Bigg Boss 16 Day 131 Written Updates: सीजन 16 के इतिहास में दर्ज हुई प्रियंका की 'आवाज', शालीन भनोट की जर्नी रही ब्लॉकबस्टर, जानें-131वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 131 Written Updates: बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसी के साथ बिग बॉस ने पांचों फाइनलिस्ट को घर में बिताए 131 दिनों की यादगार जर्नी भी दिखाई.

Bigg Boss 16 Day 131 Written Updates: बिग बॉस के 131वें दिन के एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. सुबह-सुबह अर्चना की प्रियंका से फिर खाने को लेकर बहस हो जाती है. अर्चना फिर प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि इसे कहते हैं बेपेंदी की लौटी, प्रियंका दोगली हो तुम. इसके बाद प्रियंका दिखाती है कि खाने की कितनी वेस्टेज हो रही है. इसके बाद प्रियंका फ्रिज से बचा हुआ खाना निकालती है. वहीं शिव स्टैन से कहते हैं कि प्लानिंग चल रही है ब्रो अपने से मुद्दे छिने जा रहे हैं. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि तू तीन दिन के बाद ट्रॉफी लेकर जाएगी तो तू ही इल्जाम लगाएगी की बर्बाद करती है.
इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और कहते हैं कि आज बेहद ही खास दिन है जब आप इस घर में बिताए पलों को फिर से जिएंगे. बिग बॉस कहते हैं कि आपके आउटफिट्स स्टोर रूम में मौजूद हैं. सभी घरवाले अपने आउटफिट देखकर बहुत खुश होते हैं.
Aakhir Bigg Boss contestants se kaunse khaas din ki baat kar rahe hai. Any guesses? 🧐#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/T7AjiSxvbY
— ColorsTV (@ColorsTV) February 9, 2023
सीजन 16 के इतिहास में दर्ज हुआ प्रियंका का नाम
सबसे पहले प्रियंका बाहर जाती हैं. इसके बाद बिग बॉस की आवाज आती है और बिग बॉस कहते हैं कि शुरू करने से पहले ही एक बात बोल देता हूं कि आज कोई बायसनेस की गुंजाइश ही नहीं है. बिग बॉस कहते हैं कि प्रियंका आर इस घर में इकलौती कंटेस्टेंट थीं जो अपने एक दोस्त के साथ आई थीं लेकिन फिर भी अक्सर अकेले पड़ जाती थी. ये मुश्किल तब हो जाता जब आपके साथ कोई ना खड़ा हो. प्रियंका की आवाज भी मुद्दा रही लेकिन इतनी आसानी से ना तो खामोश होने वाली थी ना दबने वाली थी. भले ही सामने पूरी मंडली क्यों ना हो. आपके भाई के सामने आपने कहा था बिग बॉस में आना आपका बचपन का सपना पूरे होने जैसा है. आपने इस सपने को पूरा नहीं किया इसे 131 दिन हर रोज हर पल जिया है. इसके बाद प्रियंका को उनके बिग बॉस में बिताए खट्टे-मिठ्ठे पलों की एवी भी दिखाई जाती है. एवी को देखकर प्रियंका काफी खुश भी होती हैं और इमोशनल भी हो जाती हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आपकी आवाज घरवालों को पसंद हो या ना हो हमारे दिलों तक जरूर पहुंच चुकी है. जब-जब सीजन 16 का नाम लिया जाएगा प्रियंका चाहर चौधरी का नाम भी लिया जाएगा.
Drop 🥰😃in the comments if you feel #PriyankaChaharChoudhary has always brought a smile to everyone’s faces. #BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/jR7rtdq758
— ColorsTV (@ColorsTV) February 9, 2023
शालीन का सफर ब्लॉक बस्टर फिल्म की तरह रहा
इसके बाद बिग बॉस शालीन की जर्नी दिखाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि मंडली की दोस्ती मजबूत हो रही थी और आपकी दोस्ती बैकफायर कर रही थी. पहले सुंबुल के साथ आपकी दोस्ती को उनके घरवालों से लेकर यहां के घरवालों ने भी ताने दिए. टीना ने भी आपको बातें सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आप अपनी तरफ से सबका भला करते रहे लेकिन आपके दोस्तों ने इसे आपकी गलत नीयत का नाम दिया. इस शो के 16 साल के इतिहास में शालीन भनोट अकेले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो मिस अंडर स्टूड और रिश्तों के मामले में अनलकी रहे हैं. आपने सभ्य रहने की कोशिश करते हुए और अपने नाम का मान रखते हुए मुद्दे सुलझाने की कोशिश की. आपने सलमान खान को भी टीना को कुछ ना कहने के लिए टोकना पड़ा. बिग बॉस कहते हैं कि अगर आप 131 दिन एक्टिंग करके यहां पहुंच गए हैं तो आपने कुछ तो सही किया है. इसके बाद शालीन की बिग बॉस के घर में बिताए पलों की जर्नी दिखाई जाती हैं जिसे देखकर शालीन काफी शॉक्ड होने के साथ ही भावुक भी हो जाते हैं.
Bigg Boss ke saath @BhanotShalin ke iss shalin safar ko kya aapne kiya enjoy. Let us know in the comments. 😁#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/wG08s7qV8h
— ColorsTV (@ColorsTV) February 9, 2023
इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आपका शो में उतार-चढ़ाव बहुत इंटरेस्टिंग रहा है. आने वाले सीजन में शालीन भनोट को एज ए कंटेस्टेंट रिप्लेस करना खासा मुश्किल होगा. आपका बिग बॉस का ये सफर काफी सुर्खियों में रहा है और बिग बॉस के इस सीजन को यादगार बनाने के लिए आपका ढेर सारा शुक्रिया. वहीं घर में आई ऑडियंस के कहने पर शालीन शर्ट उतार देते हैं और अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हैं.
.@BhanotShalin aur @iamTinaDatta ke rishtey par kya kehna chaahoge aap? 😲#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/uiPYbwXhRz
— ColorsTV (@ColorsTV) February 9, 2023
इसी के साथ बिग बॉस का 131वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल शिव, एमसी स्टैन और अर्चना की 131 दिनों की यादगार जर्नी दिखाई जाएगी. अपनी जर्नी को देखकर तीनों कंटेस्टेंट खुशी से फूले नहीं समाते हैं. साथ ही रोहित शेट्टी की घर में ग्रैंड एंट्री होगी तो पांचों फाइनलिस्ट को खतरों का सामना करवाएंगे.
ये भी पढ़ें:-'Pathaan' का वो डायलॉग जिसने उड़ाया पाकिस्तानी एंजेसी का मजाक, आपको याद है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

