Bigg Boss 16 Day 128 Written Updates: आखिरी नॉमिनेशन में बाहर से आई ऑडियंस ने की वोटिंग, निमृत हुई बेघर, जानिए- 128वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 128 Written Updates: बिग बॉस के घर में सीजन की आखिरी नॉमिनेशन प्रकिया ऑडियंस ने वोटिंग से की. जिसके बाद सबसे कम वोट मिलने की वजह से निमृत घर से बेघर हो गईं.
![Bigg Boss 16 Day 128 Written Updates: आखिरी नॉमिनेशन में बाहर से आई ऑडियंस ने की वोटिंग, निमृत हुई बेघर, जानिए- 128वें दिन का अपडेट Bigg Boss 16 Day 128 Written Updates 6 February In the last nomination task audience from outside voted Nimrit Evicted Bigg Boss 16 Day 128 Written Updates: आखिरी नॉमिनेशन में बाहर से आई ऑडियंस ने की वोटिंग, निमृत हुई बेघर, जानिए- 128वें दिन का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/d495acbba37c3d31e8f64d1d4d58d65a1675707134510209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Day 128 Written Updates: बिग बॉस के घर में 128वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. शिव और निमृत शालीन को लेकर बात करते हैं. निमृत कहती हैं कि मुझे शालीन को देखकर चिढ़ मचती है. शिव कहते हैं कि शालीन बंदर की तरह लगता है. पहले थाली लेकर प्रियंका के पीछे रहता था अब कप लेकर अर्चना के पीछे रहता है. इधर शालीन प्रियंका के साथ फ्लर्ट करते हैं दोनों एक गाने पर डांस भी करते हैं. अर्चना भी शालीन के साथ मस्ती करती नजर आती हैं और वे शालीन की चोटी बना देती हैं. इसके बाद शालीन, प्रियंका और अर्चना खूब एंजॉय करते हैं.
बाहर से आई ऑडियंस ने नॉमिनेशन के लिए की वोटिंग
बाद में बिग बॉस सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाते हैं और कहते हैं कि अब नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. गार्डन एरिया में बाहर से आए फैंस बैठे नजर आते हैं जो घरवालों को देखकर चियर करते हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि शो को बदलते हैं और इस बार घर में फिनाले के लिए चुनाव होगा और शो को आज इस सीजन के पांच फाइनलिस्ट मिल जाएंगे. बिग बॉस कहते हैं कि आज ऑडियंस की भीड़ तीन पैच में आएगी और आपके लिए वोट करेगी. जिसे सबसे कम वोट मिलेंगे वो घर से बेघर हो जाएगा. इसक बाद बिग बॉस बताते हैं कि आज अर्चना का चुनाव चिन्ह गिलहरी, शालीन का भेड़िया, स्टैन का चुनाव चिन्ह जिराफ, निमृत भालू, प्रियंका बिल्ली और शिव का घोड़ा होगा. इसके बाद बिग बॉस कहते है कि आप सब स्पीच भी देंगे.
Doosre round me kaunse contestant ko milne waale hai sabse zyaada votes. Any guesses? 😶#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/YAKnifStXH
— ColorsTV (@ColorsTV) February 6, 2023
अर्चना और निमृत ने दी स्पीच
सबसे पहले अर्चना स्पीच के लिए स्टेज पर जाती हैं और कहती हैं ऑडियंस क्या चल रहा है इस पर ऑडियंस कहती है कि शिव चल रहा है. इसके बाद अर्चना शिव से सॉरी बोलती हैं और कहती हैं कि मैंने डंके की चोट पर आज तक सब किया और मैंने 100 प्रतिशत दिया. मैं बुरी भी बनी. इसके बाद ऑडियंस कहती है कि अर्चना रियल नहीं लगती है. इसके बाद निमृत स्टेज पर स्पीच के लिए जाती हैं. निमृत कहती हैं कि मैंने इस घर में सच्ची दोस्ती और सच्ची दुश्मनी की. कुछ भी फेक नहीं किया.
ऑडियंस ने शिव का तालियों से किया वेलकम
इसके बाद शिव को देखकर ऑडियंस काफी चियर करती है. शिव के खुद को इंट्रोड्यूस करते ही ऑडियंस जमकर ताली बजाती है. शिव कहते हैं कि मेरे सिर पर बिग बॉस का हाथ है और शिव कहते हैं कि आपका ये मराठी मानुष आपके साथ खड़ा रहेगा. इसके बाद स्टैन स्पीच देते हैं. स्टैन कहते हैं कि बिग बॉस में मुझे जो एक्सपीरियंस मिला वो कहीं नहीं मिल सकता. इसके बाद प्रियंका अपनी स्पीच में बिग बॉस के घर में अपनी जर्नी को मुश्किल बताती हैं. प्रियंका कहती हैं कि मुझे मेरी जर्नी हमेशा याद रहेगी. लास्ट में शालीन स्पीच देते हैं और अपनी जर्नी बताते हैं कि उन्होंने इस शहर में 15 साल गुजारे हैं लेकिन बिग बॉस में उन्हें सबसे ज्यादा प्यार मिला.
तीसरे राउंड में घरवालों ने दी दमदार परफॉर्मेंस
इसके बाद ऑडियंस सभी घरवालों के लिए पहले राउंड की वोटिंग करती है. दूसरे राउंड की वोटिंग में कंटेस्टेंट एक दूसरे के खिलाफ स्पीच देते हैं. सभी एक दूसरे के बारे में काफी बाते करते हैं. बाद में ऑडियंस सेकेंड राउंड की वोटिंग करती है. तीसरे और आखिरी राउंड में घरवाले परफॉर्म करते हुए ऑडियंस को एंटरटेन करते हैं. सबसे पहले शिव और निमृत काला चश्मा गाने पर परफॉर्म करते हैं. इसके बाद शालीन और अर्चना अंखिया तू मिला ले राजा पर डांस करते हैं. वहीं प्रियंका परम सुंदरी पर सोलो परफॉर्मेंस देती हैं. लास्ट में एमसी स्टैन अपने रैप पर परफॉर्मेंस देते हैं.इसके बाद ऑडियंस तीसरे राउंड की वोटिंग करते हैं. इसी के साथ फिनाले के लिए चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाती है.
.@BhanotShalin aur #ArchanaGautam ke performance ko dekhkar, kya aap huye khush? 😃#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/hSlGeOpful
— ColorsTV (@ColorsTV) February 6, 2023
निमृत हुई शो से बाहर
इसके बाद बिग बॉस घर की सारी लाइट बंद कर देते हैं और सभी 6 कंटेस्टेंट सोफे पर आकर बैठ जाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि अफसोस आज आपमें से किसी एक का सपना टूटने वाला है. बिग बॉस कहते हैं कि गिनती हो चुकी है आंकड़े आ चुके हैं और आज हुए फिनाले चुनाव का रिजल्ट आ गया है. बिग बॉस कहते हैं कि जो सदस्य शो के आखिरी हफ्ते में पहुंचकर आज घर से बेघर हो रहा है वो निमृत है. बिग बॉस निमृत को कहते हैं कि आप घरवालों से विदा लेकर बाहर आ जाएं. इसके बाद शिव, निमृत और स्टैन एक दूसरे से गले लगकर खूब रोते हैं. वहीं निमृत बाकी घरवालों से भी मिलती हैं. निमृत स्टैन और शिव से कहती हैं कि ट्रॉफी के लिए एक साइड स्टैन और एक साइड शिव होना चाहिए.
#NimritKaurAhluwalia ko farewell dete samay @ShivThakare9 aur #MCStan ki aankhein hui namm. 😢#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/5EOhGJHm39
— ColorsTV (@ColorsTV) February 6, 2023
बिग बॉस को मिले सीजन 16 के पांच फाइनलिस्ट
बाद में शालीन कहते हैं कि निमृत ने मेरा सपोर्ट किया. उसने मेरी एंगजाइटी पीरियड में मेरा साथ दिया. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि मेरे लिए सीजन की कामयाबी क्या है. बिग बॉस कहते है कि इस सीजन की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह रिश्तों का उतार-चढ़ाव रहा है. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि अर्चना, प्रियंका, शालीन, शिव और स्टैन इस सीजन के पांच फाइनलिस्ट बनते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि ये पल आपके लिए बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण है और आज मैं आप सभी को विजयी भव कहता हूं. बिग बॉस कहते है कि पांचों फाइनलिस्ट के लिए वोटिंग लाइन खुल चुकी हैं और किसी एक को विजेता बनाने के लिए दर्शक अब वोटिंग करेंगे. बाद में बिग बॉस कहते है कि अब से आप सब रूम ऑफ 6 में ही रहेंगे. इसी के साथ 128वें दिन की एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल के एपिसोड में घरवाले कृष्णा के साथ जमकर मस्ती करेंगे.
ये भी पढ़ें:-Pathaan: 'पठान' की सक्सेज के लिए कपिल शर्मा को पनौती मानता है ये एक्टर, शो के बारे में कह दी ऐसी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)