Bigg Boss 16 Day 127 Written Updates: शेखर सुमन ने घरवालों को दिए मजेदार अवॉर्ड, अर्चना की वजह से आखिरी राशन टास्क हुआ रद्द, जानें- 127वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 127 Written Updates:बिग बॉस के घर में आखिरी राशन की प्रक्रिया होती है जिसमें घरवालों को एक-दूसरे को रैंक देनी होती है. हालांकि ये प्रक्रिया अर्चना की जिद्द की वजह से रद्द हो जाती है.
Bigg Boss 16 Day 127 Written Updates: बिग बॉस के 127वें दिन की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. अर्चना निमृत से कहती है कि शिव के साथ उन्होंने जानबूझकर कुछ नहीं किया इसलिए वह उनका सारा काम करेंगी. इसके बाद अर्चना बाथरूम जाकर साफ करने लगती है और कहती है कि वे शिव को तकलीफ में नहीं देख सकती हैं.
शेखर सुमन ने घरवालों को दिए अनोखे अवॉर्ड
बिग बॉस के सोमवार के एपिसोड में बिग बुलेटिन के जरिए शेखर सुमन की एंट्री होती है. शेखर सुमन अपने अलग अंदाज में घरवालों को अवॉर्ड देते हैं. शेखर सुमन अर्चना को गर्म तवा, प्रियंका को टांग अड़ाना, शालीन को फटा ढोलक, शिव और स्टैन को दोस्ती का अवॉर्ड देते हैं. वहीं शेखर सुमन निमृत की जर्नी को शानदार बताते हुए कहते है कि आते ही आप कैप्टन बनी और लास्ट में भी कैप्टन बनी लेकिन बीच में कुछ नहीं रहा. इसके बाद शेखर सुमन निमृत से स्पीच भी दिलवाते हैं. इसके बाद शेखर सुमन घरवालों से विदा तो ले लेते हैं और घर में सरप्राइज एंट्री भी करते हैं.
Shekhar Suman ke entertainment ka tadka dikhega aaj. 🤩
— ColorsTV (@ColorsTV) February 5, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss @Beingsalmankhan @ShekharSuman7 @Shivthakare9 #ArchanaGautam @BhanotShalin pic.twitter.com/mTekpqq6sR
.@BhanotShalin ko mila ‘dholak’ ka award aur #ArchanaGautam ko mila 'roti' ka award. 😂#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #SundayBBWithShekhar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/AmGUJZ4fSf
— ColorsTV (@ColorsTV) February 5, 2023
शेखर सुमन की घर में हुई एंट्री
शेखर सुमन को अपने बीच देखकर घरवाले खुशी से झूठ उठते हैं. इसके बाद शेखर सुमन सभी घरवालों के साथ बातें भी करते हैं और कहते हैं कि आप सभी विनर हैं और यहां तक पहुंचना बहुत बड़ी बात है. शेखर सुमन घरवालों को बताते हैं कि आपके फैंस आपको शिद्दत से प्यार करते हैं. इसके बाद बिग बॉस की आवाज आती है और वे शेखर सुमन का घर में वेलकम करते हैं. शेखर सुमन कहते हैं कि मैं इस शो से पहले जुड़ना नहीं चाह रहा था क्योंकि ये मेरे मिजाज का शो नहीं था लेकिन मैं बाद में इससे काफी जुड़ गया. शेखर सुमन कहते हैं कि इस शो से मैं भी बहुत कुछ सीखने जा रहा हूं. इसके बाद शेखर सुमन घरवालों से विदा लेकर बाहर आ जाते हैं.
Kya aap the betaab for the meetup between @shekharsuman7 and the🔝6️⃣ contestants? #BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/6hySyCGBBU
— ColorsTV (@ColorsTV) February 5, 2023
राशन टास्क में घरवालों को देना है एक दूसरे को 1 से 6 रैंक
इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाते हैं और सभी को एक बेल्ट पहनने के लिए कहते हैं. बिग बॉस कहते है कि इस सीजन की आखिरी राशन प्रक्रिया होंगी और आप आपस में बात कर एक दूसरे को स्टेप पर नंबर 1 से 6 तक खड़ा करेंगे और उनको घर में योगदान के आधार पर रैंकिंग देंगे. हर स्टेप पर एक राशन की टोकरी मौजूद है. जो छठे स्टेप पर खड़ा होगा उसका योगदान घर में सबसे कम होगा. बिग बॉस कहते हैं कि अगर राशन प्रक्रिया रद्द हो जाती है तो आपको स्टेप 7 में रखना कॉमन राशन जरूर मिलेगा.
Bigg Boss ne diya gharwaalon ko ek aur ration task. 🍚
— ColorsTV (@ColorsTV) February 5, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss @Beingsalmankhan @Shivthakare9 #NimritKaurAhluwalia @BhanotShalin #ArchanaGautam #MCStan pic.twitter.com/I4I8Sdk9RJ
अर्चना की वजह से राशन टास्क हुआ रद्द
इसके बाद टास्क शुरू होता है और अर्चना निमृत को नंबर 6 स्टेप पर खड़े रहने के लिए कहती हैं. वहीं प्रियंका नंबर 6 पर स्टैन को रखती हैं. इस पर शिव शालीन को नंबर 6 पर रखते हैं और कहते हैं कि वे पूरे सीजन कंफ्यूज ही रहे हैं. निमृत भी नंबर 6 स्टेप के लिए शालीन का नाम ही देती हैं और शालीन को नंबर 6 रैंक मिलता है. वहीं अर्चना नंबर 5 के लिए निमृत का नाम देती हैं. शिव भी 5वें नंबर पर निमृत का ही नाम देते हैं. वहीं निमृत नंबर 5 के लिए अर्चना का नाम देती हैं. हालांकि बाद में 5वें स्टैप पर निमृत जाती हैं. वहीं चौथे नंबर के लिए निमृत, स्टैन और शिव अर्चना का नाम देते हैं लेकिन अर्चना इस रैंक को नहीं लेती हैं और कहती हैं कि मैं नहीं आउंगी. मेरा तो शुरू से लेकर अब तक योगदान रहा है. प्रियंका भी अर्चना को समझाती है लेकिन अर्चना नहीं मानती है. अर्चना कहती हैं कि राशन से मुझे कोई लेना-देना नहीं है. अर्चना कहती हैं कि हम इतने भी नालायक नहीं हैं जो 4 नंबर पर चले जाएं. अर्चना के ना मानने पर सीजन के आखिरी राशन की प्रक्रिया भी रद्द कर दी जाती है. हालांकि बिग बॉस घरवालों को कॉमन राशन दे देते हैं.
निमृत ने अर्चना को कहा बैल बुद्धि
वहीं अर्चना की वजह से राशन ना मिलने पर प्रियंका भी भड़क जाती हैं और वे कहती है कि अपने आपको इतना मत गिरा की किसी को भूखा रख रही है. निमृत अर्चना को बैल बुद्धि बताते हुए कहती हैं कि तेरी हरकत ही ऐसी है. वहीं बाद में प्रियंका अर्चना को कहती हैं कि अगर तू 4 नंबर पर आ जाती तो क्या हो जाता. इस पर अर्चना कहती हैं कि मुझे नहीं लगा कि मुझे 4 नंबर पर नहीं जाना चाहिए तो नहीं गई.
ये भी पढ़ें:-'पठान' से लेकर 'टाइगर 3' तक... करोड़ो में बिक चुके हैं इन धमाकेदार मूवीज के ओटीटी राइट्स, ये रही लिस्ट