Bigg Boss 16 Day 125 Written Updates: करण जौहर ने घरवालों को स्पॉट लाइट में डाला, बादशाह ने कराया मजेदार टास्क, जानिए-125वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 125 Written Updates: शुक्रवार के वार एपिसोड में करण जौहर घरवालों से कई टास्क कराते हैं. वहीं घर में बादशाह की एंट्री भी होती है और वे घरवालों से मजेदार टास्क कराते हैं.
Bigg Boss 16 Day 125 Written Updates: बिग बॉस के घर के 125वें दिन की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. शिव की आंख में काफी पेन होता है. अर्चना कहती हैं कि भगवान शिव की आंखें ठीक कर दें नहीं तो कल को मुझ पर ही इल्जाम लगेगा. वहीं अर्चना कैमरे के सामने देखकर बोलती हैं कि बिग बॉस शिव के साथ मेरी वजह से ऐसा हुआ है तो प्लीज मुझे माफ कर दो. वहीं निमृत रोती हैं और कहती हैं कि टास्क था और इस औरत ने हमारा ये हाल कर दिया.
शिव को सॉरी बोलने आई अर्चना की स्टैन से हुई बहस
इसके बाद अर्चना शिव के पास आती हैं और पूछती हैं कि डॉक्टर ने क्या बोला. इस पर शिव कहते हैं कि एक दिन और लगेगा. इस दौरान स्टैन की अर्चना से बहस हो जाती हैं और स्टैन कहते हैं कि मुझे बैकग्राउंड म्यूजिक मत बोल. वहीं अर्चना निमृत से कहती हैं कि मैंने जानबूझकर नहीं किया, इस पर निमृत कहती हैं कि सबने देखा है तुमने क्या किया अर्चना. निमृत अर्चना से कहती हैं कि आपको बिल्कुल भी गिल्ट नहीं है आप हमसे बात मत करो. इसके बाद अर्चना अपने रूम मे जाकर रोते हुए कहती हैं कि ये लोग मुझे गलत दिखा रहे हैं. अर्चना रोते हुए कहती हैं कि मुझे कोई सपोर्ट नहीं करता है.
करण ने शो एक महीने और एक्सटेंड होने का किया मजाक
इसके बाद घर में करण जौहर की एंट्री होती है. करण कहते हैं कि मैं दिवाली पर आप सबसे मिला था और आपका दिवाला निकल गया. करण कहते हैं कि आज भी मंडली का दिवाला निकलने वाला है क्योंकि तीन नॉमिनेट सदस्यों में से आज एक निकलने वाला है. इसके बाद करण जौहर घरवालों से मजाक करते हैं कि अच्छी रेटिंग्स की वजह से ये शो एक महीने और बढ़ाया जा रहा है. करण ये भी कहते हैं कि हो सकता है कि जो एविक्ट हुए सदस्य हैं वो भी इस शो में दोबारा आएंगें. इसके बाद सभी घरवाले कहते हैं कि सर मजाक मत करो एक्सटेंड मत करो. वहीं शालीन कहते हैं कि सर हम यहां एक दूसरे का गला घोंट देंगे. इसके बाद करण कहते हैं कि नहीं भई नहीं बढ़ रहा है ये शो आगे. इसके बाद सभी घरवाले खुशी से उछल पड़ते हैं. इसके बाद करण जौहर घरवालों को सिचुएशन देते हैं कि अगर से शो 40 साल और बढ़ जाए तो आप लोग क्या करोगे.
करण ने घरवालों के स्पॉटलाइट में डाला
इसके बाद करण कुछ घरवालों को स्पॉटलाइट में लाकर सवाल-जवाब राउंड करते हैं. सबसे पहले प्रियंका से करण जौहर निमृत को लेकर सवाल करते हैं और उन्हें रेटिंग देने के लिए कहते हैं. वहीं निमृत कहती है कि प्रियंका की ओपिनियन मेरे लिए मैटर नहीं करती है. इसके बाद करण जौहर निमृत से प्रियंका को 5 में से रेटिंग देने के लिए कहते हैं. वहीं प्रियंका भी कहती है कि निमृत के प्वाइंट्स मेरे लिए मैटर नहीं करते हैं. इसके बाद शालीन शिव को रेटिंग देते हैं और कहते है कि वे बुली करते हैं और अग्रेसिव भी हैं. बाद में करण जौहर अर्चना को बुलाकर घरवालों को टाइटल दिलाते हैं. वहीं स्टैन से करण जौहर प्रियंका की तीन अच्छी चीजें पूछते हैं. वहीं स्टैन सुंबुल को मंडली का कमजोर सदस्य और झूठ की मूर्त अर्चना को बताते हैं.
Archana ne diya Shalin ko ek anokha award. 😂
— ColorsTV (@ColorsTV) February 3, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan #KaranJohar #ArchanaGautam @BhanotShalin pic.twitter.com/23H4BVeLTT
बादशाह ने करण जौहर को स्पॉट लाइट में डाला
इसके बाद बादशह करण जौहर को ज्वाइन करते हैं. बादशाह करण जौहर को स्पॉट लाइट में डालते हैं और उनसे सवाल-जवाब करते हैं. इस दौरान बादशाह के कहने पर करण जौहर मैटरीमोनियल एड भी करते हैं. करण जौहर ये भी कहते हैं कि वे एवरग्रीन रेखा के साथ काम करना चाहेंगे. इस दौरान करण जौहर बॉलीवुड के गॉसिप भी बताते हैं. इसके बाद बादशाह घर में एंट्री करते हैं. बादशाह अर्चना को गुलाब का फूल भी देते हैं. इसके बाद बादशाह स्टैन को भी गले लगाते हैं और कहते हैं कि वे उनके फैन हैं. बाद में स्टैन बादशाह को अपना फेमस रैप भी सुनाते हैं.
Badshah puchenge Karan Johar se kuch mazedaar sawaal. 🤩
— ColorsTV (@ColorsTV) February 3, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @Chingssecret #KaranJohar @Its_Badshah pic.twitter.com/IC1LtSRXo4
बादशाह ने घरवालों से कराया वॉल ऑफ फेम और शेम टास्क
बादशाह घरवालों से वॉल ऑफ फेम और वॉल ऑफ शेम टास्क भी करवाते हैं. अर्चना वॉल ऑफ फेम में प्रियंका की तस्वीर लगाती हैं और शिव की तस्वीर वॉल ऑफ शेम में लगाती हैं. प्रियंका वॉल ऑफ फेम में अर्चना की तस्वीर और शिव की तस्वीर वॉल ऑफ शेम में लगाती हैं. वहीं शालीन, सुंबुल और निमृत वॉल ऑफ फेम में स्टैन की तस्वीर और वॉल ऑफ शेम में अर्चना की तस्वीर लगाते हैं. इसके बाद स्टैन वॉल ऑफ शेम में अर्चना और वॉल ऑफ फेम में शिव की तस्वीर लगाते हैं. वहीं शिव वॉल ऑफ शेम में प्रियंका और वॉल ऑफ फेम में स्टैन की तस्वीर लगाते हैं.
#ShukravaarKaVaar mein special guest Badshah le aayenge contestants ke liye naya task. 🤩
— ColorsTV (@ColorsTV) February 3, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @Its_Badshah pic.twitter.com/gODsoPvr6u
इसी के साथ बिग बॉस का 125वें दिन के एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल करण जौहर अर्चना को टास्क के दौरान मंडली से खुन्नस निकालने पर फटकार लगाते नजर आएंगें.
ये भी पढ़ें:-जब माधुरी की वजह से अपने जिगरी दोस्त 'टाइगर' पर शक करने लगे थे 'पठान', इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें ये फिल्म