Bigg Boss 16 Day 130 Written Updates: बिग बॉस के 130वें दिन के एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. प्रियंका एमसी स्टेन और शिव के साथ बातचीत शुरू करने की कोशिश करती है लेकिन दोनों उसका मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि वह फेक है. इसके बाद घर में आज पांचों फाइनलिस्ट को रोस्ट करने के लिए मीडिया पहुंचती है. इसके बाद बिग बॉस की आवाज आती है और बिग बॉस कहते हैं कि पूरे सीजन में मैं ही घरवालों से सवाल पूछता आया हूं और अब मैं इनको आपके हवाले करता हूं और आप जिससे चाहें सवाल पूछ सकते हैं.


टीना के जाते ही कैसे ठीक हो गए शालीन?
रिपोर्टर शालीन से पहला सवाल पूछते हैं. शालीन से पूछा जाता है कि आपने एक बार निमृत के इमोशनल एंगल का मजाक उड़ाया था और सबसे ये बात भी बोली थी कि मुझसे कोई बात नहीं कर रहा है मैं लो फील कर रहा हूं. टीना के जाते ही वह नॉर्मल कैसे हो सकते हैं, क्या वह नकली है या यह असली है? इस पर शालीन जवाब देते हैं कि वह ऐसे ही है. वे कहते हैं कि मैं बहुत रिग्रेट फील करता हूं जिस तरह से मैं बात की लेकिन वही है कि मेरे कंट्रोल में नहीं था. जो इमोशनल और मेंटल ट्रॉमा से मैं गुजर रहा था वो मेरे खुद के वश में नहीं था वरना हम बैलेंस आउट करते बात करते हर जगह. मेरे दिल और भावनाएं बिल्कुल सच्चे थे.


 






साजिद खान के डायरेक्शन में एक्टर बन गए थे शिव?
इसके बाद रिपोर्टर शिव से पूछते हैं कि क्या साजिद खान डायरेक्टर थे और क्या वह एक्टर बन गए थे. वो जिस तरह के गेम खिलाते थे आप खेलते जाते थे. साजिद के बाहर जाते ही आप कही नहीं दिख रहे हो. तो क्या उनका डायरेक्शन आपके काम आ रहा था टॉप 5 में आने के लिए. इस पर  शिव जवाब देते हैं कि पहले तो मैं एक्टर नहीं बल्कि रॉ हूं मुझे एक्टर बनना है. साजिद खान मुझे अच्छे लगे इसलिए मैंने उन्हें फ्रेंड समझा.  मुझे स्टैन के बारे में नहीं पता था वे पहले महीने अपसेट था लेकिन इनसे मेरी दोस्ती हुई. जो किसी की थॉट या ओपिनियन पर चलते हैं वो घर चले गए. शिव आगे कहते हैं साजिद और उनके बीच एक अच्छा बॉन्ड है और  उनकी दोस्ती में कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं था.






प्रियंका और शिव को साथ मिलकर खेलना चाहिए था?
एक जर्नलिस्ट ने शिव और प्रियंका से सवाल किया कि क्या उन्हें नहीं लगा कि दोनों को मिलकर खेलना चाहिए था ? इस पर शिव और प्रियंका जवाब देते हैं कि हम दोनों का गेम का तरीका अलग-अलग था. प्रियंका ने कहा शिव का अपने दोस्तों को डील करने का तरीका अलग है और ये अपने दोस्तों को अलग तरीके से सपोर्ट करते हैं और मैं मुंह पर बोल देती हूं कि ये गलत है. इस पर शिव कमेंट भी करते हैं कि उन दोनों का अपने-अपने दोस्तों से डील करने का तरीका कितना अलग है.






एमसी स्टैन के लिए ट्रॉफी त्याग देंगे शिव?
क्या शिव बिग बॉस 16 एमसी स्टैन के लिए बीबी ट्रॉफी त्याग देंगे? रिपोर्टर के इस सवाल पर शिव कहते हैं कि मैं यहां पर हीरो बनकर हां भी बोल दूं. इसके बाद शिव बहुत चतुराई से जवाब देते हैं और कहते हैं कि अगर एमसी स्टेन जीतता है तो उसे खुशी होगी लेकिन अगर वह ट्रॉफी जीतते हैं तो उन्हें और भी खुशी होगी.


प्रियंका और अर्चना की दोस्ती कन्विनियंस की थी
प्रियंका और अर्चना की दोस्ती कन्विनियंस की थी. इस पर प्रियंका कहती हैं कि अर्चना ने अपनी जुबान पर काम किया है और अब मुझे समझ आ गया है कि वो ऐसी ही है.वहीं अर्चना कहती हैं कि मैं छोटी-छोटी चीजों पर रिएक्ट करती थी और प्रियंका मुझे बहुत अच्छी लगी थी. हमारी लड़ाई छोटी-छोटी चीजों पर होती थी अब मुझे लगने लगा है कि किचन से भी ब़डी दुनिया है.


दूसरों के मुद्दे पर घुसने के टैग पर प्रियंका क्या बोलीं?
प्रियंका से पूछा गया कि उनकी दूसरों के फट्टे में टांग अड़ाने पर आवाज बुलंद हो जाती थी. उन्हें लाउस्पीकर तक कहा गया. इस पर उनका मुंहतोड़ जवाह क्या होगा? इस सवाल पर प्रियंका जवाब देती हैं कि उन्हें कई बार ऐसा लगने लगा था कि उनकी आवाज उनकी कमजोरी बन रही है यहां लेकिन फिर एहसास हुआ कि ये सभी मिलकर इसे मेरी कमजोरी बना रहे हैं यहां जबकि ये तो मेरी ताकत है. बिग बॉस के घर में भी आपकी आवाज बुलंद न हो दिखे ना तो फिर क्या फायदा?


स्टैन को गेम जब अब समझ आया तो कैसे यहां तक पहुंचे?
स्टैन से पूछा जाता है कि वे कुछ दिनों से कहते सुने जा रहे हैं कि उन्हें देर से गेम समझ आया तो फिर यहां तक कौन सी चीज लेकर आई. इस पर स्टैन कहते हैं कि एक ही रीजन है चाहने वाले. इसके बाद स्टैन कहते हैं कि गेम समझ आने का मतलब ये था कि इन लोगों का गेम. इसके बाद स्टैन से फिर पूछा जाता है कि जब भी ट्राफी को लेकर बात आती है तो आप कहते हैं कि मंडली जीते ऐसे में ऑडियंस आपके लिए वोट क्यों कर रही है? इस पर स्टैन कहते हैं कि भाई मैं मंडली का हिस्सा ही है तो मैं मेरी भी बात कर रहा था. इसके बाद स्टैन कहते हैं कि मैंने इधर ही सीखेला है ये सब.


रिश्तों के मामले में कमजोर हैं शालीन
शालीन कहते हैं कि मैं रिश्तों के और दिमाग के मामले में कमजोर हूं क्योंकि मैं दिल की सुनता हूं. हर चीज में हीमैन नहीं हो सकते. इसके बाद शालीन कहते हैं कि थोड़ा कंफ्यूज भी हूं. यू कहिए कि मैं परफेक्ट नहीं हूं. इसके बाद अर्चना शालीन की खिंचाई करती हैं.  


शिव खेल रहे सिम्पेथी कार्ड
रिपोर्टर शिव से पूछते हैं कि शालीन कुछ करें तो गलत है आप करें तो सही है. आपकी आंख में चोट आई तो आपने कुछ रिएक्ट नहीं किया. इस पर शिव कहते हैं कि टास्क में रोना धोना करूं तो मैं यहां क्यों आया हूं. टास्क में मुझे कोई और चोट भी आती तो मैं कुछ नहीं बोलता. मैं कार्ड नहीं खेलता हूं मैं कोई गलती नहीं करना चाहता हूं यहां नहीं तो मेरी वॉट तो लग ही जाएगी. रिपोर्टर शिव से ये भी पूछते हैं कि आप कॉमन मैन नहीं है क्योंकि रिएलिटी शो आप जीतकर आए हैं. इस पर शिव कहते हैं कि मैं जो चाहता हूं वहां तक पहुंच नहीं पाया हूं.इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि अब सवाल-जवाब का सिलसिला खत्म होता है और बिग बॉस मीडिया को धन्यवाद देते हैं. 


अर्चना और प्रियंका के बीच फिर हुई किचन में फाइट
इसके बाद एक बार फिर अर्चना किचन में प्रिंयका से हेल्प मांगती हैं तो प्रियंका साफ मना कर देती हैं. इसके बाद अर्चना भड़क जाती हैं और उनकी प्रिंयका के लड़ाई हो जाती है. अर्चना फिर प्रिंयका को कामचोर कहती हैं. इसी के साथ बिग बॉस का 130वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. 


यह भी पढ़ें-कार हादसे के बाद कैसी हैं उर्वशी ढोलिकया, एक्ट्रेस के बेटे क्षितिज ढोलकिया ने बताई हालत