Bigg Boss 16 Day 62 Written Update:  बिग बॉस के घर का हर दिन काफी एंटरटेनिंग होता जा रहा है. ‘शुक्रवार के वार’ में भी काफी ड्रामा देखने को मिलता है. एक टास्क के दौरान अंकित और प्रियंका के बीच ऐसी लड़ाई शुरू होती है जो टास्क के बाद भी खत्म नहीं होती है. वहीं सलमान खान भी घरवालों की जमकर क्लास लगाते हैं. चलिए जानते हैं घर में 62 वें दिन और क्या-क्या होता है.


घरवालों को मिला कीचड़ उछालने का टास्क
शुक्रवार के वार में सलमान खान आते हैं और कहते हैं कि पहले ये देखते हैं कि घर में क्या हुआ है. 62वें दिन के एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को सुप्रभात कहते हैं और एक टास्क देते हैं कि उन्हें गेस करना है कि उनके पीठ पीछे किसने क्या कहा है. इसके बाद टीवी पर कुछ स्टेटमेंट लिखी हुई आती हैं और जिस कंटेस्टेंट का नाम आता है उन्हें वो गेस करना होता है किसने वो बात कही है और फिर वो जिसका नाम लेते हैं उसे गिलिटॉन के पीछे खड़ा होना होता है और उन पर कीचड़ उछाला जाता है. सबसे पहले टीना को गेस करना होता है कि उनके बारे में किसने क्या-क्या कहा लेकिन टीना के ज्यादातर अंदाजे गलत होते हैं. इसके बाद निमृत की टर्न आती है और वह भी गेस करती हैं. वहीं प्रियंका की भी टर्न आती है और एक स्टेटमेंट को लेकर अंकित और प्रियंका के बीच भयंकर लड़ाई हो जाती है. इसके बाद एक-एक कर सभी घरवालों की बारी आती है और वे अंदाजा लगाते हैं उनके लिए किसने क्या स्टेटमेंट दी है. इस दौरान सबसे ज्यादा अर्चना को पीठ पीछे बोली स्टेटमेंट के लिए कीचड़ की बाल्टी उड़ेली जाती है.


 






सलमान खान ने अंकित-प्रियंका की लड़ाई पर की बात
इसके बाद घर में होस्ट सलमान खान की एंट्री होती है. सलमान खान आते घरवालों की क्लास लगाना शुरू कर देते हैं. सलमान खान अंकित और प्रियंका की लड़ाई पर बोलते हैं और कहते हैं कि पूरे सीजन में अंकित कभी इतना नहीं बोला जितना तीन दिन में बोला है. इसके बाद सलमान खान अंकित से पूरे झगड़े की बात पूछते हैं पूरी बात जानकर सलमान अंकित को कहते है कि उन्हें एडवाइस क्यों देते हो जिन्हें समझना ही नहीं है कुछ. इसके बाद सलमान खान प्रियंका को भी कहते है कि इंडीविजुअल आप लोग अच्छा खेल रहे हो लेकिन साथ होने पर चीजे बिगड़ जाती हैं.


 






टीना के बर्थडे केक ना काटने का ये था असल रीजन
इसके बाद सलमान खान टीना के डॉग को लेकर भी बात करते हैं और कहते हैं कि अर्चना तो गलत थी हीं लेकिन ये बात आप खुद बाहर लेकर आई थीं. सलमान खान टीना को याद दिलाते हैं कि आपने कैप्टेंसी ना मिलने पर गुस्से में खुद बोला था कि इन झूठों के साथ मुझे बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करना है लेकिन आपने क्या इन्हें ये बताया. आपने तो ये बोला कि मैं अपने डॉग की डेथ से दुखी हूं इसलिए बर्थडे नहीं मना रही हूं. इस पर सलमान ये भी कहते है कि क्या निमृत के कैप्टन बनाए जाने पर आप नाराज थी. इस पर टीना क्लियर करने की कोशिश भी करती हैं. इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि आपने रियल कारण ना बताकर अपनी डॉग रानी का बहाना बनाया और आपने ये बात खुलकर इन लोगों को नहीं बताई.


गोल्डन बॉयज की हुई घर से विदाई
इसके बाद सलमान खान गोल्डन बॉयज से कहते हैं कि घर में आने का आपक सपना पूरा हो गया है. आपको लग रहा था कि इस घर में स्क्रिप्ट मिलती है लेकिन ऐसा नहीं है. आप अब अपना वजन उठाओ और घर से बाहर आ जाए. इसके बाद गोल्डन बॉयज घर से बाहर आ जाते हैं. इसी के साथ शुक्रवार का वार एपिसोड खत्म हो जाता है. कल शनिवार के वार में जनता घरवालों की सारी हेकड़ी निकालेगी और सच्चाई से रूबरू कराएगी. वहीं सलमान खान अर्चना और शालीन की जमकर क्लास भी लगाएंगे.


ये भी पढ़ें:-NBK 108: नंदामुरी बालकृष्ण के साथ फिल्मी पर्दे पर बनेगी सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी, जानिए कैसा होगा किरदार