Bigg Boss 16: अर्चना से हुए झगडे़ के बाद रोईं प्रियंका, बोलीं- 'वो मेरा खून पी रही है'
Bigg Boss 16: अर्चना और प्रियंका में एक बार फिर खाने को लेकर लड़ाई हो जाती है. अर्चना प्रियंका को कहती हैं कि इसकी चोरी पकड़ी गई ये आटा बचाती है.वहीं प्रियंका काफी रोती हैं.
Bigg Boss 16: अर्चना और प्रियंका कभी दोस्त तो कभी दुश्मन के अवतार में नजर आती हैं. बीते एपिसोड में दोनों की खाना बनाने पर लड़ाई होती है. हालांकि बाद में दोनों तकरार भूला देती हैं लेकिन 15 दिसंबर के एपिसोड में एक बार फिर खाने को लेकर प्रियंका और अर्चना दोस्ती भूलाकर एक दूसरे से भिड़ जाती हैं.
मेथी के पराठों पर हुई लड़ाई
दरअसल किचन में मेथी काटने को लेकर प्रियंका और अर्चना में बहस शुरू होती है. बाद में मेथी के पराठे बनाने डिसाइड होता है हालांकि प्रियंका कहती हैं कि वे प्लेन पराठें खाएंगी. वहीं अर्चना प्रियंका से पूछती हैं कि क्या तुम भी मेथी के पराठे खा रहे हो. इस पर प्रियंका कहती है कि जब सबके मेथी के पराठे बन रहे हैं तो हम भी खा रहे हैं. इस पर अर्चना कहती हैं कि यानी तूने सबके आटे में से कटौती कर ली और अपना आटा बचा लिया, इसके बाद प्रियंका कहती है कि अर्चना फिर तेरा शुरू हो गया.
प्रियंका के किचन में जाने से क्लेश करती हैं अर्चना
अर्चना कहती है कि शालीन को तीन पराठे क्यों दिए उसके तो पांच बनने थे. इसके बाद प्रियंका कहती है कि उसे तीन ही खाने थे और उसके मोटे पराठे थे. लेकिन अर्चना प्रियंका को भला-बुरा बोलने लगती हैं. परेशान होकर प्रियंका अंकित के पास आकर रोने लगती हैं और कहती हैं कि अर्चना को मेरे किचन में जाने से क्या प्रॉब्लम है. अर्चना सौंदर्या से कहती हैं कि मैं जब भी किचन में जाती हूं ये तब कलेश करती है.
View this post on Instagram
अर्चना ने प्रियंका को कहा तेरी चोरी पकड़ी गई
वही अर्चना कहती हैं कि इसकी चोरी पकड़ी गई. इसने अंकित और अपने लिए मोटे पराठे रखे. अर्चना बार-बार कहती हैं कि तेरी चोरी पकड़ी गई तू आटा बचाती है. इस दौरान प्रियंका रोती रहती हैं और अंकित से कहती हैं कि वो खून पी रही है. वहीं अंकित प्रियंका को समझाते हैं कि तुम उसे भाव दे रही हो इसलिए वो खून पी रही है.
ब्रेड को लेकर भी अर्चना और प्रियंका में हुई बहस
अर्चना की फिर ब्रेड को लेकर प्रियंका से लड़ाई हो जाती है. शालीन प्रियंका के ब्रेड मांगने पर उसे हां कर देते हैं. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि शालीन अब तुम्हारा चिकन नहीं बनेगा. इसके बाद शालीन प्रियंका को ब्रेड देने से मना कर देते हैं. वहीं साजिद कहते हैं कि ये इन दोनों का ड्रामा है ताकि पूरा घर इनके आस-पास रहे.
यह भी पढ़ें- 'भूल जाइए आपको कोई देख रहा है'- केट विंसलेट ने यंग एक्टर्स को लेकर कही ऐसी बात, करीना बोलीं- 'आप बेस्ट हैं'