Bigg Boss 16 Day 110 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ चला है. फिलहाल घर में टिकट टू फिनाले वीक चल रहा है. इसमें निमृत की कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले को चैलेंज देने के लिए शिव से मुकाबला होता है. इस दौरान सौंदर्या और शिव में काफी बहस हो जाती है. बाद में निमृत और शिव में भी थोड़ा मनमुटाव नजर आता है. चलिए जानते हैं 110वें दिन और क्या-क्या होता है


शिव टिकट टू फिनाले से चूके
 19 जनवरी के एपिसोड की शुरुआत 109वें दिन से होती है और घर में टिकट टू फिनाले चैलेंज शुरू होता है. जिसमें शिव और निमृत के बीच मुकाबला होता है. घर में दो कटआउट लगाए गए हैं. जो सदस्य सबसे पहले गोली पकड़ेगा वे निमृत या शिव के कटआउट को गोली से छलनी कर देगा. निमृत और शिव कार्य का संचालन करते हैं. जिसके भी कटआउट में तीन गोली लगेगी वो हार जाएगा. सबसे पहले टीना गोली पकडती हैं और वे निमृत के कटआउट में गोली लगाती हैं. वहीं सेकेंड राउंड में सौंदर्या गोली पकड़ती हैं और शिव के कटआउट को गोली से छलनी करती हैं. इस बार शालीन गोली पकड़ते हैं और वे शिव के कटआउट में गोली लगाते हैं. आखिरी राउंड में भी सौंदर्या गोली पकड़ती हैं और वे शिव के कटआउट को छलनी करती हैं. इसी के साथ शिव टिकट टू फिनाले राउंड से चूक जाते हैं और निमृत के पास अभी भी कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले रहता है.



शिव और सौंदर्या के बीच हुई बहस
इस दौरान शिव और सौंदर्या के बीच काफी झगड़ा हो जाता है. शिव गौतम का नाम लेते हैं और सौंदर्या को भी फेक कहते हैं. इसके बाद सौंदर्या कहती हैं कि शिव उनके कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर रहा है. इस दौरान टीना और प्रियंका भी बोलना शुरू कर देती हैं. इसके बाद सौंदर्या कहती है कि वो मेरा पर्सनल मैटर है इसमें तुम क्यों बोल रहे हो. सौंदर्या कहती है कि श्रीजिता ने मुझे गौतम विग के बारे में बताया था इसलिए अब चीजें बदल गई हैं.  सौंदर्या कहती है कि जब गौतम गया था उससे चार दिन पहले ही हमारे डिफरेंसेस हो गए थे. लेकिन शिव इसके बाद भी सौंदर्या पर सवाल खड़े करते रहते हैं. बाद में शालीन के सामने रोते हुए सौंदर्या कहती हैं कि शिव मेरा कैरेक्टर अससिनेशन कर रहा है.


अर्चना ने निमृत को शिव के खिलाफ भड़काया
अर्चना निमृत से कहती हैं कि गौतम का नाम क्यों लिया जा रहा है. अर्चना कहती हैं मेरा भाई आकर बोला और लोग भी आकर बोल रहे हैं वो बाहर देखकर आए थे. इसके बाद अर्चना निमृत को कहती हैं कि तुम शिव को समझा सकती हो कि पर्सनल लाइफ पर मत जाओ. अर्चना कहती है कि वो गड़े मुर्दे क्यों उखाड़ रहा है. अर्चना निमृत को भड़काती हैं कि आज टीना ने उसका साथ दे दिया तो वो बदल गया. अर्चना निमृत से कहती हीं कि आंख खोलों. दिमाग से चलो.


सौंदर्या ने निमृत को कहा शिव की दोस्ती बदल गई है
सौंदर्या निमृत को कहती है कि शिव आपके जीतने से खुश नहीं है. सौंदर्या कहती है कि मैं आपको शिव के खिलाफ नहीं भडका रही हूं लेकिन आपकी दोस्ती उससे ज्यादा है. सौंदर्या कहती है कि आज शिव ने प्रियंका और स्टैन का नाम लिया.वहीं शालीन भी निमृत को कहते हैं कि शिव की दोस्ती बदल गई है.


शालीन ने कहा प्रियंका को भ्रम हो गया है कि वो विनर है
शालीन अर्चना को कहते हैं कि प्रियंका को ओवरकॉन्फिडेंस हो गया है कि वो जीत रही है. वहीं अर्चना कहती हैं कि वो कलर्स का चेहरा है इसलिए ये भ्रम हो गया है. शालीन कहते हैं कि प्रियंका तो ऐसे जी रही है कि वो सौ प्रतिशत जीत ही रही है. शालीन कहते हैं कि उसका कोई प्वाइंट ऑफ व्यू नहीं है. वहीं अर्चना कहती हैं कि अब टीना के साथ चल रही है जब टीना चली जाएगी तो क्या करेगी.


सुंबुल और निमृत ने टीना और प्रियंका की बुराई की
इसके बाद 110 वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. वहीं सुंबुल और निमृत बात करते हं कि टीना और प्रियंका जैसी एरोगेंट लड़की हमने नहीं देखी है. निमृत कहती है कि दोनों पीएचडी करके आई हैं बिग बॉस में. इसके बाद प्रियंका और टीना निमृत को लेकर बात करती हैं कि उसे सब प्लैटर में मिल रहा है. वहीं प्रियंका कहती हैं कि उसने किया ही क्या है ग्रुप के साथ खेलती आई है.


टीना ने शालीन के गेम का भंडाफोड किया
प्रियंका के साथ बातचीत में टीना  शालिन के गेम प्लान का पर्दाफाश कर दते हीं. वे कहती हैं कि शालीन ने शो से पहले उनके साथ ही  कुछ और घरवालों से कॉन्टेक्ट किया था. उसने पूरा गेम प्लान किया ताकि वे एक साथ गेम खेल सकें और नॉमिनेशन से बचे रहें. इसी के साथ बिग बॉस का 110वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल शालीन कन्फेकशन रूम में कहते नजर आएंगे कि मुझसे बात करने वाला कोई नहीं है ये घर मुझे काट रहा है. 


ये भी पढ़ें:-राखी सावंत के सपोर्ट में आये भाई राकेश...बहन को बताया समाज सेवक, शर्लिन चोपड़ा को लगाई फटकार