Bigg Boss 16 Day 120 Written Updates: शेखर सुमन ने सुनाई घरवालों के 'मन की आवाज', शालीन ने घर में 'आत्मा' बुलाने का किया ड्रामा, जानिए-120वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 120 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले बहुत नजदीक है. ऐसे में घरवालोंं ने अपने गेम को और स्टॉन्ग कर दिया है. फिलहाल घर में बचे सदस्य जमकर एंटरटेनमेंट की डोज दे रहे हैं.
Bigg Boss 16 Day 120 Written Updates: बिग बॉस के रविवार के एपिसोड की शुरुआत 118वें दिन से होती है. अर्चना और स्टैन के बीच बहस हो जाती है. इस दौरान स्टैन की प्रियंका से भी लड़ाई हो जाती है. स्टैन प्रियंका को कहते है कि तुम गालियां देती हो. इस पर प्रियंका कहती हैं कि मैंने कभी गाली नहीं दी. वहीं स्टैन कहते हैं कि दिन भर तुम वुमन कार्ड खेलती हो और कल से मैं दिखाउंगा क्या होता है गर्ल कार्ड. इस पर प्रियंका कुछ कहती हैं तो शिव भड़कते हुए आते हैं कि क्या गाली बोली. इस पर शालीन कहते हैं कि गाली नहीं सारे बोल रही थीं. प्रियंका कहती हैं कि मैं तुमसे बात नहीं कर रही थी तुमने मेरा रास्ता काटा है.
अर्चना ने शिव को कहा लूजर
इसके बाद अर्चना शिव को लूजर कहती हैं तो शिव कहते हैं कि इससे तो बात नहीं करनी है. वहीं अर्चना स्टैन को चल फुट चल फुट कहती हैं. स्टैन इस पर कहती हैं कि गर्ल कार्ड घर पर रखो. प्रियंका कहती हैं कि इसी हफ्ते में दिखाएंगे तुम्हारे सारे रूप. वहीं शिव अर्चना को कहते हैं कि ये प्रवोक करने वाला गेम खेलते रहो. इस पर प्रियंका कहती हैं कि प्रवोक तुम करते हो.
बिग बॉस ने प्रियंका और शिव को समझाया
इसके बाद बिग बॉस शिव और प्रियंका को बिग बॉस कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आप दोनों हमारी बातें ठीक ढंग से समझ सकते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि कुछ विषयों जैसे जाति, धर्म, व्यवसाय पर चर्चा क्या उल्लेख भी नहीं होना चाहिए. बिग बॉस कहते हैं कि अगर घर का कोई और सदस्य इन शब्दों का इस्तेमाल करें तो आप बढ़ावा देने की बजाय उन्हें शांत कराएं.
अर्चना ने निमृत से कहा शालीन ने खेला तगड़ा गेम
119वें दिन निमृत कहती हैं कि सुंबुल के पापा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कहा था कि सुंबुल को वोट मत दो मुझे उसे बाहर निकालना है. ये जो टीना और शालीन की वजह से सुंबुल पर बात उठी तो बाहर सबने बोला तुम एक 19 साल की लड़की पर अंगुली उठा रहे हो. वहीं शालीन को भी मेंटल कंडीशन की वजह से सहानुभूति मिली. वहीं अर्चना कहती है कि पूरे बिग बॉस में शालीन ने सबसे तगड़ा गेम खेला है और वो एक्टर नहीं ओवर एक्टर है
शेखर सुमन की घर में हुई बिग बुलेटिन से एंट्री
इसके बाद घर में बिग बुलेटिन से शेखर सुमन की एंट्री होती है. शेखर कहते हैं कि बिग बॉस के घर एक हफ्ते मैं आया नहीं और इतने निकल गए. शेखर कहते हैं कि अब आपके जो मन में है वो सबके सामने आने वाला है. इसके बाद शेखर सभी घरवालों के कटआउट लाकर उनके मन की बातें बतातें हैं इस पर सभी घरवाले खूब मजे लेते हैं. इस दौरान शेखर घरवालों की खिंचाई भी करते हैं.
.@shekharsuman7 aur @BhanotShalin ke iss banter par, kya hai aapke khayaal? 😆#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #SundayBBWithShekhar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/GQ0B6QNVSy
— ColorsTV (@ColorsTV) January 29, 2023
शालीन ने आत्मा बुलाने का किया नाटक
शालीन आत्माओं को लेकर शिव और स्टैन से बात करते हैं कि आत्मा आपके आस-पास होगी तो आपको कुछ फील होगा और इस दौरान पॉजिटिव रहो और निगेटिव मत रहना. इसके बाद शालीन आत्मा को बुलाने की कोशिश करते हैं जिससे शिव और स्टैन काफी डर जाते हैं और वहां से चले जाते हैं. इसके बाद शालीन क्लियर करते हैं कि उन्होंने सिर्फ ड्रामा किया था क्योंकि ये लोग निमृत और सुंबुल को बुली करते हैं
View this post on Instagram
निमृत की अर्चना से हुई बहस
इसके बाद 120वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. निमृत अर्चना को कहती हैं कि तूने मेकअप वाला कमेंट जो किया था वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया था. इसके बाद निमृत कहती है कि मेरी सुबह की शुरुआत कमेंट से करनी है तो मुझे दोस्त मत बोल. वहीं अर्चना कहती हैं कि मैं भी ऐसा ही करूंगी. इस पर निमृत कहती है कि जो करना है कर लेकिन सुबह-सुबह किसी पर कमेंट करना बहुत गलत है. इसके बाद अर्चना सो रही होती हैं और निमृत उन्हें उठाने आती हैं तो इस पर उनके बीच फिर झगड़ा शुरू हो जाता है. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि निमृत बोली जो अकेले कभी ना खेली. इस पर निमृत कहती हैं कि देख मजा आया ना निमृत अकेली बोली ना. निमृत कहती हैं कि धमकी मत देना अर्चना गौतम.
निमृत और शिव के बीच भी हुई बहस
इसके बाद निमृत और शिव के बीच मस्ती के दौरान बहस हो जाती है. निमृत शिव को कहती है कि तुम हमेशा मस्ती में डिबेट क्यों करने लगते हो. इसके बाद शिव कहते हैं कि तुम्हारी मस्ती मस्ती और मैं करूं तो डिबेट. बाद में निमृत सुंबुल से कहती है कि वो कभी अपने मन की बात मुझसे शेयर नहीं करता है. वो बात करता है तो सिर्फ मस्ती के लिए करता है. ऐसे थोड़े ही चलता है. इसी के साथ बिग बॉस का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल नॉमिनेशन के लिए घरवालों के बीच जंग होगी.
ये भी पढ़ें:-कॉमेडी किंग कपिल फिर करेंगे एक्टिंग? किरदार को लेकर इस बड़े डायरेक्टर से चल रही है बात