Bigg Boss 16 Day 117 Written Updates: घरवालों ने की राशन की शॉपिंग, शालीन ने टीना को कहा इरिटेटिंग, जानें-117वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 117 Written Updates: रूम ऑफ 4 के लिए प्रियंका और शिव के बीच काफी बहस होती है.वहीं शालीन टीना को पिंपल की तरह इरिटेटिंग बताते हैं जिसके बाद घर में काफी बवाल हो जाता है.
Bigg Boss 16 Day 117 Written Updates: 26 जनवरी के एपिसोड की शुरुआत 116वें दिन से होती है. बिग बॉस कहते हैं कि इमरजेंसी है आप लोग रूम ऑफ 6 और रूम ऑफ 2 से सामान खाली कर दें और बेडरूम से अपना सामान निकाल लें. इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं. बिग बॉस इस दौरान अर्चना और टीना की खिंचाई भी करते हैं और कहते हैं कि रूम ऑफ 2 और रूम ऑफ 6 को परमानेंट बंद करने का फैसला लिया गया है. और तीन बेडरूम ही खुले रहेंगे और आप लोग खुद डिसाइड कर लें कि कौन कहां रहेगा और किसके साथ रहेगा.
रूम 4 के लिए प्रियंका और शिव में हुआ झगड़ा
बिग बॉस की अनाउंसमेंट के बाद प्रियंका और टीना डिसकस करते है तो बिग बॉस धीमा बोलने पर उन्हें टोकते हैं. इसके बाद प्रियंका और शिव के बीच रूम ऑफ 4 लेने पर काफी बहस हो जाती है. दोनों ही रूम ऑफ 4 में रहने के लिए अड़ जाते हैं और एक दूसरे पर काफी कमेंट भी करते हैं. वहीं बिग बॉस कहते हैं कि खाली पेट कभी लड़ाई पूरी नहीं होती है चलिए पहले राशन का बंटवारा कर लेते हैं.
Room allocation ko lekar gharwaalon ke beech hui tu-tu main-main. Whose side are you on? 🙋🏻♂️🙋🏻#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/UDD8auWdNQ
— ColorsTV (@ColorsTV) January 26, 2023
घर में राशन टास्क हुआ
इसके बाद घर में राशन का टास्क होता है. बिग बॉस घरवालों को राशन शॉपिंग का मौका देते हैं और कहते हैं कि घर में चार बार दुकान खुलेगी और हर बार दो सदस्य 10 आइटम्स उठा सकते हैं. सबसे पहले निमृत और टीना शॉपिंग के लिए जाते हैं. दूसरे राउंड में शालीन और प्रियंका राशन की शॉपिंग के लिए जाते हैं. तीसरे राउंड में शिव और अर्चना शॉपिंग के लिए जाते हैं. इसके बाद एमसी स्टैन और सुंबुल राशन की शॉपिंग करते हैं.
Ration ke task mein Bigg Boss ne laaya ek twist, did you like it? 🤣#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Dd44lQ8bOZ
— ColorsTV (@ColorsTV) January 26, 2023
चिकन के लेकर टीना और शालीन में हुई बहस
बिग बॉस टीना को चिकन का पैकेट देते हैं और टीना शालीन को चिकन लौटाने लगती हैं और कहती हैं कि मैं आपका उधार चुका रही हीं लेकिन शालीन नहीं लेते हैं. इसके बाद प्रियंका शालीन को कहती हैं कि मैंने आपके उधार मांगा था चिकन तो मैं आपको दे रही हूं इस पर शालीन मान जाते हैं. वहीं टीना इस पर बहस करने लगती हैं तो शालीन लौटा देते हैं और कहते हैं कि सेल्फ रिस्पेक्ट पर आ गई हैं ये तो. वहीं प्रियंका कहती हैं कि मैंने बिग बॉस से कहा था कि शालीन का चिकन टीना नहीं खाएंगी इस पर शालीन कहते हैं कि उसने तो ये कहा था कि वो जहर भी नहीं खाएगी. शालीन कहते हैं कि टीना जब दे रही थीं चिकन जब बिग बॉस ने नहीं बोला था लेकिन जब बिग बॉस ने बोला तब मैंने प्रियंका से लिया. वहीं शालीन कहते हैं कि अब मुझे बिल्कुल नहीं चाहिए.
प्रियंका और टीना ने रूम ऑफ 4 छोड़ा
वहीं एक बार फिर रूम ऑफ 4 के लिए प्रियंका और शिव के बीच बहस होती है. दोनों एक दूसरे की अकड़ और असलियत सामने लाने की बात करते हैं. हालांकि अर्चना के समझाने के बाद प्रियंका और टीना रूम ऑफ 3 में उनके साथ रहने के लिए तैयार हो जाती हैं और रूम ऑफ 4 छोड़ देती हैं.
टीना-प्रियंका के आते ही शिव और स्टैन उठकर गए बाहर
इसके बाद सभी खाने के टाइम शिव, स्टैन और शालीन डाइनिंग टेबल पर खाना खा रहे होते हैं. तभी प्रियंका और टीना आ जाती हैं तो तीनों उठ कर चले जाते हैं. इसके बाद टीना कहती हैं कि बिग बॉस देखिए हमें कैसे ट्रीट किया जाता है कि हम बैठते हैं और ये उठकर चले जाते हैं. वहीं टीना कहती हैं कि मुझे इमोशनली काफी तोड़ा जाता है. और प्रियंका ही है जिसने मेरी काउंसलिंग की है और फिर कैसे कह सकते हैं कि उसमें इंसानियत नहीं है. इसके बाद प्रियंका की आंखों में आंसू आ जाते हैं. टीना प्रियंका को गले लगाती हैं और कहती हैं कि अगर प्रियंका नहीं होती तो मुझे रोज कंफेशन रूम के चक्कर लगाने पड़ते. इसके बाद 117वें दिन की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. टीना अर्चना की शायरी की तारीफ करती हैं और इसके बाद फिर अर्चना अपनी शायरी सुनात हैं. वहीं शालीन कहते हैं कि इन्होंने फिर मेरे ऊपर शायरी शुरू कर दी है. इसके बाद शालीन शिव और निमृत के सामने अर्चना पर शायरी सुनाते हैं.
शालीन ने टीना को बताया इरिटेटिंग
टास्क में निमृत शिव और शालीन से पूछती हैं कौन पिंपल की तरह इरिटेटिंग है. वहीं शिव अर्चना को बोलते हैं कि वो पहले दिन से अभी तक इरिटेट और हर्ट करती हैं. वहीं शालीन टीना को बोलते हैं और कहते हैं कि वे जिस तरह से चलती हैं और उनका व्यवहार है वो काफी पिंपल की तरह इरिटेटिंग हैं. वहीं निमृत कहती हैं कि शिव का जवाब ज्यादा बेहतर है और वो उन्हें विनर डिक्लेयर करती हैं.
टीना ने शालीन को कहा मैं नहीं हूं तुम्हारी बेब
बाद में अर्चना शालीन से कहती है कि तुम लड़की की इज्जत क्यों उछाल रहे हो वो हमारी पर्सनल चीजे हैं. अर्चना कहती हैं कि टीना ने मेरे साथ मजाक किया था तो तुम सरेआम उछालोगे. वहीं अर्चना कहती हैं कि मुझे इरिटेटिंग नहीं लगा. वहीं प्रियंका कहती है कि इससे शालीन की सोच पता चलती है. टीना भी कहती हैं कि जब दो लड़कियों को प्रॉब्लम नहीं है तो इन्हें क्यों है, टीना कहतीहैं कि ये है कौन जो हम पर सवाल उठा रहा है. वहीं अर्चना कहती हैं कि नॉमिनेशन टास्क में तुमने जो किया हमने कोई मजाक नहीं उड़ाया इस पर शालीन कहते हैं कि किसी की मेंटल सिचुएशन का मजाक उड़ाने से आप दिखेंगी कैसी हैं. बाद में टीना और प्रियंका जाने लगती हैं तो शालीन कहते हैं कि कोई तुमसे बेबी कोई बात नहीं करना चाहता. इस पर टीना कहती हैं कि मैं तुम्हारी बेबी नहीं हूं बेब तुम्हारे घर पर होंगे.
Iss Garnier Men Task mein hui @BhanotShalin aur #ArchanaGautam ki beech anbann. 😧#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/T4VEgyfsPb
— ColorsTV (@ColorsTV) January 26, 2023
इसी के साथ 117वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल के एपिसोड में फराह खान एक बार फिर टीना की क्लास लगाती हैं और उन्हें कहती हैं कि वे अपने फायदे के लिए कब तक दूसरे को यूज करती रहेंगी.
ये भी पढ़ें;-गरीब बच्चो को कपड़ों बांटती नजर आईं Sapna Choudhary... हरियाणवी डांसर की दरियादिली देख इमोशनल हुए फैंस- Video