Bigg Boss 16 Day 114 Written Updates: घर में अकेले पड़े शालीन भनोट, अर्चना ने बोली टूटी-फूटी इंग्लिश, जानें-114वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 114 Written Updates: बिग बॉस 16 अब फिनाले के करीब आ रहा है और घरवालों के लिए हर दिन भारी पड़ रहा है क्योंकि अब घर में बात करने के लिए बेहद कम लोग बचे हैं. शालीन भी अकेले पड़ गए हैं.
![Bigg Boss 16 Day 114 Written Updates: घर में अकेले पड़े शालीन भनोट, अर्चना ने बोली टूटी-फूटी इंग्लिश, जानें-114वें दिन का अपडेट Bigg Boss 16 Day 114 Written Updates Tina Dutta and Priyanka enjoyed on Archana Gautam English Bigg Boss 16 Day 114 Written Updates: घर में अकेले पड़े शालीन भनोट, अर्चना ने बोली टूटी-फूटी इंग्लिश, जानें-114वें दिन का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/446bd30a9bd2a955237b35d69d15cca81674497979862209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Day 114 Written Updates: बिग बॉस के 23 जनवरी के एपिसोड की शुरुआत 113वें दिन से होती है. घरवाले सबसे पहले बिग बॉस एंथम गाते हैं. बाद में अर्चना टीना और प्रियंका से दूध का पैकेट मांगते हुए कहती हैं कि तुम्हारे दूध के पैकेट एक्सपायर हो गए हैं. हालांकि टीना अर्चना को दूध लेने की मंजूरी दे देती हैं. इसके बाद किचन में आकर अर्चना कैमरे से बात करते हुए कहती हैं कि बिग बॉस यहां इनका दूध चाहे पनीर बन जाए लेकिन ये किसी को नहीं देंगे. इसके बाद अर्चना किचन में चिल्लाते हुए भागकर आती हैं और कहती है कि वहां काली कलूटी छिपकली है वहां. इस पर सभी घरवाले दौड़ कर आते हैं. अर्चना कहती हैं कि मैं गिरगिट और छिपकली से बहुत डरती हूं और सांप ला दो लेकिन मैं उससे नहीं डरूंगी.
शालीन घर में पड़े अकेले
शालीन अकेले बैठे होते हैं और सुंबुल निमृत से कहती हैं कि शालीन के पास कोई नहीं है बात करने को इस पर निमृत कहती हैं कि उसकी हरकतें ही ऐसी हो गई हैं. इसके बाद शालीन निमृत से पूछते हैं कि आप चीजों से कैसे बाहर निकलती हैं इस पर निमृत कहती हैं कि प्रेयर से. वहीं शालीन कहते हैं मैं सो भी नहीं पा रहा हूं और आंखे बंद करता हूं तो मुझे सिर्फ थॉट्स आ रहे हैं. वहीं निमृत शालीन को समझाती हैं कि थॉट्स जो भी आए ये सोचो हैप्पी थॉट्स आएं.
अर्चना ने बोली टूटी-फूटी इंग्लिश
अर्चना टीना और प्रियंका के साथ मस्ती कर रही होती हैं और कहती हैं कि मैं चाहती हूं एक बार बिग बॉस मुझे बोले कि अर्चना हिंदी में बात करो. इस पर टीना और प्रियंका कहती हैं कि चलो इंग्लिश में ही बात करो. इस पर अर्चना अपने अंदाज में इंग्लिश में बात करती हैं और प्रियंका और टीना उनकी टूटी-फूटी इंग्लिश सुनकर जमकर हंसते हैं. अर्चना शालीन और स्टैन से भी मस्ती करती हैं और खूब हंसती हैं. इसके बाद शालीन इस बारे में निमृत से शिकायत करती हैं. वहीं अर्चना शिव को भी इंग्लिश में छेड़ती हैं. इस दौरान शिव भी अर्चना की इंग्लिश का मजाक उड़ाते हैं और उन्हें छिपकली कहते हैं. वहीं प्रियंका शिव से कहती हैं कि अर्चना मस्ती कर रही है. इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि शिव हमेशा अजीब रिएक्ट करता है.
View this post on Instagram
अर्चना ने शालीन को मंडली में घुसने का मारा ताना
इसके बाद अर्चना शालीन से पूछती हैं कि मैं शिव से बात कर रही थी तो तुम बीच में क्यों आ रहे थे. इस पर शालीन कहते हैं कि मुझे बुरा लगा तो मैं आया. वहीं अर्चना शालीन से कहती हैं कि कोई तुमसे बात नहीं कर रहा था तो क्या मंडली में आना है. इसके बाद शालीन कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है. बाद में प्रियंका और टीना से भी शालीन की इसी बात पर बहस हो जाती है और वे शिव और स्टैन के सामने रोते हुए रिक्वेस्ट भी करते है कि उन्हें ही इस बार नॉमिनेट करें.
निमृत के सामने रोए शालीन
बाद में शालीन अकेले बैठकर खुद से बातें कर रहे होते है कि ये प्रियंका और टीना कितनी खराब लड़की हैं. वहीं निमृत उनके पास आती हैं और कहती हैं कि टीना को समझाया है. वहीं निमृत कहती है कि जो भी आपको बुरा लग रहा है उसे एक्सप्रेस करो. वहीं शालीन कहते हैं कि मैं जो भी करूंगा वो मुझ पर ही बैकफायर करेगा. वहीं शालीन कहते है कि मैं दो हफ्ते से कोशिश कर रहा हूं लेकिन वो समझ नहीं रही है. शालीन निमृत को कहते हैं कि मैं कितना सुनता रहूं मैं लड़कियों की डिसरिस्पेक्ट नहीं कर रहा हूं. शालीन रोते हुए कहते है कि मैं कसम खा रहा हूं मैं उन्हें इग्नोर कर रहा हूं. इसके बाद शालीन कहते है कि वो क्या झूठी चीजें बोल रही है कि मैं उससे क्या मांग रहा हूं. वो कहते हैं कि मैंने उसे फेक नहीं बोला है वो सलमान खान सर ने उसे बोला है.
.@BhanotShalin kar rahe hai #NimritKaurAhluwalia se apni pareshaani ka izhaar. Will she find a solution for him? 😬#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/bOLVS4b8kd
— ColorsTV (@ColorsTV) January 23, 2023
अर्चना और प्रियंका को नॉमिनेशन पर चर्चा करना पड़ा भारी
अर्चना प्रिंयका और टीना से नॉमिनेशन को लेकर बात करती हैं. प्रियंका कहती हैं कि सबसे ज्यादा सुंबुल नॉमिनेट हुई हैं. वहीं अर्चना कहती हैं कि टीना और शालीन भी बहुत नॉमिनेट हुए हैं लेकिम किस्मत ही है कि ये बच गए हैं. बाद में बिग बॉस की आवाज आती है कि नॉमिनेशन का डिस्कशन दबी जुबान में और कोड में बात करने की क्या जरूरत है. बाद में बिग बॉस कहते हैं कि अर्चना और प्रियंका ध्यान रखें इस घर में नॉमिनेशन पर चर्चा करना वर्जित है.
टीना को हुई मेडिकल इमरजेंसी
टीना प्रियंका को कहती हैं कि मुझे जाना पड़ सकता है कभी भी. प्रियंका कहती हैं कि ऐसा क्या हो गया. इस पर टीना कहती हैं कि मेडिकल इमरजेंसी. टीना प्रियंका को कहती है कि मेरा दांत टूट गया है और मुझे अब जाना ही पड़ेगा. टीना कहती हैं कि ये मेरा डॉक्टर ही फिक्स कर रहता है और प्रियंका भी उनके दांत को देखती हैं और शॉक्ड हो जाती हैं. टीना कहती हैं कि मैं नहीं चाहती किसी को पता चले कि मैं जा रही हूं वहीं टीना कहती हैं कि मैं तुम से छिपा कर नहीं जा सकती थी. इसके बाद प्रियंका बिग बॉस से रिक्वेस्ट करती हैं कि टीना को बुला लें. इसके बाद बिग बॉस टीना को बाथरुम एरिया में बुलाते हैं. हालांकि बाद में टीना चेकअप के बाद वापस आ जाती हैं. इसी के साथ बिग बॉस का 114वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल घरवाले एक दूरे को नॉमिनेट करेंगे.
ये भी पढ़ें:-Athiya Shetty से पहले! बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी क्रिकेटर्स को दे चुकी हैं अपना दिल, देखें पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)