Bigg Boss 16: 'तेरे सामने सौंदर्या से बात नहीं कर पाएगा अंकित,' अर्चना के भड़काने से प्रियंका का फूटा गुस्सा
Bigg Boss 16: सौंदर्या ने अंकित को टास्क जीताने में मदद की थी लेकिन अंकित सौंदर्या को फेवरेट में नहीं चुनते हैं. इससे सौंदर्या नाराज हैं. इसी बीच अर्चना की वजह से प्रिंयका अंकित पर बरस पड़ती हैं.
![Bigg Boss 16: 'तेरे सामने सौंदर्या से बात नहीं कर पाएगा अंकित,' अर्चना के भड़काने से प्रियंका का फूटा गुस्सा Bigg Boss 16 Day 65 December 5 Episode Ankit Gupta Priyanka Chahar Choudhary Soundarya Sharma Archana Gautam Bigg Boss 16: 'तेरे सामने सौंदर्या से बात नहीं कर पाएगा अंकित,' अर्चना के भड़काने से प्रियंका का फूटा गुस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/7c7f82d0a53a0693f17be8a1fd3089701670264177975209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: बिग बॉस के 65वें एपिसोड में सत्ता परिवर्तन होता है और अंकित गुप्ता घर के नए राजा बन जाते हैं. अंकित को कैप्टेंसी का टास्क जीताने में सौंदर्या मदद करती हैं लेकिन अपने फेवरेट लोगों में अंकित सौंदर्या की जगह साजिद को चुनते हैं. इस पर सौंदर्या अंकित से नाराज हो जाती हैं.
अर्चना ने प्रियंका और अंकित के बीच गलतफहमी कराई
सौंदर्या अर्चना और प्रियंका से अंकित को लेकर बात करती हैं और काफी इमोशनल हो जाती हैं. उसी समय अंकित वहां आ जाते हैं. अर्चना कहती हैं कि सौंदर्या को तुमसे बात करनी है. अर्चना प्रियंका से कहती हैं कि इन्हें अकेला छोड़ देते हैं ये अपनी बातें क्लियर कर लेंगे. प्रियंका कहती हैं कि ये हमारे सामने ही बात कर सकते हैं. इसके बाद अर्चना प्रियंका को उठाकर ले जाती हैं. वहीं सौंदर्या अंकित से कहती हैं कि मैंने तुम्हे टास्क जीताने के लिए पूरा साथ दिया लेकिन तुमने फेवरेट में साजिद को चुन लिया. सौंदर्या रोते हुए कहती हैं कि मैंने आपके लिए स्टैंड लिया लेकिन तुमने नहीं किया.
अर्चना ने प्रियंका को भड़काया
इधर अर्चना प्रियंका से कहती हैं कि अंकित हमारे साथ सौंदर्या से बात नहीं कर पा रहा था. इसके बाद प्रियंका गुस्सा हो जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती है कि क्या अंकित तुम मेरे सामने सौंदर्या से बात नहीं कर सकते हो. अंकित कहते हैं कि ऐसा कुछ नही है. इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि मैं तुझसे दोस्ती तोड़ देती हूं सच्ची में मेरी दोस्ती भारी पड़ रही है. प्रियंका कहती हैं कि ऑलरेडी एक महीने से चीजे मुझ पर आ रही हैं. प्रियंका कहती हैं कि मुझ पर एक-एक लाइन भारी पड़ रही है. प्रियंका अर्चना से कहती हैं दोस्ती पर सवाल उठाने हैं उसकी दोस्ती पर उठाओ
View this post on Instagram
प्रियंका ने कहा एक-एक लाइन मुझ पर भारी पड़ रही है
वहीं प्रियंका रोते हुए कमरे में आ जाती हैं.अर्चना कहती हैं कि मैंने मजाक किया था. वहीं प्रियंका फिर कहती हैं कि अर्चना एक-एक लाइन मुझ पर भारी पड़ रही है. प्रियंका रोते हुए कहती हैं कि मैं पिछले एक महीने से ये फेस कर रही हूं. प्रियंका कहती हैं कि वो मेरा दोस्त है लेकिन मेरे करियर का सवाल है मेरे पैरेंट्स देख रहे हैं ऐसा कुछ मत बोल. अर्चना कहती हैं कि मैं तेरा बुरा नहीं चाहती हूं और तुझे मैंने दिल से बेस्ट फ्रेंड माना है. अर्चना कहती हैं कि मैं तुझे बचा रही हूं. अर्चना कहती हैं कि अगर तू सौंदर्या और अंकित की बात में बोलती तो तुझ पर सब आ जाता कि ये अंकित को बोलने नहीं दे रही है. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि आज के बाद मैं तेरे और अंकित को लेकर कुछ नहीं बोलूंगी. अर्चना प्रियंका से सॉरी भी बोलती हैं. इसी बीच अंकित भी कमरे में आ जाते हैं और प्रियंका को गले लगा लेते हैं.
ये भी पढ़ें:-'मिर्जापुर' के लिए कालीन भैया ने ऐंठे थे कितने करोड़? कितने अमीर हैं Pankaj Tripathi, कैसे करते हैं कमाई?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)