Bigg Boss 16 Day 107 Written Updates: टिकट टू फिनाले वीक की हुई शुरुआत, चार सदस्य हुए नॉमिनेट, जानिए-107वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 107 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 में टिकट टू फिनाले वीक की शुरुआत हो गई है. वहीं इस बार नॉमिनेशन टास्क में चार सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
Bigg Boss 16 Day 107 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 अब फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. इसी के साथ घर में नये-नये ट्विस्ट भी देखने को मिल रहे हैं. बिग बॉस ने शो के क्लाइमेक्स की तैयारी भी जबरदस्त की है और कैप्टेंसी टास्क के साथ टिकट टू फिनाले वीक का आगाज भी कर दिया है. चलिए जानते हैं 107वें दिन और क्या-क्या होता है.
बिग बॉस ने गेम में किया बड़ा ट्विस्ट
बिग बॉस के घर का 107वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. बिग बॉस कहते हैं कि जो चले गए वो चले गए अब इस घर में जो बचे हैं डिजर्विंग टॉप 9. बिग बॉस कहते हैं कि आपकी कहानी की शुरुआत और मिडिल तो ऑडियंस ने खूब इंजॉय किया अब क्लाइमेक्स की बारी है. बिग बॉस कहते हैं कि मैं इस खेल को और एक बड़ा मोड़ दे रहा हूं और बिग बॉस सभी को लिविंग एरिया में बुलाते हैं.
घर में टिकट टू फिनाले वीक हुआ शुरू
बिग बॉस कहते हैं कि हमने खेल की शुरुआत कैप्टेंसी से की थी और क्लाइमेक्स की शुरुआत भी कैप्टेंसी से करते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि इस बार कैप्टेंसी से टिकट टू फिनाले वीक अटैच है. जो भी कैप्टन होगा उसकी फाइनल में जगह पक्की होगी. लेकिन इसके लिए उसे ये सुनिश्चित करते रहना होगा कि उसकी कैप्टेंसी बनी रहे. बिग बॉस कहते हैं कि निमृत को घर की शुरुआत में कैप्टन बनाया था और क्लाइमेक्स में भी निमृत को ही कैप्टन बना रहा हूं. बिग बॉस कहते हैं कि फिलहाल निमृत के नाम टिकट टू फिनाले होगा और निमृत से बाकी कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी छिननी होगी. इसके बाद बिग बॉस निमृत को कहते हैं कि रूल बुक उठाए और एक बार फिर घरवालों को नियम बता दें.
What are your thoughts on #NimritKaurAhluwalia being the new captain? 🤔#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/s2xDYAvuox
— ColorsTV (@ColorsTV) January 16, 2023
टीना-शालीन और प्रियंका ने बनाई स्ट्रेटजी
इसके बाद टीना और प्रियंका बात करते हैं कि अब टिकट टू फिनाले के लिए नियमों का उल्लंघन तो करना होगा. उसे ये हार्ड वर्क की वजह से तो नहीं मिला है. वहीं शालीन कहते हैं कि अर्चना को भडकाते है कि वो अपना दूसरा रूप दिखाए. वहीं टीना कहती हैं कि टास्क करने हैं लेकिन घर की ड्यूटी नहीं करनी है. ये सुनकर शालीन कहते हैं कि अर्चना को लाइसेंस है उसे कहते हैं कि वो अपना रूप फिर से दिखाए.
घर में हुआ नॉमिनेशन के लिए टास्क
इसके बाद बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क कराते हैं. सुंबुल टीना और शालीन को नॉमिनेशन के दलदल में धक्का दे देती हैं.वहीं सौंदर्या भी टीना और शालीन को नॉमिनेट करती हैं. निमृत भी टीना और शालीन को नॉमिनेट करती हैं. प्रियंका सौंदर्या और सुंबुल को नॉमिनेशन के दलदल में धकेल देती हैं. टीना सौंदर्या को और सुंबुल को नॉमिनेट करती हैं. वहीं स्टैन सौंदर्या और अर्चना को नॉमिनेट करते हैं. अर्चना शिव और एमसी स्टैन को नॉमिनटे करती हैं. शिव अर्चना और सौंदर्या को नॉमिनेट करते हैं. वहीं शालीन सौंदर्या और सुंबुल को नॉमिनेट करते हैं. इसी के साथ नॉमिनेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाती है और घर से बेघर होने के लिए टीना, सौंदर्या, शालीन और सुंबुल नॉमिनेट हो जाते है.
Nominated sadasya ko face karna hoga daldal mein baithe crocodile ko. 🐊
— ColorsTV (@ColorsTV) January 16, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/T2VkiIKDNa
प्रियंका और सौंदर्या के बीच हुई बहस
नॉमिनेशन के बाद प्रियंका और सौंदर्या के बीच बहस हो जाती है. प्रियंका सौंदर्या पर आरोप लगाती हैं कि मेरे नक्शेकदम पर ही चल रही हो तुम तो. वहीं सौंदर्या कहती हं कि तुम तो अंकित की शेडो बन गई थी. ये सुनकर प्रियंका कहती है मैं बहुत खुश हूं जो मैं हूं. इस पर सौंदर्या कहती हं कि इतनी निगेटिविटी मत फैलाओ प्रियंका. वहीं अर्चना शिव से बहस करती है कि मैं अब काम नहीं करूंगी. अर्चना कहती हैं कि जितना तुम्हारी मंडली ने काम नहीं किया उससे ज्यादा अकेले मैंने किया है. इस पर निमृत कहती हैं कि तू ऐसे स्टेटमेंट क्यों बोलती हैं जो तुझ पर ही भारी पड़ेंगे.
निमृत ने सौंदर्या को कहा शालीन से बच कर रहे
निमृत शालीन से पूछती हैं कि अगर आपको टीना से इतनी प्रॉब्लम है तो आपने उसे नॉमिनेट क्यों नहीं किया. सौंदर्या भी यही सवाल पूछती है लेकिन शालीन को आंसर देते हैं उससे वे सेटिसफाई नहीं होती हैं. शालीन फिर उठ कर चले जाते हैं. इसके बाद निमृत सौंदर्या को समझाती हैं कि शालीन से बचकर रहना. निमृत सौंदर्या से कहती हैं कि शालीन मुंह से बाते निकलवाता है फिर तुम्हारे खिलाफ भी यूज करता है. इसी के साथ बिग बॉस के घर का 107वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है.
#NimritKaurAhluwalia kar rahi hai @soundarya_20 ko chaukanna. Will she be successful? 👀#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Ah02utgZAc
— ColorsTV (@ColorsTV) January 16, 2023
ये भी पढ़ें:-Khesari Lal Yadav Net Worth: बॉलीवुड एक्टर्स से कम नहीं है खेसारी लाल यादव की संपत्ति, नेट वर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप!