Bigg Boss 16 Day 17 Written Update: अर्चना और गोरी नागोरी में हुई भयंकर फाइट, Tina ने शालीन को मास्टरमाइंड कहा, जानिए- 17वें दिन और क्या-क्या हुआ
Bigg Boss 16 Day 17: बिग बॉस के घर का 17वां दिन भी काफी मसालेदार रहा. गोरी नागोरी और अर्चना के बीच जमकर लड़ाई हुई. वहीं मान्या और सुंबुल को घर में कम सहयोग करने पर मास्क पहनने की सजा मिली.

Bigg Boss 16 Day 17 Written Update: रोज की तरह कंटेस्टेंट की सुबह बिग बॉस एंथम गाकर होती है. सुबह से ही घर में फिर से लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाता है. इस दौरान बर्तन धोने को लेकर प्रियंका और निमृत में एक बार फिर बहस हो जाती है. वहीं आलू को लेकर अर्चना और मान्या के बीच नोंक-झोंक होने लगती है. मान्या अर्चना से उनकी लैंग्वेज पर ध्यान देने को कहती है वहीं अर्चना मान्या को खाना बनाने के लिए कहती हैं. इसी बीच मान्या कहती हैं है कि अर्चना ने दाल चुराई है. खाना बनाने को लेकर अर्चना और मान्या में फिर बहस होती है.
स्टेन काफी अपसेट लगते हैं क्योंकि गोरी ने उन्हें कुछ बताया है वहीं अब्दु स्टैन से बात करने की कोशिश करते हैं. शिव भी उनसे पूछता है कि क्या हुआ है. जब अब्दु स्टेन को गले लगाते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इसके बाद शिव गोरी से स्टेन के बारे में बात करते हैं. इसी बीच गोरी स्टेन से पूछती है कि क्या हुआ है, और अब्दु भी वहां आ जाते हैं. वे स्टेन से माफी मांगते हैं और उसे गले लगाते हैं.
गोरी और अर्चना के बीच हुई जंग
गोरी मान्या से सब्जियों के बारे में पूछती है और इसी दौरान अर्चना वहां आ जाती हैं. गोरी अर्चना पर अवकाडो फेंकने का आरोप लगाती हैं और फिर उनके बीच बहस शुरू हो जाती है. खाना फेंकने को लेकर गोरी और अर्चना में काफी कहासुनी हो जाती है. इनकी लड़ाई में प्रियंका भी घुस जाती है और देखते ही देखते बिग बॉस का घर जंग का मैदान बन जाता है. वे एक-दूसरे के परिवारों को बीच में घसीटते हैं. तभी अर्चना गोरी पर पानी फेंकती है जिससे वह बहुत एग्रेसिव हो जाती हैं. जिसके बाद अर्चना पर पानी फेंकते समय गोरी प्रियंका को चोट पहुंचा देती हैं और चीजें काफी खराब जाती हैं. यहां तक कि वह अर्चना को लात मारने के लिए अपना पैर भी उठा लेती हैं.अब्दु गोरी को किसी तरह शांत करते हैं. बाद में गोरी अर्चना के कपड़ों पर जाकर पानी डाल देत हैं. ये बात शालीन अर्चना को आकर बताते हैं. इसके बाद एक बार फिर अर्चना और गोरी के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है.
View this post on Instagram
सुंबुल और मान्या तो मास्क पहनने की सजा
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को बुलाते हैं और उनसे दो कंटेस्टेंट का नाम बताने को कहते हैं जिनका शो में सबसे कम योगदान है और वे बिल्कुल भी नहीं दिखते हैं. इस दौरान सुंबुल और मान्या को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं. इसके बाद बिग बॉस सुंबुल और मान्या को अपने अगले आदेश तक फेस मास्क पहनने की सजा देते हैं.
View this post on Instagram
चार कंटेंडर को कमरे में फेरबदल करने का मिला काम
इसी दौरान बिग बॉस कहते हैं कि सर्वे के मुताबिक अब्दु, स्टेन, साजिद और गौतम फेवरेट कंटेंडर हैं. वह उनमें से चार को कमरे में फेरबदल करने का काम देते हैं. टास्क शुरू हो जाता है और कंटेंडर घर में बने रेलवे के सेट पर पहुंच जाते हैं और उन्हें अब कंटेस्टेंट को चुनना है. पहला राउंड शुरू होता है, और कंटेस्टेंट कंटेंडर को मनाने लगते हैं. स्टेन गोरी को चुनते हैं वही गौतम अर्चना को सिलेक्ट करते हैं. साजिद अंकित और सुंबुल को चुनते हैं वहीं स्टेन ने शालिन को चुना है. प्रियंका और मान्या चर्चा करते हैं कि कैसे साजिद और शिव अब्दु को दरकिनार कर रहे हैं. इसी दौरान टीना दत्ता शालीन को मास्टरमाइंड कहती हैं. वहीं कंटेंडर घर के जिन सदस्यों सौंदर्या, टीना, निमृत, प्रियंका और मान्या को नहीं चुनते हैं उन्हें बिग बॉस कॉमन रूम शेयर करने के लिए कहते हैं. इसी के साथ बिग बॉस का 17वां दिन पूरा हो जाता है. कल शालीन और टीना की दोस्ती में दरार पड़ती नजर आएगी. वहीं शालिन सुंबुल को ताने मारने पर गौतम विज और टीना से झगड़ते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:-'हम कपड़े पहने या न पहने आपको क्या'- Kangana Ranaut ने महिला अधिकार पर लिखी ये पावरफुल बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

