Bigg Boss 16 Day 61 Written Update: घर में कैप्टेंसी की दावेदारी या 25 लाख का पासकोड पाने के लिए हुआ टास्क, जानिए 61वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 61 Written Update: बिग बॉस के घर का 61वां दिन भी काफी एंटरटेनिंग रहा. घर में राजा या रानी की दावेदारी पाने या गंवाए हुए 25 लाख का पासकोड पाने के लिए टास्क हुआ
Bigg Boss 16 Day 61 Written Update: बिग बॉस के घर में अब काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. हर दिन घरवालों के बीच किसी ना किसी बात पर झगड़ा हो रहा है. 61वें दिन के एपिसोड में एक टास्क के दौरान निमृत और शालीन के बीच काफी झगड़ा होता है. चलिए जानते हैं लेटेस्ट एपिसोड में और क्या-क्या होता है.
टीना के गंवार कहने पर शिव और निमृत का पारा हुआ हाई
1 दिसंबर के एपिसोड की शुरुआत 60वें दिन के एपिसोड से हुई. टीना बर्तन साफ कर रही होती हैं. इस दौरान बर्तनों में झूठा छोड़ने पर टीना नाराज हो जाती हैं और वह जाकर रानी निमृत से कहती हैं कि जो लोग गंवारों की तरह खाना खाकर बर्तन में छोड़ देते हैं और वह ऐसे बर्तन साफ नहीं करेंगी. टीना कहती हैं कि क्या वे घर पर भी गंवारों और जाहिल की तरह रहते हैं. इसके बाद निमृत कमरे से बाहर आती हैं और फिर टीना और उनके बीच बहस हो जाती है. इस दौरान शिव ठाकरे भी बीच में आ जाते हैं और टीना को जाहिल और बदतमीज कहने पर खूब सुनाते हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस ने सत्ता बदलने के लिए दिया टास्क
बिग बॉस के 61वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. बिग बॉस घरवालों को सत्ता बदलने के लिए नया टास्क देते हैं. इस टास्क में कंटेस्टेंट को या तो 25 लाख रुपये वापस पाने के लिए लड़ना होगा या फिर कैप्टेंसी छोड़नी होगी. इस टास्क में हेलीकॉप्टर में सनी और बंटी होते हैं और वे बिस्किट फेंकते हैं. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट बिस्किट उठाते हैं. निमृत अनाउंस करती हैं कि सुंबुल ने सबसे ज्यादा बिस्किट उठाए हैं और इसी के साथ सुंबुल पहले राउंड की विनर बन जाती हैं. सुंबुल 25 लाख के पासकोड की बजाय कैप्टेंसी की दावेदारी चुनती है. इसके बाद अर्चना सुंबुल से झगड़ती हैं कि कल तू चली जाएगी और तू हमारा 25 लाख दाव पर लगा रही है. इसके बाद अर्चना चिल्लाते हुए कहती हैं कि शक्ल देखकर राजा-रानी बनो भैया , शक्ल देखकर. शक्ल की बात करने पर शिव अर्चना को जमकर सुनाते हैं और कहते है कि कोई किसी की शक्ल पर नहीं जाएगा.
View this post on Instagram
शिव ने कैप्टेंसी की जगह 25 लाख के लिए पासकोड चुना
सेकेंड राउंड के लिए हेलिकॉप्टर की सवारी शुरू होती है और सनी और बंटी फिर बिस्किट फेंकते हैं और कंटेस्टेंट्स भाग-भागकर बिस्किट उठाते हैं. निमृत इसके बाद अनाउंस करती है कि अंकित के बिस्किट ज्यादा हैं लेकिन शालीन ऑब्जेक्शन उठाते हैं और कहते हैं कि मेरे ज्यादा है. वहीं निमृत कहती हैं मैं घोषणा कर चुकी हूं और सेकेंड राउंड के विनर अंकित हैं. इसके बाद अंकित भी कैप्टेंसी की दावेदारी चुनते हैं और 25 लाख के लिए पासकोड छोड़ देते हैं. तीसरे राउंड में निमृत कहती हैं कि टीना शालीन के बॉक्स में अपने भी बिस्किट डाल रही हैं. निमृत बार-बार शालीन को टोकती हैं. निमृत कहती हैं कि मैं अंधी नहीं हूं और मैं संचालक हूं और मैं देख रही हूं टीना ने आपके बॉक्स में डाला है. इसके बाद निमृत कहती हैं कि मैं इस राउंड में आपकी बास्केट कंसीडर नहीं करूंगी और वे शिव को तीसरे राउंड का विनर घोषित कर देती हैं. वहीं शिव कैप्टेंसी की दावेदारी की बजाय 25 लाख के लिए पासकोड को चुनते हैं.
शालीन ने निमृत के मेडिकल डिप्रेशन का उड़ाया मजाक
शालीन और निमृत के बीच काफी बहस हो जाती है. शालीन निमृत के मेडिकल डिप्रेशन का मजाक उडाते हैं इसके बाद निमृत काफी भड़क जाती हैं और वे चिल्लाने लगती हैं. निमृत काफी रोने लगती हैं और उन्हें पैनिक अटैक आ जाता है. बाकी घरवाले निमृत को शांत करने की काफी कोशिश करते हैं. निमृत कहती हैं कि तुम किसी के डिप्रेशन का मजाक कैसे उड़ा सकते हो? निमृत लगातार रोती रहती हैं. वहीं शालीन कहते हैं कि मैं खुद के बारे में कह रहा था. इसके बाद शिव को बिग बॉस 25 लाख के लिए पासकोड दे देते हैं.
View this post on Instagram
सुंबुल, शालीन, अंकित और प्रियंका के बीच कैप्टेंसी की जंग
चौथा राउंड शुरू होता है और इस राउंड में फिर हर कंटेस्टेंट ज्यादा से ज्यादा बिस्किट इक्ट्ठा कर अपनी बास्केट में डालने की कोशिश करता है. संचालक निमृत इस राउंड के लिए शालीन को विनर चुनती हैं और शालीन भी 25 लाख के कोड की बजाय कैप्टेंसी की दावेदारी चुनते हैं. पांचवें राउंड की विनर प्रियंका बनती हैं और वह भी 25 लाख के पासकोड की बजाय कैप्टेंसी के लिए दावेदारी चुनती हैं. छठे राउंड की विनर सौंदर्या बनती हैं और वे कैप्टेंसी की दावेदारी की बजाय 25 लाख के लिए पासकोड हासिल करती हैं. इसी के साथ टास्क खत्म हो जाता है और राजा या रानी की दावेदारी के लिए सुंबुल, शालीन, अंकित, प्रियंका के बीच जंग होगी. इसी के साथ बिग बॉस का 61वां दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल शुक्रवार के वार में सलमान खान फिर घरवालों की क्लास लगाएंगें.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone की फेस क्रीम के दाम सुन हैरान हुए फैंस, कमेंट बॉक्स में ट्रोल हुईं एक्ट्रेस