Bigg Boss 16 Day 73 Written Update: नॉमिनेशन के सांप ने शिव, टीना, साजिद और शालीन को डसा, जानिए-73वें दिन का पूरा अपडेट
Bigg Boss 16 Day 73 Written Update: 73वें दिन भी घर में खूब हंगामा हुआ. जहां घर की कमान इस बार तीन क्वीन के हाथ में है तो वहीं नॉमिनेशन टास्क के दौरान कई रिश्तों की इक्वेशन भी बदलती नजर आई.
Bigg Boss 16 Day 73 Written Update: बिग बॉस सीजन में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है.13 दिसंबर के एपिसोड में भी काफी हंगामा हुआ. टीना, सौंदर्या और सुंबुल की कैप्टेंसी में अर्चना ने काफी हो हल्ला मचाया तो वहीं नॉमिनेशन टास्क भी हुआ. चलिए जानते हैं 73वें दिन बिग बॉस के घर में और क्या-क्या हुआ?
किचन ड्यूटी को लेकर सुंबुल और अर्चना के बीच हुआ झगड़ा
बिग बॉस के घर के 73वें दिन की शुरुआत एक्सरसाइज सेशन से होती है. घरवाले ट्रेनर के साथ वर्कआउट करते हैं. इसके बाद सुंबुल सौंदर्या को आकर कहती है कि जब सबको ड्यूटी दे दी गई है तो सृजिता एगर स्क्रैम्बल क्यों कर रही है. प्रियंका अपना ओट्स बनाएंगी तो इसका क्या मतलब है. इसके बाद सौंदर्या कहती हैं कि खाना निमृत ही बनाएगी.
इसके बाद अर्चना की सुंबुल से किचन ड्यूटी को लेकर लड़ाई हो जाती है कैप्टन इसीलिए बनाया गया है ताकि घर स्मूद चले. अर्चना कहती है कि सुम्बुल कितने राजा आए और गए, ये आई है नवाब, सुंबुलल कहती हैं तुम्हारी तो कैप्टन की वाट लगाने की आदत ही है. इसके बाद सुंबुल अर्चना को कहती हैं कि कैप्टन अगर रूल बनाए तो उसे फॉलो करना ही होगा. इसके बाद किसी तरह घरवाले सुंबुल और अर्ना की लड़ाई शांत कराते हैं.
Chai pe charche ke saath huyi Sumbul ki captaincy ki shuruaat! 😳
— ColorsTV (@ColorsTV) December 12, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm#ArchanaGautam @TouqeerSumbul pic.twitter.com/7Cp6lzSF6u
कैप्टन सौंदर्या को मिला विशेषाधिकार
इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं. बिग बॉस शालीन को फिर बजर बजाने को कहते हैं और बताते हैं कि सिर्फ चेक कर रहे थे कि बजर बजा की नहीं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि ये बजर शालीन के लिए नहीं घर चला रही तीनों कैप्टन सुंबुल, सौंदर्या और टीना के लिए है. जो कैप्टन सबसे पहले बजर बजाएगा उसे तुरंत बाद होने वाली एक्टिविटी में विशेष अधिकार मिल जाएगा. इसके बाद बिग बॉस के बजर बजाने के टास्क में सौंदर्या विनर बन जाती हैं.
Bigg Boss ne bulaaya gharwaalon ko ek saath, aakhir kya baat karne wale hai woh inke saath?🤔#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/yBhmBXrJIN
— ColorsTV (@ColorsTV) December 13, 2022
नामिनेशन टास्क हुआ शुरू
इसके बाद बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क के लिए घरवालों को एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं. बिग बॉस कहते है कि नामिनेशन के दलदल में एक सांप रहता है जो जिस भी सदस्य को डसेगा वो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा. सबसे पहले अब्दु जाते हैं और कोई भी सदस्य उन्हें नॉमिनेट नहीं करते हैं. इसके बाद अर्चना सांप के बॉक्स में जाती हैं और उन्हें भी कोई नॉमिनेट नहीं करता है.
वहीं अर्चना बजर बजाकर सुंबुल को नॉमिनेट करती हैं लेकिन बाकी कोई और उन्हें नॉमिनेट नहीं करता है इसलिए वे भी सेव हो जाती हैं. वहीं शिव को अंकित, प्रियंका, अर्चना और विकास बजर बजाकर नॉमिनेट करते हैं. इसके बाद साजिद, शिव, स्टेन, निमृत और सुंबुल प्रियंका को नॉमिनेट करते हैं. हालांकि कैप्टन सौंदर्या अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए प्रियंका को सेव कर लेती हैं. वही निमृत को अंकित, प्रियंका, विकास और अर्चना नॉमिनेट करते हैं लेकिन सौंदर्या अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए निमृत को सेव कर देती हैं.
View this post on Instagram
घर के चार सदस्य हुए नॉमिनेट
इसके बाद टीना की टर्न आती है. श्रीजिता बजर बजाकर टीना को नॉमिनेट करती हैं. वहीं साजिद, अर्चना भी टीना को नॉमिनेट कर देती हैं. इसके बाद शालीन की टर्न आती है और उन्हें निमृत, शिव, साजिद, अर्चना, एमसी स्टेन और सुंबुल को नॉमिनेट करते हैं. इसके बाद स्टेन को कोई नॉमिनेट नहीं करता है. वहीं साजिद की टर्न आने पर उन्हें शालीन, टीना और अर्चना नॉमिनेट करते हैं.
वहीं अंकित को अर्चना, टीना, निमृत, स्टेन, शिव और साजिद नॉमिनेट करते हैं. इसके बाद सौदंर्या विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए अंकित को भी बचा लेती है. इसी के साथ नॉमिनेशल टास्क समाप्त हो जाता है और इस बार घर से बेघर होने के लिए साजिद, शिव, टीना और शालीन नॉमिनेट हो जाते हैं. इसी के साथ बिग बॉस के घर का 73वां दिन समाप्त हो जाता है. कल साजिद का एक नया रूप देखने को मिलेगा वे निमृत के खिलाफ खड़े नजर आएंगें. वहीं तीनों कैप्टन के बीच भी झगड़े होते नजर आएंगें.
ये भी पढ़ें:-Raj Funeral Story: क्यों पिता राज कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए थे राजीव कपूर? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान