Bigg Boss 16 Day 18 Written Update: सुंबुल को लेकर शालीन और गौतम विज में हुई भयंकर लड़ाई, जानिए- बिग बॉस के घर 18वें दिन और क्या-क्या हुआ
Bigg Boss 16 Day 18: बिग बॉस के घर का 18वां दिन भी काफी हंगामेदार रहा. सुंबुल को ताना मारने पर शालीन और गौतम की काफी लड़ाई हुई. वहीं बिग बॉस ने घरवालों को राशन कमाने का टास्क भी दिया.

Bigg Boss 16 Day 18 Written Update: बिग बॉस 16 हर गुजरते दिन के साथ और ज्यादा मसालेदार होता जा रहा है. हर एपिसोड काफी अनप्रिडेक्टेबल होता है. वही बिग बॉस के घर में रहते हुए कंटेस्टेंट को 18 दिन हो चुके हैं. 19 अक्टूबर के एपिसोड की शुरुआत में कल हुए नए बेड अलॉटमेंट को लेकर घर में काफी चर्चा होती है.लोगों को लगता है कि शिव घर में सबको बांटने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान गौतम और शालीन की काफी लड़ाई भी होती है वहीं घरवालों को नया टास्क भी मिलता है. चलिए बिग बॉस सीजन 16 के Written Update से जानते हैं 18वे दिन क्या-क्या हुआ?
प्रियंका और अंकित एक दूसरे के लिए फीलिंग शेयर करते हैं
प्रियंका साजिद खान से उन्हें और अंकित को अलग करने पर नाराज दिखती हैं. वहीं प्रियंका शिव से भी बहस करती है. प्रियंका अंकित से जुड़े रहने की बात भी करती है. इसी दौरान अंकित भी प्रियंका के लिए अपनी फिलिंग्स को कबूल कर ही लेते हैं. वहीं टीना और निमृत चर्चा करते हैं कि कैसे शालिन डबल गेम खेल रहे हैं. इसके बाद बिग बॉस मान्या और सुंबुल को अपना मास्क हटाने की परमिशन दे देते है और बिग बॉस नॉमिनेशन की घोषणा भी करते हैं और इसी के साथ सुंबुल, मान्या सिंह और शालिन नॉमिनेट हो जाते हैं.
Confess kiya #PriyAnkit ne apne dil ki baat. Kya inki love story Bigg Boss ke ghar mein, le rahi hai ek naya mod? 💞
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 18, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/DfkcK0SQFt
टीना और गौतम सुंबुल को ताना मारते हैं
इस बीच टीना का कहना है कि शालिन उनकी टीम के प्रति लॉयल नहीं रहे हैं और एक गेम खेल रहे हैं है. वह स्टेन से कहती हैं कि वह उस पर भरोसा न करें. इसके बाद स्टेन सीधा टीना ने जो कहा उसे शालिन और सुंबुल को बता देते हैं अगले दिन की सुबह बिग बॉस के एंथम से होती है और कंटेस्टेंट्स लॉन मे जाकर एंथम गाते हैं. इसी दौरान गौतम विज सुंबुल को ताना देते हैं. चूंकि वह शो में कहीं खो सी गई हैं और उन्हें बिग बॉस ने बीते दिन नकाब पहने की सजा दी थी. ऐसे में गौतम उन्हें ताना देते हैं. सुंबुल ये बात जाकर शालीन को बताती हुए कहती हैं, “गौतम मुझे कह रहा था कि, तुम घर में रहकर ओवरटाइम क्यों कर रही हो?” सुंबुल ने ये भी बताया कि, टीना भी इसमें शामिल थीं. ये बात सुनकर शालीन आपा खो बैठते हैं और फिर उनकी गौतम से बहस होने लगती है.
View this post on Instagram
गौतम ने शालीन के बीच हुआ भयंकर युद्ध
गौतम शालीन से यहां तक कह देते हैं कि, वह सुंबुल को बहका रहे हैं. गौतम कहते हैं, “तुम 18 साल की बच्ची को बहका रहे हो. अगर उसे पालना है तो तुम पाल सकते हो.” टीना बीच-बचाव करने की कोशिश करती हैं, लेकिन उनके बीच भयंकर लड़ाई हो जाती है. गौतम के तानों से भड़के शालीन उनका मुंह तोड़ने की बात करते हैं. वह गौतम को लिमिट में रहने की वॉर्निंग देते हैं. गौतम भी अपना आपा खो बैठते हैं. इसी बीच सुंबुल दोनों को शांत कराने की कोशिश करती नजर आती है. लेकिन बात बिगड़ती चली जाती है. इसी बीच शालीन गौतम को 'लड़की के पीछे चेला' कहते है. वही गौतम शालीन पर सुंबुल को उकसाने का आरोप लगाते हैं.
I can't anymore 😂
— Dr. Walia (@niziaWalia1) October 19, 2022
The way shiv took away shalin 😂😂😂
Even sumbul is laughing in the midst of everything 😹#ShivThakare #SumbulToqueerKhan #BiggBoss16 #ShalinBhanot #biggboss#BB16 pic.twitter.com/F47nVOTAqS
बिग बॉस से घर वालों को राशन कमाने का मिला टास्क
बिग बॉस घरवालों से खाने के बारे में पूछते हैं और सभी कहते हैं कि राशन खत्म हो रहा है. बिग बॉस बाद में एक टास्क की घोषणा करते हैं. इस टास्क के मुताबिक साजिद और अब्दू की सब्जी और राशन की दुकान है और कंटेस्टेंट्स को उनसे खाना कमाना है. शिव के पास घंटी बजाकर दुकान बंद करने की पावर है. बिग बॉस गार्डन एरिया में राशन की दुकान का सेटअप लगाते हैं. वहीं टास्क शुरू होने पर सभी कंटेस्टेंट लॉन में आकर लाइन में खड़े हो जाते हैं. लेकिन इसी बीच लाइन तोड़ने के लिए चिल्लाने के बाद स्टेन अर्चना से नाराज हो जाते हैं.
Archana Perfect Reply to this Person !
— ꜱ 𝐂 ᴏ ᴜ ᴛ (@DlpTweets__) October 19, 2022
Mc : Used Aunty and " Shemdi " Words for Archana first then archana used statements like Muh dekh apna . Bhai if you can go personal on her then she can too !
Archana good one 👍🔥#ArchanaGautam • #PriyankaChaharChoudhary • #BiggBoss16 pic.twitter.com/SkHc1Itq95
शालिन, सौंदर्या और गौतम टास्क जीतते हैं और राशन चुनते हैं. वहीं अर्चना के साथ लड़ाई के बाद स्टेन रोते हुए नजर आते हैं. इन सबके बीच अर्चना की वजह से शिव दुकान बंद कर देते हैं. टास्क के दौरान सुंबुल, अंकित और गौतम नीचे गिर जाते हैं और खुद को चोटिल कर लेते हैं. इस बीच सुंबुल गुस्से में टास्क छोड़कर चली जाती हैं.
शालीन और टीना में फिर हुई बहस
शालीन टीना से कहते हैं कि उसने उनका दिल तोड़ दिया है. इस पर टीना कहती हैं कि उन्हें भी काफी हर्ट हुआ है. वह कहती हैं कि शालीन एक बार भी उनसे बात करने के लिए नहीं आए. वहीं शालीन कहते हैं कि क्या वही हर बार बात करने आएं. शालीन टीना को कहते हैं कि वह उनके साथ गेम ना खेलें. इसके बाद टीना रोने लगती हैं और शालीन उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हैं. इसके बाद टीना बेडरूम में आकर फिर रोती हुई नजर आती हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर का 18वां दिन राशन कमाने के साथ हुआ खत्म
इसी बीज फिर टास्क का अगला राउंड शुरू होता है और सभी कंटेस्टेंट दौड़ते हैं और शालीन सबसे पहले पहुंचते हैं और राशन की दुकान से काफी चीजे लेते हैं. वहीं गौतम भी कई चीजे लेते हैं. इसके बाद शिव दुकान बंद करने के लिए घंटी बजा देते हैं. वहीं बाद में अंकित और प्रियंका दुकान पर पहुंचती हैं लेकिन उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिलता है. इसके बाद अर्चना शिव से काफी नाराज नजर आती हैं और कहती हैं कि जिसने घंटी बजाई है उसका कर्मा उसके आगे आएगा. वहीं बिग ब़स अनाउंस करते हैं कि दुकान बंद हो चुकी है और अब दुकान में जो सामान बचा है वो शिव, अब्दू और साजिद का है. इसी के साथ बिग बॉस के घर का 18वां दिन गुजर जाता है वहीं आने वाले एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को चुगली करने का मौका देते हैं जो काफी इंटरेस्टिंग बन जाएगा है और घरवाले काफी मस्ती करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:-OTT रिलीज, विवाद से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक, 'कांतारा' के बारे में जानिए सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

