंडर्ड को लेकर कमेंट कर देती हैं. जिसके बाद एमसी स्टैन भी दोनो की लड़ाई में कूद जाते हैं. इस दौरान कैप्टन गौतम सभी को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता. वहीं श्रीजिता गौरी की एजुकेशन को लेकर भी कमेंट करती हैं. इस पूरी लड़ाई के दौरान किचन वाले एक साइड नजर आते हैं और एमसी स्टैन और गौरी दूसरी साइड नजर आते हैं.
कप्तान गौतम ने चार सदस्यों को किया नॉमिनेट
गौरी और श्रीजिता के बीच हुई तीखी बहस के बाद बिग बॉस को स्टैंड लेना पड़ता है और वे गौतम को कंफेशन रूम में बुलाते हैं. बिग बॉस गौतम से कहते हैं कि मेरे घर में किसी से भेदभाव नहीं किया जाता है और जो भी घर में आज बाते हुई वे काफी डिस्टरबिंग थीं. इसके बाद बिग बॉस गौतम से पूछते हैं कि इस पूरी लड़ाई-जगड़े के लिए चार दोषी सदस्य कौन से हैं. गौतम गौरी, स्टैन, श्रीजिता और टीना का नाम लेते हैं. जिसके बाद ये चारों इस हफ्ते के लिए घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं. इसके बाद बिग बॉस एलान करते हैं कि गौतम के निर्णय के मुताबिक इस हफ्ते नॉमिनेटड सदस्यों में गौरी, स्टैन, श्रीजिता और टीना के अलावा शालीन भी हैं. इस दौरान साजिद निमरित से कहते हैं कि अब घर दो ग्रुप में बंट गया है. एक टीवी एक्टर का ग्रुप है और दूसरा नॉन टीवी एक्टर का ग्रुप है. साजिद ये भी कहते हैं कि गौतम ने काफी फेयर किया है.
नॉमिनेटेड सदस्यों को राशन डिस्ट्रिब्यूशन का मिला जिम्मा
इसके बाद बिग बॉस चारों नॉमिनेटेड सदस्यों गौरी, एमसी स्टैन, श्रीजिता और टीना को राशन को डिस्ट्रिब्यूट करने का जिम्मा भी देते हैं. जब चारों नॉमिनेटेड सदस्य राशन को बराबर बांटने में माथापच्ची करते नजर आते हैं तो इस दौरान साजिद और अब्दु मस्ती के मूड में दिखते हैं. वे राशन डिस्ट्रिब्यूशन के दौरान अपने अंदाज में कमेंट्री करते दिखते हैं. अब्दू जो बोलता है साजिद उसे फनी अंदाज में बताते हैं.
अर्चना के चाय बनाने पर किचन छोड़कर भागीं टीना और सौंदर्या
एक बार फिर अर्चना की किचन में गौतम और टीना से बहस होती है. अर्चना कहती हैं मुझे चाय पीना है और मैं बनाउंगी.. इसके बाद किचन टीम गुस्सा होकर खाना बनाना बंद कर देती हैं. वही अर्चना इस दौरान कुछ ऐसा कह देती हैं जिस पर कैप्टन गौतम गुस्सा होकर चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं कि इज्जत से बात करो. वहीं अर्चना कहती हैं कि मुझसे पंगा मत लो. इधर सौंदर्या कहती हैं कि अर्चना के रहते हुए मैं किचन में काम नहीं कर सकती हूं. इसी बीच गौतम और गौरी के बीच भी बहस हो जाती है. वहीं प्रियंका आकर कहती हैं कि गैस खाली है तो खाना क्यों नहीं बन रहा है.इसके बाद अर्चना चाय लेकर पूरे गार्डन में गौतम और दूसरे कंटेस्टेंट को चिढ़ाती हुई घूमती हैं जिससे शालीन, सौंदर्या और सुम्बुल काफी नाराज भी हो जाते हैं.
आटे को लेकर हुई बहस
रात को बिग बॉस के घर में आटे को लेकर झगड़ा शुरू हो जाता है. प्रियंका कम आटा देने पर सौंदर्या से सवाल पूछती हैं. इसी दौरान गौतम आकर कहते हैं कि गौरी की वजह से आटा कम दिया गया है और ज्यादा आटा निमरित के पास पहुंच गया है. इसके बाद निमरित एक्स्ट्रा आटा प्रियंका को दे देती हैं. वहीं गौरी कहती हैं कि मुझे टारगेट किया जा रहा है र गौरी रोने भी लगती हैं. जिसके बाद शिव और एमसी स्टैन उसे समझाते हैं. इस तरह बिग बॉस के घर का नौंवां दिन भी बीत जाता है.
अब बिग बॉस के घर में लव एंगल भी शुरू होता नजर आ रहा है. आने वाले एपिसोड में शालीन और टीना के बीच प्यार की खिचड़ी पकती नजर आएगी वहीं गौतम इन दोनों की टांग खींचते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें
'पसूरी' गाने पर Sona Mohapatra की यूजर्स ने की नेहा कक्कड़ से तुलना, अब सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
‘दिखावे की इस दुनिया में दबी रह जाती हैं हकीकतें’ Javed Akhtar पर भड़के Dharmendra, क्या है वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)