Bigg Boss 16 Day 100 Written Updates: सुंबुल, स्टैन, निमृत और श्रीजिता हुए नॉमिनेट, 20 लाख प्राइज मनी मिली वापस, जानिए- 100वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 100 Written Updates: सोमवार का एपिसोड काफी मजेदार रहा. घर में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए तो सभी काफी इमोशनल हो गए. वहीं इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में चार सदस्य नॉमिनेट हुए.
![Bigg Boss 16 Day 100 Written Updates: सुंबुल, स्टैन, निमृत और श्रीजिता हुए नॉमिनेट, 20 लाख प्राइज मनी मिली वापस, जानिए- 100वें दिन का अपडेट Bigg Boss 16 Day 100 Written Updates 9 January Sumbul MC Stan Nimrit and Sreejita nominated for 20 lakh prize money Bigg Boss 16 Day 100 Written Updates: सुंबुल, स्टैन, निमृत और श्रीजिता हुए नॉमिनेट, 20 लाख प्राइज मनी मिली वापस, जानिए- 100वें दिन का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/b7e1fb168db71384738341f42cb8a3ee1673288198550209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Day 100 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 में हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. सोमवार के एपिसोड में घर में कंटेस्टेंट्स के घरवालों की एंट्री हुई जिसके बाद सभी काफी खुश नजर आए. वहीं घर में इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी कुछ अलग हुई जिसके चलते घरवालों को खोया हुआ प्राइज मनी भी मिल गया. चलिए जानते हैं 100वें दिन के एपिसोड में और क्या-क्या हुआ?
घर में आएंगें वीवीआईपी लोग
बिग बॉस के घर में 100वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. बिग बॉस सभी को लिविंग एरिया में बुलाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि इस शो का 15वां हफ्ता हो गया है. बिग बॉस कहते हैं कि चलो छुट्टियों का हफ्ता शुरू करते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि इस हफ्ते घर मे कुछ वीवीआईपी लोग आएंगें. बिग बॉस कहते हैं कि गेस्ट आ रहे हैं इसलिए घर में राशन भी भेज दिया गया है. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि मैं समय-समय पर फ्रीज और रिलीज करने का आदेश देता रहूंगा.
फराह खान के आने से घर में आई खुशियां
इसके बाद बिग बॉस फ्रीज बोलते हैं और घर में फराह खान की एंट्री होती है. फराह साजिद गले लगाकर रोने लगती हैं. साजिद भी रोते हैं. फराह साजिद को कहती हैं कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और सभी तुम पर गर्व कर रहे हैं. मैं बर्थडे के दिन तुझसे मिलने आई हूं ये बेस्ट बर्थडे है. इसके बाद फराह शालीन के पास जाती हैं और कहती हैं कि चिकन लाई हूं. इसके बाद फराह शिव से मिलती हैं और कहती हैं कि एक भाई छोड़कर गई थी और तीन भाई लेकर जा रही हूं. फराह सुंबुल से भी मिलती हैं और कहती हैं कि जिसको साजिद बहन मानता है उसे वो ऐसे ही परेशान करता है वो बचपन से ही ऐसा करता है.
View this post on Instagram
फराह ने अर्चना को बोला पटाखा
इसके बाद बिग बॉस साजिद को रिलीज बोल देती हूं. फिर दोनों भाई-बहन एक दूसरे को गले लगाते हैं. फराह अर्चना को पटाखा बोलती हैं और अब्दु को भी कहती हैं कि मैं तुम्हे घर लेकर जा रही हूं.इसके बाद बिग बॉस सभी लोगों को रिलीज बोल देते हैं. फराह टीना को बताती हैं कि तुम्हारी मम्मी स्टार हो गई हैं उन्होंने शालीन की मम्मी से झगड़ा किया है. फराह को देखकर सभी बहुत खुश होते हैं.फराह शालीन को ये भी बोलती हैं कि तुम्हारी वर्ल्ड की सबसे बोरिंग लव स्टोरी चल रही है. वहीं फराह अपने भाई साजिद को ये भी बताती हैं कि ये सभी घरवाले तुम्हे काफी रिस्पेक्ट करते हैं. फराह कहती है कि साजिद जब खुद के लिए कहता है कि नॉमिनेट करें तो हमें टेंशन होता है. हम चाहते हैं कि ये यहां रहे.
शिव की मम्मी की घर में हुई एंट्री
इसके बाद बिग बॉस फिर सभी को फ्रिज कहते हैं और इस बार शिव की मम्मी की एंट्री होती है. शिव की मम्मी भी उन्हें गले लगाती हैं और कहती हैं कि बहुत अच्छा खेल रहे हो. इसके बाद बिग बॉस शिव को रिलीज कर देते हैं. शिव की मम्मी सभी घरवालों से प्यार से मिलती हैं और उनकी काफी तारीफ भी करती हैं और कुछ सलाह भी देती हैं. वहीं अर्चना फराह से भी सॉरी बोलती हैं कि मैं साजिद सर से लड़ी. इस पर फराह कहती हैं कि अगर लड़ाई नहीं करोगे तो हम देखेंगे क्या और वे अर्चना को गले लगा लेती हैं.
View this post on Instagram
प्रियंका के छोटे भाई की घर में हुई एंट्री
बिग बॉस फिर सभी घरवालों को फ्रीज बोलते हैं और इस बार घर में प्रियंका के भाई की एंट्री होती है. इसके बाद बिग बॉस प्रियंका को रिलीज बोल देते हैं प्रियंका अपने भाई को सभी से मिलवाती हैं. प्रियंका के भाई उन्हें बताते हैं कि वो काफी अच्छा खेल रही हैं. वहीं प्रियंका अपने भाई को कहती हैं कि निमृत मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि घर में साजिद, प्रियंका और शिव के घरवाले आए हैं तो इन तीनों की छुट्टी है और टास्क में इनके घरवाले पार्टिसिपेट करेंगे. इसके बाद सभी घरवाले एक साथ फराह खान के घर से आये खाने का लुत्फ उठाते हैं.
नॉमिनेशन टास्क में गेस्ट लेंगे हिस्सा
इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू करते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि प्रियंका, साजिद और शिव इस प्रक्रिया में छुट्टी पर रहेंगे और इन तीनों के घरवाले नॉमिनेशन टास्क में हिस्सा लेंगे. इसके बाद बिग बॉस तीन डिविजन में घरवालों को बाटंते हैं. इनमें हाईपर एक्टिव कंटेस्टेंट में अर्चना, शिव, साजिद और प्रियंका होते हैं. वहीं एक्टिव सदस्यों में टीना, शालीन, सुंबुल और सौंदर्या होते हैं जबकि लॉस्ट कैटेगिरी में निमृत, सुंबुल, श्रीजिता और एमसी स्टैन हैं.
.@TheFarahKhan ne kiya ‘Lost’ category ke contestants ko nominate. Do you agree with her opinions? 😬#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Hn5fo1vA6v
— ColorsTV (@ColorsTV) January 9, 2023
निमृत, सुंबुल, श्रीजिता और एमसी स्टैन हुए नॉमिनेट
इसके बाद फराह खान नॉमिनेशन के लिए कन्फेशन रूम में जाती हैं. बिग बॉस कहते हैं कि नॉमिनेशन के साथ कैटेगिरी वाइज प्राइज मनी भी वापस आ जाएगा. इसके बाद फराह 20 लाख प्राइज मनी के लिए लॉस्ट कैटेगिरी को नॉमिनेट करती हैं. वहीं इसके बाद अर्चना, शालीन लॉस्ट कैटेगिरी को नॉमिनेट करती हैं जबकि व की मम्मी एक्टिव कैटेगिरी को नॉमिनेट करती हैं. वहीं सौंदर्या, टीना भी लॉस्ट कैटेगिरी को नॉमिनेट करती हैं. जबकि सुंबुल, निमृत और श्रीजिता एक्टिव कैटेगिरी को नॉमिनेट करती हैं. वहीं प्रियंका के भाई लॉस्ट कैटेगिरी को नॉमिनेट करते हैं. वहीं अब्दु हाईपर एक्टिव और स्टैन एक्टिव कैटेगिरी को नॉमिनेट करते हैं. इसी के साथ इस हफ्ते लॉस्ट कैटेगिरी के केंटेस्टेंट यानी निमृत, सुंबुल, श्रीजिता और एमसी स्टैन इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं.
Iss hafte @TouqeerSumbul, #NimritKaurAhluwalia, #McStan aur #SreejitaDe huye nominated. Kinhe karoge aap save? ☠️✅#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/ITDWBWMQAz
— ColorsTV (@ColorsTV) January 9, 2023
बिग बॉस के घर में कल का दिन भी काफी इंटरेस्टिंग रहेगा. घर में कल निमृत के पापा एमसी स्टैन की मम्मी और अर्चना के भाई की एंट्री होगी. जहां घर में फिर से इमोशंस देखने को मिलेंगे तो वहीं मस्ती भी जमकर होगी.
ये भी पढ़ें:-Anupamaa Spoilers: अनुपमा में जल्द होने वाली है नए विलेन की एंट्री, वनराज की जिंदगी में आएगा भूचाल, पढ़ें अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)