Bigg Boss 16 Day 41 Written Update: बिग बॉस सीजन 16 में हर दिन ड्रामा बढ़ता जा रहा है. घर में रोज कंटेस्टेंट के बीच किसी ना किसी बात पर झगड़ें हो रहे हैं. 41वे दिन भी बिग बॉस के घर में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. अब्दु कैप्टेंसी की पोस्ट से हट जाते हैं. अर्चना की शिव से हाथापाई हो जाती है. चलिए जानते हैं 41वें दिन घर में और क्या-क्या हुआ.
अब्दु की कैप्टेंसी हुई खत्म
10 नवंबर के एपिसोड की शुरुआत 40वें दिन के ‘अब्दु फॉर कैप्टन’, ‘अब्दु फॉर चेंज कैप्टन’टास्क से होती है. इस दौरान प्रियंका ‘अब्दु फॉर चेंज’ टीम को विनर बताती हैं और इसी के साथ अब्दु के हाथ से दोबारा कैप्टन बनने का मौका छिन जाता है. इसके बाद अब्दु कैप्टन रूम से अपना सारा सामान निकाल लेते हैं. इस दौरान शिव बार-बार अर्चना को उनकी पार्टी का नाम और दीदी-दीदी कहकर चिढ़ाते हैं. इस पर अर्चना कहती हैं कि दीदी का नाम मत लेना.
अर्चना के टिश्यू छिपाने पर घर में हुई महाभारत
अर्चना टिश्यू को छिपाकर रखती हैं. इसी के बाद टीना और शालीन प्रियंका को कहते हैं कि अर्चना चीनी भी छिपाकर रखती हैं. टीना कहती हैं कि वह टिश्यू भी छिपाकर ले जाती हैं जबकि सभी के लिए टिश्यू आए हैं. इसके बाद टीना अर्चना से पूछती हैं कि टिश्यू कहां है तो र्चना कअहती हैं किचन में रखे हैं. वहीं टीना कहती हैं कि बाथरुम में क्यों टिश्यू नहीं रखे जाएंगें. इसके बाद अर्चना किचन में जाकर टिश्यू निकालकर दिखा देती हैं. इसके बाद शिव, साजिद और स्टेन और बाकी कंटेस्टेंट भी आ जाते हैं. इसके बाद शिव और अर्चना में फिर बहस शुरू हो जाती है.
अर्चना शिव के साथ करती हैं हाथापाई
शिव बार-बार दीदी कहकर अर्चना को चिढ़ाते हैं और गुस्से में अर्चना शिव का गला पकड़ लेती हैं और कहती कि दीदी का नाम क्यों लिया. इसके बाद निमृत अर्चना पर चिल्लाती हैं कि हाथ कैसे लगाया तूने. शिव फिर से अर्चना का सामना करते हुए कहते हैं कि अब हाथ लगा, दम है तो मार के दिखा. अर्चना कहती हैं कि दीदी का नाम लिया तो फाड़ दूंगी. इसके बाद निमृत कहती हैं कि बिग बॉस आपके घर में कोई हाथ नहीं उठा सकता. शालीन कहते हैं कि इसकी गर्दन पर नाखून के निशान हैं. इसके बाद प्रियंका और अंकित अर्चना को समझाते हैं. प्रियंका कहती हैं अपने बारे में मत सुन जवाब दे लेकिन हाथ मत उठा. अर्चना कहती हैं कि मैं अपनी पार्टी और दीदी के बारे में कुछ नहीं सुनूंगी. अर्चना कहती हैं कि मेरी दीदी और मेरी पार्टी मेरे भगवान के समान हैं. गौतम, सौंदर्या और गोरी अर्चना को समझाते हुए कहते हैं कि हाथ उठना सही नहीं हैं. सौंदर्या भी अर्चना के पास आकर चिल्लाती हैं कि वो आपको निकालने के लिए ये सब कर रहे हैं आप अपने गुस्से पर काबू करो.
बिग बॉस ने शिव पर छोड़ा अर्चना का फैसला
इसके बाद बिग बॉस शिव को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आपके क्षेत्र को लेकर चिढ़ाया तो आपने जिनके साथ ये वाकया हुआ उनकी पार्टी को लेकर चिढ़ाया. बिग बॉस कहते हैं कि आपने अर्चना को प्रवोक किया और उन्होंने आपका गला पकड़ लिया जो कि गलत है. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि 15 सीजन में जो नहीं हुआ इस बार मैं कंफेशन कर रहा हूं कि आज जो हुआ वो सरासर गलत है इसलिए मैं मैं आपसे ये जानना चाहता हूं कि क्या आप अर्चना को इसी वक्त घर से निष्कासित करना चाहेंगे या ये फैसला दर्शकों पर छोड़ेंगे. ये तय है कि उन्हें सजा जरूर मिलेगी. शिव कहते हैं कि उसका बिहेवियर देखकर उसे निष्कासित करना चाहिए. इसके बाद बिग बॉस अर्चना को कहते हैं कि अगर आप शिव से कुछ कहना चाहती हैं तो कंफेशन रूम में आ जाइए.
बिग बॉस अर्चना को घर से बाहर आने के लिए कहते हैं
अर्चना कन्फेशन रूम में जाकर शिव से कहती हैं मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है. अर्चना कहती हैं कि मैंने आपको पीछे किया लेकिन गला नहीं दबाया. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि फैसला लिया जा चुका है और मैं आपको अभी इस घर से निष्कासित करता हूं और आप यहां ये जा सकती हैं और मुख्य द्वार से बाहर आ जाए. वहीं टीना, साजिद, अब्दु, निमृत और शालीन बहुत खुश होते हैं और कहते हैं कि दफा हो यहां से. वहीं अर्चना शिव के आगे रोते हुए हाथ जोड़ते हुए कहती हैं कि प्लीज माफ कर दे. अर्चना मम्मी पापा की कसम खाते हुए कहती हैं कि मैं कभी नहीं गिड़गिड़ाई और एक मौका मुझे दे दे. इसके बाद बिग बॉस फिर कहते हैं कि अर्चना मैं अपना फैसला सुना चुका हूं और आप मुख्य दरवाजे से बाहर आ जाए. इसके बाद अर्चना काफी रोती हैं. अर्चना बाद में कहती हैं कि आपने शालीन को मौका दिया था वहीं बिग बॉस कहते हैं कि आपको एक मौका दिया था जिसे आप गवां चुकी हैं और बाहर की दुनिया के लिए ऑल द बेस्ट.
अर्चना घर से बाहर हो जाती हैं
बाद में अर्चना बाथरूम में जाकर बहुत रोती हैं. अर्चना बार-बार कहती हैं मैंने जानबूझकर नहीं किया. अर्चना बार-बार कहती हैं कि एक मौका दीजिए बिग बॉस आपने शालीन, स्टेन और साजिद सभी को एक मौका दिया है. अर्चना कहती हैं कि इंसानों से गलती होती है. अर्चना बाद में फिर शिव के आकर हाथ जोड़ती हैं कि प्लीज मेरे माता-पिता का सपना मत, अर्चना निमृत से भी रिक्वेस्ट करती हैं कि एक मौका दे दो. लेकिन कोई अर्चना से बात नहीं करता है. बिग बॉस फिर अर्चना से कहते हैं कि आप अपना सामान पैक करके घर से बाहर आ जाइये. प्रियंका अर्चना को कहती हैं कि मत रो और अपना सामान पैक कर. अर्चना रोती रहती हैं और कहती हैं कि मुझे सच में नहीं पता था. इसके बाद अर्चना सभी घरवालों से मिलती हैं रोते हुए घर से बाहर आ जाती हैं.
प्रियंका अर्चना के लिए रोती हैं
इसके बाद प्रियंका कहती है कि आज पूरा दिन कुछ ना कुछ गलत हुआ है. प्रियंका बाद में अर्चना के लिए रोती है कि उसकी एक गलती उस पर भारी पड़ गई. इसके बाद साजिद आकर प्रियंका को चुप कराते हैं. इसके बाद टीना और शालीन की सुंबुल को लेकर फिर बहस हो जाती है. इसके बाद सनफिस्ट डार्क फैंटेसी टास्क देते हैं जिसमें घरवालों को घर में छिपी कुछ खास कुकीज को ढूंढना था. इसमें शिव, सुंबुल, शालीन और गोरी जीतते हैं.
इसी के साथ 41वें दिन का एपिसोड खत्म हो जाता है. कल टीना और प्रियंका में खाना बनाने को लेकर महाभारत होता है.
ये भी पढ़ें: -T20 World Cup : सेमीफाइनल में हारी इंडिया तो सेलेब्स ने बढ़ाया हौसला, 'कहानी का अंत नहीं हुआ, हम और मजबूत बनेगें'