Bigg Boss 16 Day 115 Written Updates: 23 जनवरी के एपिसोड की शुरुआत 114वें दिन से होती है. बिग बॉस कहते हैं कि जब से शो रिसैट किया है तब से कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले निमृत के पास ही है. बिग बॉस कहते हैं कि अब कैप्टन निमृत की परीक्षा होगी और उनके रिपोर्ट कार्ड पर फैसला घरवाले लेंगे. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि रिपोर्ट कार्ड पर 30 रिंग्स लगे हैं और घरवालों को निमृत की कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले छिनने के लिए कारण बताते हुए रिंग्स निकालने होंगे अगर 20 से ज्यादा रिंग्स रहते हैं तो निमृत के पास कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले भी रहेगा लेकिन अगर इससे कम रिंग्स रहते हैं तो उनसे ये दोनों छिन जाएंगे.


बिग बॉस ने निमृत के रिपोर्ट कार्ड से निकाला रिंग
इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि बार-बार इंग्लिश में बात करने पर मैं निमृत के रिपोर्ट कार्ड से एक रिंग निकाल रहा हूं. इसके बाद टीना कहती हैं कि कूकड़ू कू बजा है और ये नियम का उल्लंघन है. वहीं टीना के कारण पर शिव और प्रियंका के बीच बहस हो जाती है. इसके बाद प्रियंका रिपोर्ट कार्ड से रिंग्स निकाल देती हैं. निमृत इस पर ऑब्जेक्शन उठाती हैं और कहती हैं कि बाकी सबकी सहमती लो. प्रियंका कहती हैं बिग बॉस का आखिरी पड़ाव है और टिकट टू फिनाले इतना आसान किसी के लिए नहीं है आप दोस्ती निभाते रहिए. वहीं अर्चना कारण बताती हैं कि कल बाथरूम साफ नहीं हुआ है और वे रिंग निकाल देती है.


 






शिव और प्रियंका के बीच हुई बहस
बाद में शिव और प्रियंका के बीच बहस हो जाती है. प्रियंका शिव को कहती हैं कि आपने धमकी दी है. वहीं निमृत की भी प्रियंका से बहस हो जाती है. दोनों एक दूसरे पर अकेले ना खेलने पर कमेंट मारती हैं. शिव और प्रियंका के बीच एक बार फिर काफी बहस होती है और प्रियंका शिव पर आरोप लगाती हैं कि इसने लड़कियो के बारे में काफी कुछ बोला है. शिव प्रियंका को कहते हैं कि तुम दोस्ती का मतलब नहीं समझती हो. वहीं प्रियंका कहती हैं कि बौखलाओ मत शिव कहते हैं कि बौखला तुम रही हो. इस दौरान स्टैन भी लड़ाई में कूद जाते हैं और कहते हैं कि पर्सनल जाओगी तो मैं भी बोलूंगा. इसके बाद स्टैन प्रियंका को झगड़ालू औरत कहते हैं.






निमृत की कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले बरकरार
वहीं प्रियंका की शालीन से भी बहस हो जाती है. प्रियंका शालीन को कहती हैं कि तुमने ही बताया था कि शिव और स्टैन ने लड़कियों के बारे में बहुत गंदा बोला था. इसके बाद शालीन कहते हैं शिव और स्टैन ने कुछ नहीं बोला था. शिव प्रियंका को कहते हैं कि तुम्हारा काला दिल है. अगर तुम रिस्पेक्ट से बात नहीं करोगे ना तो मैं भी लाइन क्रॉस करूंगा. बाद में बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि निमृत की  रिपोर्ट कार्ड से सिर्फ 3 रिंग्स निकले हैं इसलिए निमृत की कैप्टेंसी भी बरकरार रहती है और टिकट टू फिनाले की हकदार भी फिलहाल वही रहती हैं.


अर्चना ने बिग बॉस के साथ किया मस्ती मजाक
बिग बॉस अर्चना और प्रियंका को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि आप बहुत बेरहम है. बिग बॉस कहते हैं कि आपकी सखी घर में है और उसके दांत में दर्द है क्या आप उसे चिकन सूप बनाकर नहीं दे सकते हैं. इसके बाद प्रियंका और अर्चना कहते हैं नहीं हम बना देंगे. इसके बाद बिग बॉस अर्चना के कहने पर चिकन सूप की रेसिपी भी बताते हैं कि इसके लिए पहले मर्गी भी पकड़नी पड़ेगी. अर्चना बिग बॉस के साथ मस्ती करने लगती हैं. इसके बाद अर्चना कंफ्यूज रहती है कि दांत के दर्द का चिकन सूप से क्या मतलब है.


रोटी पर अर्चना की टीना और प्रियंका से हुई बहस
वहीं चार रोटी बनवाने पर टीना और अर्चना के बीच बहस हो जाती है. अर्चना कहती हैं कि तुममे कॉमनसेंस नहीं है कि क्यूं चार रोटी बनवाई. वहीं टीना इस पर भड़क जाती हैं और कहती हैं कि हां नहीं है मुझमें कॉमनसेंस और अर्चना रात में मुझसे लड़ाई मत करो. वहीं अर्चना कहती है कि मैं निमृत को बुलाती हूं. इसके बाद निमृत कहती हैं कि वो कल सुबह ब्रेकफास्ट में इसे खाएंगीं. इसके बाद अर्चना, प्रियंका और टीना के बीच बहस हो जाती है.


अर्चना और प्रियंका में फिर हुआ झगड़ा
बाद में अर्चना और प्रियंका के बीच बहस हो जाती है. अर्चना कहती हैं कि हमें तो दूसरों को खाना खिलाना आता है. वहीं प्रियंका कहती हैं कि दो दिन नहीं हुए बात करते हुए और तूने फिर लड़ाई शुरू कर दी है. इसके बाद अर्चना कहती है कि मुझे मेहमानवाजी आती है. वहीं प्रियंका कहती हैं कि ये परिवार की बातें मत कर


टीना और प्रियंका ने शालीन को लेकर की बात
इसके बाद 115वें दिन टीना प्रियंका से शालीन की बात करती हैं कि मेरी दोस्ती उसके साथ सच्ची थी फिर मेरे ऊपर कैसे आ गया. टीना कहती हैं कि मैं तो कंफ्यूज थी और उसके बाद दो हफ्ते मैंने उसके साथ बात नहीं की तो किसी को ये नहीं दिखा. वहीं प्रियंका कहती हैं कि फिर तो ये भी गलत लगेगा कि वो तो देवदास बना हुआ है और तुम उसका मजाक कर रही हो. वहीं टीना कहती हं कि अगर वो देवदास बना है तो जिससे तुम प्यार करे का दावा करते हो उसी की ही छिछालेदार कर रहे हो. इसके बाद प्रियंका कहती हैं वो तो झूठा ही है.


अर्चना ने टीना को कहा तुम लोग अपनी गलती नहीं मानती
बाद में 115वें दिन घरवाले बिग बॉस एंथम गाते हैं. टीना और अर्चना के बीच भी बहस हो जाती है. टीना अर्चना को बुलाती है लेकिन अर्चना कहती हैं कि मुझे तुम लोगों से बात नहीं करनी है. अर्चना कहती हैं कि तुम किसी को खाना नहीं खिला सकती और अपनी गलती भी नहीं मानती हो. वहीं टीना कहती हैं कि मत आओ चिल्लाओ मत. इसके बाद अर्चना की फिर प्रियंका से बहस हो जाती है. इसी के साथ बिग बॉस का 115वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल घरवाले एक-दूसरे को नॉमिनेट करेंगे. 


ये भी पढ़ें:-सिर्फ RRR नहीं... OTT पर मौजूद हैं रामचरण और जूनियर एनटीआर की कई धांसू फिल्में, ये रही लिस्ट