Bigg Boss 16: शिव ने कबूला मराठी 'बिग बॉस' में हो गया था प्यार, बोले- हाथ पर नाम भी लिखवा लिया था
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 हर दिन नए ट्विस्ट की वजह से इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. वहीं कंटेस्टेंट अपने राज भी खोल रहे हैं. 67वें दिन के एपिसोड में शिव भी अपने प्यार के बारे में बात करते नजर आते हैं.
![Bigg Boss 16: शिव ने कबूला मराठी 'बिग बॉस' में हो गया था प्यार, बोले- हाथ पर नाम भी लिखवा लिया था Bigg Boss 16 Day 67 Shiv confessed that he had fallen in love in Marathi Bigg Boss Bigg Boss 16: शिव ने कबूला मराठी 'बिग बॉस' में हो गया था प्यार, बोले- हाथ पर नाम भी लिखवा लिया था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/a0ea11967734f3f0a03b0bde78f679441670436857966209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में अक्सर कंटेस्टेंट्स साथ रहते हुए प्यार में भी पड़ जाते हैं. वहीं कई कंटेस्टेंट्स अपने बाहर की लव लाइफ भी डिसकस करते नजर आते हैं. सीजन 16 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है कई घरवाले अपनी पर्सनल चीजों को भी शेयर कर रहे हैं. 67वें दिन के एपिसोड में सीजन 16 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जाने वाले शिव भी अपनी लव लाइफ का खुलासा करते हैं. इस दौरान शिव बताते हैं कि उन्हें मराठी बिग बॉस के दौरान प्यार हुआ था.
शिव ने प्रपोज करने के लिए कमरा दिल से भर दिया था
दरअसल साजिद शिव और टीना के गिले-शिकवे दूर करा रहे होते हैं. शिव कहते हैं कि पुरानी बाते भूल जाते हैं जो हो गया सो हो गया. इस दौरान तीनों बिग बॉस के घर में प्यार होने को लेकर चर्चा करते हैं. साजिद शिव से पूछते हैं कि क्या तेरी कोई गर्लफ्रेंड है. इस पर शिव कहते है कि उन्हें मराठी बिग बॉस के दौरान प्यार हो गया था. इसके बाद साजिद कहते हैं कि क्या शादी करेगा बाहर जाकर लेकिन शिव कहते हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है. शिव कहते हैं कि इतनी रोमांटिक था सब कुछ कि बता नहीं सकता. मेरा नाम लोगे तो पूरा महाराष्ट्र उसका नाम जान जाता है और उसका नाम लोगे तो मेरा नाम जान जाते हैं.
शिव का हो गया था ब्रेकअप
टीना शिव से पूछती हैं कि कैसे प्रपोज किया था. इस पर शिव बताते हैं कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार का इजहार करने के लिए बिग बॉस के घर में ही पूरा कमरा हार्ट से भर दिया था. शिव साजिद को अपना हाथ भी दिखाते हैं और कहते है कि एक टास्क के दौरान उन्हेंने गर्लफ्रेंड का नाम हाथ पर भी गुदवाया था. लेकिन अब वह अपने काम में बिजी हैं. इसके बाद साजिद हैरानी से पूछते हैं कि यानी तुम सिंगल हो अब? इस पर शिव कहते है कि हां मैं सिंगल हूं ये बात मैं कई बार बता चुका हूं.
ये भी पढ़ें:- TMKOC: 'मैं अफवाहों से परेशान नहीं होता हूं...'शो छोड़ने के बाद राज अनादकट ने मुनमुन दत्ता संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)