Bigg Boss 16 Day 101 Written Updates: बिग बॉस के घर में ये हफ्ता फैमिली वीक के नाम है. सोमवार के एपिसोड में साजिद की बहन फराह खान, शिव की मम्मी और प्रियंका के भाई की एंट्री होती है. वहीं मंगलवार के एपिसोड में भी कई घरवालों के परिवारवाले आते हैं और घर में एक बार फिर इमोशनल माहौल देखने को मिलता है. चलिए जानते हैं 101वें दिन और क्या-क्या होता है.
साजिद खान ने लिया फराह खान का इंटरव्यू
फराह खान के बर्थडे पर साजिद खान होस्ट एंड दोस्त बनकर उनका इंटरव्यू लेते हैं और ऐसे सवाल पूछते हैं कि घरवाले हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं. इसके बाद घर में फराह खान का बर्थडे सेलिब्रेट होता है और फराह खान केक कट करती हैं और फिर बिग बॉस सभी घरवालों को फ्रीज कर देते हैं. फराह खान सभी घरवालों से विदा लेकर घर से बाहर चली जाती हैं. स्टैन और साजिद सुबुंल के अब्बा को लेकर कॉमेडी करते है कि अगर वे घर में आ गए तो शालीन के साथ क्या होगा.
शालीन ने कहा मेरी कुंडली में है सलमान दोष
इसके बाद बिग बॉस के घर में 101वे दिन की शुरुआत एंथम से होती है. इसके बाद कॉफी को लेकर घर में बहस हो जाती है. टीना प्रियंका को बताती हैं कि सौंदर्या मुद्दा बना रही हैं कि कॉफी अब 12 में बंटेगी. वहीं प्रियंका कहती है कि अब से विगन भी 12 में बंटेगा. इसके बाद प्रियंका और सौंदर्या के बीच बहस हो जाती है. शालीन और शिव की मम्मी बैठकर बात कर रहे होते हैं तो शालीन बड़बोलेपन में बोल जाते है कि मैं घर जाकर कुंडली दिखाऊंगा मेरी कुंडली में सलमान दोष है. इसके बाद शिव भी आ जाते हैं और कहते है कि ये ऐसा बोलता है इसलिए फंसता है. फिर शालीन अपनी गलती महससू करते हैं और कहते हैं कि नहीं-नहीं सलमान सर समझाते हैं.वहीं शिव की मम्मी उन्हें समझाती हैं कि शालीन का दिल मत दुखाओ और एक बार उसे कैप्टन बना दो सब मिलकर.
अपनी अम्मी से मिलकर स्टैन की आंखें हुई नम
इसके बाद बिग बॉस फिर घरवालों को फ्रीज कर देते हैं और इसी के साथ शिव की मम्मी आशा और प्रियंका के भाई घर से विदा लेकर बाहर आ जाते हैं. इसके बाद बिग बॉस के घर में एमसी स्टैन की मम्मी वहिदा आती हैं और वे एमसी स्टैन को गले लगाकर खूब रोती हैं. स्टैन की मम्मी उन्हें बताती हैं कि बाहर उन्हें उनके फैंस बहुत प्यार कर रहे हैं. वे उन्हें समझाती है कि बस एक महीना ही बचा है और ये भी निकल जाएगा. इसके बाद अर्चना और शालीन स्टैन की मम्मी को सॉरी भी बोलते हैं.
अर्चना के भाई गुलशन को देख घरवाले हुए हंस-हंसकर लोट-पोट
इसके बाद फिर बिग बॉस सभी घरवालों को फ्रीज कर देते हैं और घर में अर्चना के भाई गुलशन की एंट्री होती है. अर्चना अपनी मम्मी के ना आने पर अपने भाई से लड़ने लगती हैं तो बिग बॉस वार्न करते हैं कि अगर अर्चना फ्रीज नहीं होंगी तो राशन चला जाएगा. इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि बिग बॉस अर्चना को फ्रीज ही रखो उसकी कमी पूरा करने के लिए उसका भाई आ गया. इसके बाद बिग बॉस अर्चना को रिलीज करते हैं और वे अपने भाई से लड़ने लगती हैं कि तू आना चाह रहा था इसलिए तूने मम्मी को नहीं आने दिया. अर्चना चिल्लाते हुए अपने भाई के पीछे पड़ जाती हैं कि तू कसम खा तूने टांग अड़ाई है और तूने मम्मी को नहीं आने दिया. भाई-बहन को लड़ता देख घरवाले खूब मजे लेते हैं.
निमृत के पापा की हुई घर में एंट्री
इसके बाद घर में निमृत के पापा गुरदीप की एंट्री होती है. निमृत सभी से अपने पापा को मिलवाती हैं. सभी घरवाले निमृत के पापा से मस्ती करते हैं. वहीं निमृत के पापा उन्हें समझाते हैं कि बिग बॉस ने आपको लॉस्ट कैटेगिरी में इसलिए डाला है क्योंकि वे आपको वेकअप कॉल दे रहे हैं.
घर में कैप्टेंसी के लिए हुआ टास्क
इसके बाद बिग बॉस सभी को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और कैप्टेंसी टास्क की अनाउंसमेंट भी करते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि गार्डन को फार्म हाउस में तब्दील कर दिया गया है और आठ सेफ दावेदार चिकन होंगे और जिन कंटेस्टेंट के घरवाले आए हैं वे छुट्टी पर रहेंगे और उनके घरवाले टास्क में हिस्सा लेंगे. टास्क में चार राउंड होंगे. एमसी स्टैन, निमृत, संचालक होंगें.पहले राउंड में सभी चिकन बनते हैं और चिकन बटोरना शुरू करते हैं. लेकिन शिव विजेता बनते हैं. इसके बाद शिव टीना और सौंदर्या को दावेदारी की रेस से बाहर करते हैं. इसके बाद बिग बॉस टीना और सौंदर्या को अगले तीन राउंड के लिए संचालक बना देते हैं. इसी के साथ बिग बॉस के 101वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है.
कल घर में टीना और शालीन की मम्मी एंट्री करेंगी और माहौल थोड़ा गर्मा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं!