Bigg Boss 16 Day 32 Written Update: बिग बॉस सीजन 16 में ड्रामा बढ़ता जा रहा है. हर दिन घरवालों के बीच खाने और काम को लेकर झगड़ा हो रहा है. 32वें दिन भी खाने को लेकर घरवालों के बीच काफी बहस होती है. शालीन और प्रियंका के बीच काफी लड़ाई होती है. वहीं 32वें दिन घरवाले एक दूसरे की पीठ में नॉमिनेशन का खंजर घोंपते हैं. चलिए जानते हैं बिग बॉस के घर में 32वें दिन और क्या-क्या हुआ?


ब्रेकफास्ट को लेकर गौतम और सौंदर्या में हुई बहस
टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा की किचन में बहस हो जाती है. वहीं गौतम और सौंदर्या के बीच ब्रेकफास्ट की क्वांटिटी को लेकर काफी बहस हो जाती है. इसके बाद सौंदर्या एमसी स्टेन के साथ बात करती हैं और कहती हैं कि गौतम उन्हें बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं कर रहें और ये कहकर वह रोने लगती हैं. इस बीच, एमसी स्टेन उसे शांत करने की कोशिश करते हैं.


शालीन और प्रियंका के बीच हुआ जबरदस्त झगड़ा
शालीन घरवालों द्वारा उनकी मेडिकल कंडीशन के मजाक उड़ाने पर नाराज हो जाते हैं. इस दौरान उनकी प्रियंका से काफी बहस होती हैं. शालीन प्रियंका को कहते है तुमने ऊंची आवाज में सिर्फ बकवास की है और तुम्हे कुछ आता नहीं है. प्रियंका कहती हैं, मैं फेक नहीं हूं और ऑरिजनल हूं. इस पर अंकित की भी शालीन से काफी बहस होती हैं. वहीं प्रियंका शालीन को ताना मारते हुए कहती हैं कि उनकी सारी एक्टिंग बाहर आ गई है. फिर शालीन कहते हैं कि इससे ज्यादा तेरी औकात भी नहीं है. प्रियंका कहती है कि तुम्हारी असली हकीकत अब बाहर आ गई है. इस दौरान शालीन और प्रियंका के बीच काफी फाइट होती है. वहीं शालीन प्रियंका को अर्चना कहकर बुलाते हैं. और कहते हैं लेडीज एंड जेंटलमैन ये हैं न्यू अर्चना ऑफ द हाउस.


 






अर्चना ने सौंदर्या को सुनाई अपनी किडनैपिंग स्टोरी
इसी दौरान अर्चना सौंदर्या को अपनी किडनैपिंग की स्टोरी सुनाती हैं. अर्चना कहती हैं कि मुझे सीआईडी बोलकर कुछ लोगों ने गाड़ी में बैठा लिया और उन्होंने मुझसे 10 लाख रुपये मांगे. अर्चना कहती हैं कि गाड़ी का चालान हो गया था और जैसे ही किडनैपर बाहर निकला तो मैंने किडनैपर का पैर पकड़ लिया, इसके बाद वहां के चॉल वालों ने मेरी मदद की और फिर उन किडनैपर्स को पुलिस थाने में ले गए जहां पता चला कि उनका पूरा गैंग है.


गौतम को नॉमिनेशन के दौरान नहीं मिला विशेष अधिकार
बिग बॉस नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले घरवालों से पूछते हैं कि नॉमिनेशन प्रक्रिया में गौतम को विशेष अधिकार मिलने चाहिए या नहीं? कुछ घरवाले सहमत होते हैं लेकिन कुछ कहते हैं कि स्पेशल पावर गौतम को नहीं मिलनी चाहिए. 9 घरवालें कहते हैं कि गौतम को विशेष अधिकार नहीं मिलना चाहिए जिसके बाद गौतम को स्पेशल पावर नहीं मिलती है. हालांकि, गौतम इस बार कैप्टन होने की वजह से नॉमिनेशन से सेफ रहते हैं. वहीं बिग बॉस सभी घरवालों को एक जैकेट देते हैं जिस पर घरवालों को नॉमिनेशन का खंजर घोपना है.






किसने-किसे किया नॉमिनेट?
बिग बॉस इस बार ओपन नॉमिनेशन कराते हैं. सबसे पहले सुंबुल आती हैं और वह अर्चना और शिव की पीठ में नॉमिनेशन का छुरा घोंपती हैं. वहीं सौंदर्या निमृत और टीना को नॉमिनेट करती हैं. गोरी नागोरी शालीन और अर्चना को नॉमिनट करती हैं. इसके बाद अंकित आते हैं और वह शालीन और अर्चना को नॉमिनेट करते हैं. वहीं शालीन नॉमिनेशन के प्रियंका और सौंदर्या को नॉमिनेट करते हैं. शालीन प्रियंका के लिए वजह बताते हैं कि इन्होंने एक इंसान की बीमारी का मजाक बनाया और उन्हें लगता है कि वे एक नेता है जोकि नहीं हैं. वहीं सौंदर्या के लिए शालीन कहते हैं कि ये किसी की दोस्त नहीं है और इनका इंडीविजुअल स्टैंड नहीं हैं. वहीं निमृत सौंदर्या और सुंबुल को नॉमिनेट करती हैं. सुंबुल के लिए निमृत कहती है कि वो अपने ओपिनियन नहीं रखती हैं. वहीं सौंदर्या के लिए निमृत कहती है कि वे बहुत कंफ्यूज हैं.इसके बाद बिग बॉस प्रियंका को बुलाते हैं और वह शालीन और अर्चना को नॉमिनेट करती हैं. वहीं अब्दु सुंबुल और प्रियंका को नॉमिनेट करते हैं. वहीं स्टेन अर्चना और सुंबुल को नॉमिनेट करते हैं. अर्चना नॉमिनेशन के लिए सुंबुल और अंकित को बुलाती हैं और कहती हैं कि जो लोग कुछ नहीं करते उन्हें शो से जाना चाहिए. वहीं शिव सौदर्या और सुंबुल को नॉमिनेट करते हैं. वहीं टीना सौंदर्या और अर्चना को नॉमिनेट करती हैं. साजिद भी सौंदर्या और सुंबुल को नॉमिनेट करते हैं. इसी के साथ नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म हो जाती है. इस हफ्ते सुंबुल, सौंदर्या और अर्चना घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं.


 






प्रियंका और अंकित में भी हुई लड़ाई
नॉमिनेशन हो जाने के बाद प्रियंका और अर्चना के बीच फिर बहस हो जाती है. वहीं साजिद प्रियंका को शांत करने की कोशिश करते हैं. अंकित भी प्रियंका से कहते हैं कि हो गया अब एक ही चीज को 50 बार बोलने से क्या फायदा. बाद में प्रियंका अंकित से गुस्सा होकर चली जाती हैं. अंकित बार-बार प्रियंका को शांत करने की कोशिश करते हैं लेकिन प्रियंका गुस्से में कहती हैं कि मुझे हाथ मत लगा. वहीं प्रियंका बाद में रोने लगती हैं. साजिद अंकित और प्रियंका को शांत करने की कोशिश करते हैं. वहीं साजिद कहते हैं कि अंकित में कोई एटीट्यूड नहीं है. प्रियंका कहती है कि मैने दो साल झेला है. इस पर अंकित कहते है कि हां मैं बहुत बुरा हूं. प्रियंका कहती है कि बाहर ये ऐसे नहीं हैं. इसके बाद प्रियंका और अंकित एक दूसरे से अलग होकर बैठ जाते हैं.


अब्दु और साजिद बिग बॉस के घर में शुरू करते हैं शो
अब्दु रोज़िक और साजिद खान बिग बॉस के अंदर एक शो शुरू करते है. जहां अब्दु छोटा बेटा है और साजिद लंबा बेटा है. जहां वे ऑप्शन के साथ सवाल पूछते हैं और 3 सेकेंड में कंटेस्टेंट को जवाब देना है. 


 



वहीं गौरी नागोरी सौंदर्या शर्मा के साथ प्लान बनाती हैं कि वे खाना नहीं बनाएंगे और डिश साफ करेंगी. इसी के साथ बिग बॉस के 32वें दिन का एंड हो जाता है. कल एक बार फिर अंकित और प्रियंका के बीच लड़ाई होगी. अंकित और प्रियंका एक दूसरे को घटिया तक बोल देते हैं. 


ये भी पढ़ें:-हैलोवीन पार्टी में शक्तिमान बने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ हो गया था ये 'कांड'! बदलना पड़ा आउटफिट