Bigg Boss 16 Day 123 Written Updates: 50 लाख की प्राइज मनी वापस पाने के लिए घरवालों ने खेला बजर टास्क, जानिए-123वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 123 Written Updates: बिग बॉस के 123वें दिन के एपिसोड में कुछ घरवालों को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी वापस माने का मौका मिलता है. इसके लिए घर में एक टास्क भी होता है.
Bigg Boss 16 Day 123 Written Updates: बिग बॉस के 1 फरवरी के एपिसोड की शुरुआत 122वें दिन से होती है. कल सुंबुल की वजह शिव, स्टैन और वो खुद नॉमिनेट हो गई थीं. इसे लेकर सुंबुल काफी रोती हैं. इसके बाद निमृत सुंबुल के पास आती हैं और कहती हैं कि उन दोनों ने तुझे कुछ नहीं कहा है. इस पर सुंबुल रोते हुए कहती हैं कि हां मैं जानती हूं कि वो मुझे कुछ कहेंगे भी नहीं. सुंबुल कहती है कि मेरी वजह से हम तीनों नॉमिनेट हो गए. वहीं शिव और निमृत सुंबुल को समझाते हैं कि तूने जानबूझकर नहीं किया है. शिव कहते है कि तूने ट्राई किया ब्रो. सुंबुल कहती है कि ये छोटी चीज नहीं है. वहीं निमृत कहती है कि तुझे इन दोनों को थैंक्यू कहना चाहिए कि ये दोनों कितने कूल होकर सिचुएशन को हैंडल कर रहे हैं. निमृत कहती हैं कि जो होना था वो हो गया. वहीं स्टैन भी सुंबुल को कहते है कि ये गेम है मत रो इतना.
सुंबुल खेल रही विक्टिम कार्ड!
इसके बाद बिग बॉस स्टैन और शिव को बुलाते हैं और कहते हैं कि मैं बहुत अपसेट हूं और आप दोनों में काबलियत है मनाने की. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं की तीन लोग नॉमिनेट हुए हैं तो एक ही लोग मातम क्यों मना रहा है. इस पर स्टैन और शिव कहते हैं कि बुरा तो लग रहा है. वहीं बिग बॉस कहते है कि विक्टिम कार्ड क्यों नहीं खेल रहे हैं आप. इस पर शिव कहते हैं कि हम इसके खिलाफ हैं. बिग बॉस कहते है कि अगर कोई विक्टिम कार्ड खेल रहा है और आप उसे ही मनाने की कोशिश करते रहेंगे तो आप भी वैसा ही गेम खेल रहे हैं. बिग बॉस शिव और स्टैन को समझाते हैं कि नॉमिनेशन कार्य यूनिक होता है और कार्य खत्म हुए पौने तीन घंटे हो चुके हैं और आपने इस दौरान सिर्फ एक इंसान को मनाने की कोशिश की है. बिग बॉस स्टैन और शिव को कहते हैं कि आप मोहरे क्यों बन रहे हैं. इसके साथ ही बिग बॉस स्टैन और शिव को बताते हैं कि सुंबुल ने कैन के सामने रैंप वॉक की थी इसलिए शायद ज्यादा टाइम लग गया.
घरवालों को 50 लाख प्राइज मनी वापस पाने का मिला मौका
इसके बाद 123वें दिन की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आज मैं आपको मौका दे रहा हूं कि कुछ लोग अपना प्राइज मनी बढ़ाकर 50 लाख कर सकते हैं. बिग बॉस कहते है कि आज फिर टीम ए वर्सेज टीम बी मुकाबला होगा. टीम ए में निमृत, स्टैन, सुंबुल और शिव होंगे और टीम बी में प्रियंका, शालीन और अर्चन होंगे. टास्क में टीम को एक घंटे तक बजर पकड़े रहना होगा और दूसरी टीम इस दौरान विरोधी टीम को कार्य से बाहर करने की कोशिश करनी होगी. जो टीम जीतेगी उसका प्राइज मनी बढ़कर 50 लाख हो जाएगा और हारने वाली टीम का प्राइज मनी 21 लाख 50 हजार ही रहेगा. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि टीम ए में चार सदस्य हैं तो कोई एक को बाहर करना होगा. इसके बाद निमृत, शिव और स्टैन खेलने का फैसला लेते हैं.
Bigg Boss de rahe hai gharwaalon ko cash prize ko Rs. 50,00,000 mein badalne ka mauka. Will they be successful? 🤔#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/haL7Adifqv
— ColorsTV (@ColorsTV) February 1, 2023
अर्चना, प्रियंका और शालीन ने पूरा किया टास्क
इसके बाद टास्क शुरू होता है. सबसे पहले टीम ए अर्चना, प्रियंका और शालीन टास्क के लिए जाते हैं. बजर शुरू होते ही टीम बी अर्चना, शालीन और प्रियंका को बजर से हटाने की पूरी कोशिश करते हैं और उन पर ठंडा पानी तो कभी तेल और शैंपू डालते हैं.इसके बाद शिव अर्चना के बाल काटने की एक्टिंग करते हैं. वहीं शिव शालीन के भी बाल काटने की भी एक्टिंग करते हैं. फाइनली टीम बी अपना टास्क पूरा कर लेती है जिसके बाद शालीन, अर्चना और प्रियंका खुशी से नाचने लगते हैं.
Drop a 😂 in the comments, if you are enjoying this mazaak masti between #ArchanaGautam aur #PriyankaChaharChoudhary. #BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/OfyeR23EYM
— ColorsTV (@ColorsTV) February 1, 2023
शिव ने सुंबुल को समझाया
वहीं शिव स्टैन और निमृत बात करते हैं कि हम लोग लकी हैं कि हमारे साथ दोस्ती हैं और शालीन के दोस्त होते तो उसे एंग्जाइटी नहीं होती. इसके बाद शिव सुंबुल को समझाते हैं कि तू गेम में हमारे साथ खड़ी रह. हम साथ रहेंगे तो सही रहेगा. शिव कहते हैं कि कल जो हुआ उसका मुझे दुख है. मैंने कल के लिए बहुत मेहनत की थी लेकिन वो ऐसे ही हाथ से निकल गया. शिव सुंबुल से कहते हैं कि मैं इसमें तेरी गलती नहीं कह रहा लेकिन तू खड़ी तो रह साथ हमें क्यों मनाना पड़ रहा है तुझे. वहीं सुंबुल कहती हैं कि मैं नहीं कह रही मुझे मनाओ लेकिन मुझे भी सही नहीं लग रहा है. इसी के साथ 123वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल टीम ए बजर पर पहरा देगी और टीम ए विरोधियों को हटाने की पूरी कोशिश करती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें:- टीवी पर पहली बार नजर आएंगी दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज...50 साल के बाद धर्मेंद्र संग शेयर की बॉन्डिंग, देखें वीडियो