Bigg Boss 16 Day 39 Written Update: बिग बॉस सीजन 16 में कंटेस्टेंट राशन और खाने को लेकर सबसे ज्यादा झगड़ा कर रहे हैं. हर दिन घरवालों का मुद्दा राशन ही बना हुआ है. 39वें दिन भी टमाटर को लेकर शिव और गोरी में घमासान हुआ. वहीं सुंबुल में अपना स्टैंड लिया तो शालीन का पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया. नॉमिनेशन टास्क में घरवालों के रिश्तों की लॉयलिटी चेक भी देखने को मिली चलिए जानते हैं 39वें दिन और क्या-क्या हुआ?


राशन डिलीवरी टास्क रहा इंटरेस्टिंग
8 नवंबर के एपिसोड की शुरुआत राशन डिलीवरी टास्क से होती है. इस दौरान साजिद और उनका ग्रुप शर्त भी लगाते रहते हैं. इसके बाद निमृत डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बनती हैं और सुंबुल का राशन डिलीवर करती हैं और स्टेन का कैंसिल करती हैं. वहीं साजिद शालीन का राशन डिलीवर करते हैं और अंकित का राशन लौटा देते हैं. वहीं अर्चना सौंदर्या को राशन डिलीवर करती हैं और निमृत का लौटा देती हैं. इसके बाद बिग बॉस प्रियंका को बुलाते हैं और अंकित के बर्थडे के लिए केक भिजवाते हैं जिस पर सभी घरवालें खुश हो जाते हैं.


सुंबुल और शालीन के बीच हुआ जबरदस्त झगड़ा
टीना की जगह साजिद को राशन की डिलीवरी करने पर शालीन संबुल से नाराज हो जाते हैं. इसके बाद शालीन भनोट सुंबुल तौकीर खान को काफी भला-बुरा सुनाते भी हैं. वहीं शालीन सुंबुल से पूछते हैं उन्हें टीना से क्या प्रॉब्लम है. सुंबुल कहती हैं कि मेरी मर्जी है मुझे एक कारण देना था मैंने दे दिया. शालीन कहते हैं कि मैं इसकी वजह बन रहा हूं. शालीन कहते हैं कि आप पूरे हफ्ते का राशन कैसे किसी का छिन सकती हैं. वो आपके साथ खड़ी रही हैं. सुंबुल कहती हैं कि साजिद भी मेरे साथ खड़े रहे हैं. इसके बाद सुंबुल कहती हैं कि आप कौन हैं मुझसे उनके लिए लड़ने वाले. मुझपर चिल्लाने वाले. इस चीज के बाद अब ये नॉर्मल नहीं होगा.


 






'लॉन्ग सन' और 'शार्ट सन' में शालीन भनोट से पूछे गए सवाल
इसके बाद 39वें दिन की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. गार्डन एरिया में बैठकर शिव, अर्चना और गौतम सौंदर्या मजाक करते हैं. साजिद और अब्दु का लॉन्ग सन और शार्ट सन शो भी शुरू होता है. इस दौरान साजिद खान और अब्दु रोज़िक शालिन भनोट से सवाल पूछते हैं कि क्या वह टीना के साथ एक फिल्म देखना पसंद करेंगे या एक टन चिकन लेंगे. इस पर शालीन चिकन को सिलेक्ट करते हैं. साथ ही यह पूछे जाने पर कि कौन ज्यादा सुंदर है, वह कहते हैं कि यह सब दिल की बात है, इसलिए वह टीना के ऊपर निमृत को चुनते हैं.


टमाटर को लेकर शिव और गोरी के बीच हुई महाभारत
शिव ठाकरे और गोरी नागोरी के बीच एक टमाटर को लेकर झगड़ा हो जाता है. शिव कहते हैं कि, वह गोरी की अकड़ निकालेंगे. इस पर गोरी कहती हैं कि, उन्हें ये सब न सुनाया जाए. बाद में शिव सौंदर्या से बात करते हुए कहते हैं कि उन्होंने खाना बनाने के लिए सारा राशन दिया, लेकिन गोरी से एक टमाटर मांगा गया तो वह नहीं उठीं. उनसे पहले भी खाना देने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं रुकीं. गोरी कहती हैं कि, उन्हें चोर कहा गया तो वह क्यों सामान देंगी. शिव ठाकरे बाद में कहते हैं, “इसकी अकड़ तो मैं निकालूंगा.” गोरी भी उन्हें खुला चैलेंज देती हैं. शिव कहते हैं कि ये एटिट्यूड घर पर रखो वहीं गोरी कहती है कि मैं ऐसा ही करूंगी.


 






अब्दु ने अपने फेवरेट चार सदस्यों को नॉमिनेट होने से बचाया
इसके बाद नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होती है. वहीं कैप्टन के विशेषाधिकार के तहत कैप्टन अब्दु अपने चार फेवरेट सदस्यों साजिद, शिव, निमृत और स्टेन को इस हफ्ते के नॉमिनेशन से बचा लेते हैं. नॉन फेवरेट कंटेस्टेंट में से तीन सदस्यों को एक टेंपरेरी बालकनी में जाना होता हैं और दो फेवरेट कंटेस्टेंट फूलों की दुकान पर खड़े होते हैं उनसे फूल लेकर सदस्यों को बालकनी में खड़े कंटेस्टेंट को देने होते हैं जिसे सबसे कम भूल मिलते हैं वो नॉमिनेट हो जाते है.इस दौरान लॉयलिटी चेक देखने को मिलता है.


 






गोरी और सुंबुल हुई नॉमिनेट
नॉमिनेशन टास्क के पहले राउंड सबसे पहले अर्चना, गोरी और शालीन बालकनी में जाते हैं और शो में रहने के अपने कारण बताते हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा फूल अर्चना और शालीन को मिलते हैं और वह सेव हो जाते हैं जबकि गोरी नॉमिनेट हो जाते हैं. सेकेंड राउंड में गौतम विग, टीना और सुंबुल बालकनी में जाते हैं और एक दूसरे के घर में ना रहने के कारण बताते हैं. इसके बाद टीना और गौतम को सबसे ज्यादा फूल मिलते हैं और सुंबुल नॉमिनेट हो जाती है.


 



शालीन और सुंबुल के बीच हुई तकरार
शालीन नॉमिनेशन टास्क के दौरान सुंबुल को सिर्फ एक फूल देते हैं इस बात से सुंबुल काफी हर्ट होती हैं. शालीन और सुंबुल के बीच काफी तकरार भी होती. सुंबुल कहती हैं जब बात सुंबुल और टीना में आती है तब शालीन कभी सुंबुल के लिए खड़े नहीं रहते हैं. सबसे पहले दोस्त मैं थी ना. शालीन कहते हैं, “मैं यहां किसी के लिए आया नहीं हूं. ना टीना के लिए ना सुंबुल के लिए. मेरे जो अपने हैं मैं उनके लिए खड़ा रहता हूं.” इस पर सुंबुल उन्हें ‘शट अप’ कहकर चुप करा देती हैं. बाद में शालीन यहां तक कह देते हैं कि, सुंबुल घर में उनकी वजह से टिकी हुई हैं. वरना वह बहुत पहले ही बाहर हो जातीं. शालीन कहते हैं कि जब तुम पैदा नहीं हुई थी तब मैं इस इंडस्ट्री में आ चुका था मुझसे ऐसे बात मत करो. सुंबुल कहती हैं कि मैं आपसे बात नहीं करूंगी. शालीन कहते हैं कि बिग बॉस ने इतना तुम्हें नहीं सिखाया होता जितना मैंने सिखाया होगा.




प्रियंका, सुंबुल और गोरी हुए नॉमिनेट
नॉमिनेशन टास्क फिर शुरू होता है और बालकनी में सौंदर्या, अंकित और प्रियंका जाते हैं और एक दूसरे के घर में ना रहने का कारण बताते हैं. वहीं फूल देने के दौरान गौतम और शालीन के बीच लड़ाई हो जाता है. गौतम कहते हैं कि शालीन ने फूल चुराकर प्रियंका को दिया है. इस राउंड में प्रियंका नॉमिनेट हो जाती हैं. इसी के साथ नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सुंबुल, गोरी और प्रियंका नॉमिनेट हो जाते हैं. इसके बाद शालीन और टीना का भी झगड़ा हो जाता है. टीना शालीन को कहती हैं कि अपने घर पर एक्टिंग करना मेरे साथ मत करना. इसी के साथ 39वें दिन का एपिसोड खत्म हो जाता है. कल अब्दु को घरवाले उनकी कैप्टेंसी के लिए नंबर देंगे.


ये भी पढ़ें:-Shoaib Malik से तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने लिखा ये पोस्ट, सोशल मीडिया पर मचा है हंगामा