Bigg Boss 16 Day 129 Written Updates: कृष्णा अभिषेक ने 'पुष्पा' बन बिग बॉस के साथ किया फ्लर्ट, जानें-129वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 129 Written Updates: बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में चंद दिन बचे हैं. ऐसे में सीजन के पांच फाइनलिस्ट को एंटरटेन करने के लिए कृष्णा अभिषेक आते हैं और कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती करते हैं.
![Bigg Boss 16 Day 129 Written Updates: कृष्णा अभिषेक ने 'पुष्पा' बन बिग बॉस के साथ किया फ्लर्ट, जानें-129वें दिन का अपडेट Bigg Boss 16 Day 129 Written Updates 7 February Krishna Abhishek had fun with the five finalists of the season 16 Bigg Boss 16 Day 129 Written Updates: कृष्णा अभिषेक ने 'पुष्पा' बन बिग बॉस के साथ किया फ्लर्ट, जानें-129वें दिन का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/2eb2557c5e4bae148d63ee55974898a51675793702099209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Day 129 Written Updates: बिग बॉस के 129वें दिन के एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. घर में गाड़ी खड़ी नजर आती है जिसे देखकर घरवाले काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. इसके बाद अर्चना शालीन को बताती है कि वो ऐसी ही हैं और अपनी मम्मी से भी टमाटर को लेकर लड़ जाती हैं. और वे कहती है कि बिग बॉस में आकर रिलाइज हो रहा है कि उन्होंने अपनी मम्मी को कितना टॉर्चर किया है. अर्चना कहती हैं कि वे बिग बॉस में आकर सुधर गई हैं और उन्होंने अपने गुस्से पर काफी कंट्रोल किया है.
घर में पुष्पा बन कृष्णा अभिषेक की हुई एंट्री
इसके बाद बिग बॉस कहते है कि आप सबसे मिलने आज कृष्णा की मम्मी पुष्पा आई हैं. घरवाले एक्टिविटी रूम में जाते हैं तो वहां कृष्णा डांस करते नजर आते हैं और घरवाले भी उन्हें ज्वाइन करते हैं. इसके बाद कृष्णा पूछते हैं साजिद, अब्दु सब कहां गए तो बिग बॉस की आवाज आती है कि वे सब निकल गए हैं. इस पर पुष्पा बने कृष्णा मजाक में कहते हैं कि जब तूझे निकालना ही होता है तो लेता ही क्यों है. इस पर बिग बॉस कहते हैं कि शो का फॉर्मेट ही ऐसा है.
.@Krushna_KAS ne li Bigg Boss ke ghar mein ek mindblowing entry. Were you excited to meet him? 😮#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/teEoFhHUS8
— ColorsTV (@ColorsTV) February 7, 2023
शालीन से प्रियंका ने दोस्ती की खत्म!
इसके बाद पुष्पा बने कृष्णा शालीन की खिंचाई करते हैं और कहते हैं कि यार क्या एक्टिंग करता है तू सॉर ओवर लगाना भूल गई. वे शालीन से पूछते हैं कि आपका सबसे अच्छा दोस्त अब कौन है. इस पर शालीन कहते हैं प्रियंका. इसके बाद कृष्णा कहते हैं कि इसने टीना से दोस्ती की वो बाहर, सुबंल और निमृत से भी की वो भी बाहर अब प्रियंका का नंबर है, इस पर प्रियंका कहती हैं दोस्ती खत्म.
शिव और स्टैन की जोड़ी में एक मुखिया एक दुखिया
इसके बाद पुष्पा बने कृष्णा स्टैन की खिंचाई करते हैं और कहते हैं कि शिव और स्टैन की क्या जोड़ी है. एक मुखिया दूसरा दुखिया. इसके बाद पुष्पा जी स्टैन से रैप भी सुनती हैं. फिर प्रियंका का मजाक उड़ता है कि ये पहली हैं जो दूसरे के मुद्दे में घुसती हैं. पुष्पा जी अर्चना की तेज आवाज को लेकर भी खिंचाई करती हैं वे कहते हैं कि अर्चना ने क्या सॉरी कार्ड खेला है. इसके बाद कृष्णा अभिषेक शिव का मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं ये है मंडली का नेता. अब ग्रुप ही नहीं है तो नेता कहां का. इसके बाद वे कहते हैं कि तेरा तो मुखिया ही कट गया रे. इसके बाद कृष्णा अभिषेक बिग बॉस के लिए भी गाना गाते हैं जुम्मा जुम्मा. इस पर बिग बॉस डांट भी लगाते हैं.
कृष्णा अभिषेक ने बिग बॉस के साथ किया फ्लर्ट
वहीं कृष्णा अभिषेक घरवालों के साथ मेहंदी लगा के गाना पर भी परफॉर्म करते हैं. इसके बाद कृष्णा अभिषेक बिग बॉस के साथ सुहागरात की एक्टिंग भी करते हैं और कहते हैं कि थप्पड़ से डर नहीं लगता बिग बासु आपकी डांट से डर लगता है. इसके बाद कृष्णा अभिषेक भरो मांग मेरी भरो पर डांस करते हैं और कहते है कि कुछ तो करो बिग बासु. इसके बाद बिग बॉस की आवाज आती है कि आप दर्शको के मनोरंजन के लिए ये सब कर रहे हैं हम आपकी इस सराहना की कोशिश करते हैं.
कृष्णा अभिषेक ने पढ़े घरवालों के लिए फनी लेटर
इसके बाद कृष्णा अभिषेक घरवालों के लिए लेटर भी पढ़ते हैं. इसके बाद वे स्टैन के एब्स देखते हैं और कहते हैं कि मैं एक मिनट में तेरे एब्स बना देता हूं. इसके बाद कृष्णा अभिषेक स्केच पैन से एमसी के एब्स बना देते हैं और कहते हैं कि इस सीजन में जैसे एमसी स्टेन के एब्स नजर नहीं आए वैसे ही शालीन की सच्चाई भी नजर नहीं आई. इसके बाद प्रियंका के लिए कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि आप के लिए मैं कुछ लाया हूं इसे सुलझा लेना क्योंकि आप बहुत अच्छे से सुलझाती हो. कृष्णा अभिषेक शिव के लिए कहते है कि मैं आपके लिए बहुत सारे कार्ड लाया हूं आपको मंडली बनानी है.
Kya aap bhi banna chaahte ho @Krushna_KAS ke shaadi ke baaraati? Humein jaldi bataaiye in the comments. ☺️#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/FNSgb8tW02
— ColorsTV (@ColorsTV) February 7, 2023
जग्गू दादा बन कृष्णा अभिषेक ने खूब हंसाया
इसके बाद गार्डन एरिया में हैशटैग बेबी खन्ना घरवालो को गेम खिलाने की कोशिश करती हैं तभी गाना बजता है और कृष्णा अभिषेक जग्गू दादा के गेटअप में घर में एंट्री करते हैं. जग्गू दादा बन कृष्णा अभिषेक घरवालों को खूब हंसाते हैं. इसके बाद कृष्णा घरवालों को गेम भी खिलाते हैं. इस दौरान शालीन और शिव अपनी बॉडी भी दिखाते हैं. फिर शालीन और शिव पूल में डांस भी करते हैं. इसके बाद प्रियंका और अर्चना गेम के लिए जाती है और टंग ट्विस्टर में खूब मस्ती भी होती है.इसमें प्रियंका जीतती हैं और वे अर्चना के मुंह पर केक लगा देती हैं. शालीन और स्टैन भी टंग ट्विस्टर का गेम खेलते हैं इसमें शालीन जीतते हैं और उन्हें प्राइज में किस मिलता है. इसके लिए एक शख्स सुमन शालीन को किस देने के लिए आते हैं. घरवाले भोजपुरी फिल्मों का ऑडिशन भी देते हैं और जमकर मस्ती करते हैं. इसके बाद कृष्णा घरवालों को बधाई भी देते हैं. बाद में कृष्णा स्टैन को कंधे पर बैठाकर डांस करते हैं. इसी के साथ वे घर से विदा हो जाते हैं.
Kaunse contestant ko dekhte ho aap as the winner. Jald se jald dijiye aapke answers. 😏#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/9EIPqfJpia
— ColorsTV (@ColorsTV) February 7, 2023
घरवालों ने हुंडई की कार के लिए बनाया एड
इसके बाद प्रियंका बिग बॉस का लेटर पढ़ती हैं कि विनर को प्राइज मनी के साथ घर में खड़ी हुंडई कार भी दी जाएगी. वे कार की स्पेशलिटी और खूबियां भी बताती हैं. घरवाले ग्रैंड आई 10 नियोस को लेकर एड भी करते हैं.इसी के साथ 129वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल घरवाले प्रेस के सवालो का जवाब देते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:- Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने शादी में क्या पहना? जानिए Wedding कॉस्ट्यूम की पूरी डिटेल्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)