Bigg Boss 16 Day 72 Written Update: अंकित की सत्ता हुई खत्म, घर की तीन क्वीन संभालेंगी अब कैप्टेंसी, जानिए 72वें दिन का पूरा अपडेट
Bigg Boss 16 Day 72 Written Update: घर का 72वां दिन भी काफी एंटरटेनिंग रहा. अंकित गुप्ता की सत्ता खत्म होती है और शो में नया ट्विस्ट लाते हुए बिग बॉस घर में तीन कंटेस्टेंट को कैप्टन बनाते हैं.
Bigg Boss 16 Day 72 Written Update: बिग बॉस के घर में 12 दिसंबर के एपिसोड की शुरुआत श्रीजीता के किचन में खाना पकाने से होती हैं. अर्चना श्रीजीता के भिंडी पकाने का मजाक उड़ाती है. अर्चना सौंदर्या शर्मा के साथ मजाक करती हैं कि उसने बिना काटे भिंडी पूरी की पूरी पका दी है और इसमें कीड़े हो सकते हैं. इस दौरान अर्चना सौंदर्या और प्रियंका तीनों मिलकर श्रीजीता की कुकिंग पर खूब हंसती हैं.
मॉर्निंग डांस को लेकर प्रियंका और अंकित में हुई लड़ाई
इसके बाद 72वें दिन की सुबह डांस सेशन और एक्सरसाइज से होती है. सभी घरवाले डांस के साथ एक्सरसाइज को एंजॉय करते हैं. सुबह-सुबह प्रियंका और अंकित के बीच डांस करने को लेकर बहस हो जाती है. इसके बाद अंकित प्रियंका से उनकी टोन को लेकर बात करते हैं तो प्रियंका कहती हैं कि मेरा टोन ही ऐसा तो मैं क्या करूं. इसके बाद अंकित प्रियंका को प्यार से सॉरी भी बोल देते हैं और बाद में गले भी लगाते हैं.
घर में अंकित की सत्ता हुई खत्म
इसके बाद बिग बॉस कैप्टेंसी का टास्क होता है. बिग बॉस शालीन, सुंबुल, टीना, प्रियंका और सौंदर्या का नाम लेते हैं. इसी के साथ बिग बॉस कहते हैं कि राजा अंकित की सत्ता अब खत्म होती है. बिग बॉस कहते हैं कि अंकित इस घर के आखिरी राजा थे और अब इस घर में कोई शाही फेवरेट भी नहीं होंगे. बिग बॉस कहते हैं कि अब इस घर को एक सदस्य घर को नहीं चलाएंगे बल्कि तीन लोग मिलकर चलाएंगें. इसके बाद बिग बॉस कैप्टेंसी का टास्क बताते हैं कि जिन तीन दावेदारों की फोटो घरवाले कैनवस पर लगाएंगे वे घर चलाएंगे.
View this post on Instagram
घर में कैप्टेंसी के लिए हुआ टास्क
इसके बाद अर्चना सबसे पहले कैनवस पर पोट्रेट बनाती हैं. अर्चना सौंदर्या, शालीन और प्रियंका का पोट्रेट बनाती हैं और कहती है कि मैंने सुंबुल को इसलिए नहीं चुना क्योंकि उसने कोड ना लेकर कैप्टेंसी की दावेदारी चुनी थी. इस पर सुंबुल भी ऑब्जेक्शन उठाती हैं और फिर प्रियंका और सुंबुल के बीच काफी बहस हो जाती है. अब्दु तीन दावेदारों में सुंबुल, टीना और शालीन को चुनते हैं. वहीं सौंदर्या सुंबुल और टीना को कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर करते हुए सौंदर्या, सुंबुल और प्रियंका को चुनती हैं. शिव शालीन, टीना और सुंबुल को चुनते है. इसके बाद प्री प्लानिंग करके निमृत प्रोट्रेट बनाने के लिए पहुंचती हैं लेकिन अंकित ऑब्जेक्शन उठाते हैं. अंकित कहते हैं कि मैं निमृत की टर्न के लिए सहमत नहीं हूं. इसके बाद अर्चना कैनवस से शीट लेकर फाड़ देती हैं. इस दौरान घरवालों के बीच काफी बहस हो जाती है.साजिद अंकित से कहते हैं कि वो उनके फेवर में वोट करें लेकिन साजिद निमृत को अपना वोट देते हैं और इसके बाद निमृत सुंबुल, सौंदर्या और टीना को कैप्टेंसी के लिए दावेदार चुनती हैं. इसी के साथ घर चलाने की जिम्मेदारी सुंबुल, सौंदर्या और टीना को मिलती है.
#ArchanaGautam ki sketch par kya hai aapke vichaar - mazedaar ya dilchasp? 😉#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/HNGT6DtEOA
— ColorsTV (@ColorsTV) December 12, 2022
निमृत को लेकर साजिद हुए अलर्ट
साजिद शिव को यह कहते हुए कोने में ले जाते हैं कि उन्होंने आज ये सिचुएशन इसलिए बनाई क्योंकि वह निमृत के खेल का पर्दाफाश करना चाहते थे. साजिद कहते हैं कि उसने आज खुद को ही 5वें नंबर पर जाना क्यों चुना उसने मुझे या तुम्हे क्यों नहीं चुना. साजिद कहते हैं कि वो डबल ढोलकी है और हमें खुद को, स्टेन को बचाना है और अब्दु की टेंशन नहीं है. इसके बाद साजिद प्रियंका को समझाने के लिए उसके पास जाते हैं लेकिन प्रियंका सुनने को तैयार नहीं होती है. साजिद कहते हैं कि ये बात मैंने निमृत, शिव के सामने भी उठाई थी कि अगर प्रियंका कैप्टेंसी में आती तो वो घर को बहुत अच्छे से चलाती.
सुंबुल को शालीन से बात करते देख साजिद हुए नाराज
शालीन सुंबुल से रूम 6 देने के लिए कहते हैं. इसके बाद साजिद सुंबुल से थोड़ा नाराज हो जाते हैं और पूछते हैं कि वह शालीन से क्यों बात कर रही थी. सुंबुल कहती हैं कि वो रूम 6 लेने के लिए बात कर रहा था. इसके बाद साजिद कहते हैं कि तुम्हे जो करना हो करो. इस पर सुंबुल रोते हुए कहती हैं कि मेरी गलती थोड़े ही है कि वो मुझसे बात करने आया था. सुंबुल कहती हैं कि आप मेरे साथ ऐसा बिहेव मत कीजिए. साजिद कहते हैं कि वो तुझे सेव करने के लिए भी पटा लेगा. सुंबुल रोते हुए कहती हैं कि मैं कुछ ऐसा नहीं कर रही हूं. वहीं सुंबुल कहती हैं कि मेरे लिए आप लोग ज्यादा अहमियत रखते हो. सुंबुल ये भी कहती हैं कि मैं पापा की कसम खा रही हूं कि अब मैं ऐसा नहीं करूंगी कभी. इसके बाद साजिद कहते हैं कि हम तेरे लिए थोड़ा प्रोटेक्टिव हो गए थे और हम नहीं चाहते कि तेरा कोई फायदा उठाए. इसी के साथ बिग बॉस के घर का 72वां दिन समाप्त हो जाता है. कल नॉमिनेशन के दौरान एक बार फिर रिश्तों में दरार पड़ती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें:-विदेशों में एक बार फिर छा गई राजमौली की फिल्म 'RRR', गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में मिले दो नॉमिनेशन