Bigg Boss 16 Day 75 Written Updates: शालीन-निमृत घर से आई चिट्ठी पढ़कर हुए भावुक, ये कंटेस्टेंट बने कैप्टेंसी के दावेदार, जानें 75वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 75 Written Updates: बिग बॉस के घर का 75वां दिन तकरार के साथ भावुक पल भी देखने को मिले. एक टास्क के दौरान कई कंटेस्टेंट्स को घर से आई चिट्ठी पढ़ने का भी मौका मिला.
Bigg Boss 16 Day 75: बिग बॉस सीजन 16 में इस बार किचन में खाने को लेकर काफी झगड़ा देखने को मिल रहा है. 15 दिसंबर के एपिसोड में भी प्रियंका और अर्चना के बीच खाने को लेकर काफी लड़ाई होती है. वहीं घरवालों को एक टास्क जीतने पर घर से आई चिट्ठी पढ़ने का भी मौका मिलता है. चलिए जानते हैं 75वें दिन बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ.
अर्चना और प्रियंका के बीच हुई भयंकर लड़ाई
75वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. घर में सुबह-सुबह ही अर्चना और प्रियंका के बीच खाने को लेकर जमकर बहस होती है. इस दौरान अर्चना प्रियंका को कहती हैं कि वह अंकित और अपने लिए आटा छिपाकर रखती है. बात काफी बिगड़ जाती है और प्रियंका काफी रोने लगती हैं.
घर वालों को जादुई लाइब्रेरी में जाने का मिला मौका
वहीं इस बार बजर बजाने के टास्क में टीना विनर बनती हैं और इसी के साथ उन्हें विशेषाधिकार मिल जाता है. इसके बाद बिग बॉस एक्टिविटी एरिया को लाइब्रेरी में बदल देते हैं. जो हर किसी की ख्वाहिश पूरी करती है लेकिन इसका मौका हर किसी को नहीं मिलता है. बिग बॉस ने लाइब्रेरी में जाने के लिए एक टास्क दिया है और इसके लिए दो टीम बनाई हैं. टीम व्हाइट एंड टीम ब्लैक. टास्क के संचालक श्रीजिता और विकास को बनाया जाता है और दोनों टीमों को बिस्किट बनाने का टास्क दिया जाता है. जो टीम ज्यादा बिस्किट बनाएगी उन्हें जादुई लाइब्रेरी में जाने का मौका मिलेगा.
Bigg Boss ne diya contestants ko ek naya task. According to you, who will be the winner? 🌟#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/0ig874NS0H
— ColorsTV (@ColorsTV) December 15, 2022
घरवालों को लाइब्रेरी में जाने के बिस्किट बनाने का मिला टास्क
टीम व्हाइट पहले राउंड में जीत जाती है और वे साजिद को जादुई लाइब्रेरी में भेजने का फैसला करते हैं. यहां साजिद को तीन ऑप्शन दिए जाते हैं. एक बाहर लोग क्या कर रहे हैं, दूसरा घर से चिठ्ठी और तीसरा ऑप्शन सौंदर्या की कैप्टेंसी की दावेदारी. इसके बाद साजिद सौंदर्या की कैप्टेंसी की दावेदारी लेते हैं. इसके बाद सेकेंड राउंड में ब्लैक टीम जीतती है और लाइब्रेरी में जाने को लेकर अर्चना, शिव, प्रियंका, निमृत, टीना और शालीन के बीच बहस हो जाती है. बाद में निमृत जादुई लाइब्रेरी में जाती है. निमृत घर से चिट्ठी का ऑप्शन चुनती हैं. इसके बाद निमृत घर से आई चिट्ठी पढ़ती हैं और खूब रोती हैं.तीसरे राउंड में टीम व्हाइट जीतती है और अंकित को जादुई लाइब्रेरी में जाने का मौका मिलता है और वे अब्दु की कैप्टेंसी की दावेदारी चुनते हैं.
Kya #AbduRozik ke paas rehta hai khud ka stand ya bante hai woh gharwaalon ke behkaave ka shikaar? 🤔
— ColorsTV (@ColorsTV) December 15, 2022
#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/uv73h1xebU
शालीन घर से आई चिट्ठी पढ़कर हुए इमोशनल
चौथे राउंड में टीम ब्लैक विनर बनती हैं और शालीन लाइब्रेरी में जाने के लिए चुने जाते हैं लेकिन अर्चना अड़ जाती हैं कि वे जाएंगी. वे लाइब्रेरी के दरवाजे पर खड़ी हो जाती हैं कि वे शालीन को जाने नहीं देंगी. बाद में निमृत और सौंदर्या के समझाने पर वे शालीन को जाने देती हैं. वहीं शालीन लाइब्रेरी में जाकर इमोशनल हो जाते हैं और घर से आई चिट्ठी का ऑप्शन चुनते हैं. चिट्ठी शालीन के पिता ने लिखी थी. शालीन चिट्ठी पढ़कर रोते रहते हैं उनके पापा ने लिखा कि शालीन तुम बहुत अच्छे लग रहे हो. हम जहां जाते हैं सब कहते हैं कि ये शालीन के मम्मी-पापा है. तुम खूब एंजॉय करो. चिट्ठी पढ़कर शालीन काफी रोते हैं.
View this post on Instagram
विकास, अब्दु और सौंदर्या बने कैप्टेंसी के दावेदार
इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाते हैं और कहते हैं कि शालीन ने घर की चिट्ठी चुनी और इसी के साथ शिव कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर हो जाते हैं. वहीं टीना अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए विकास को कैप्टेंसी का दावेदार चुनते हैं. और इसी के साथ टास्क समाप्त हो जाता है. अगले हफ्ते की कैप्टेंसी के दावेदार विकास, अब्दु और सौंदर्या बनते हैं.
विकास ने अर्चना को कहा अनपढ़
अर्चना चिकन नहीं बनाती हैं तो विकास भड़क जाते हैं और दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है. विकास कहते हैं कि तू कितनी पढ़ी है अनपढ़. तुझे इलेक्शन में एक प्रतिशत वोट नहीं मिले हैं. विकास कहते हैं कि तू तो पढ़ी-लिखी भी नहीं है तुझे इलेक्शन में किसने डाल दिया. वहीं अर्चना कहती है कि ये होते हैं संस्कार जो किसी को अनपढ़ बोलते हैं.
साजिद ने निमृत को कहा अब्दु का दिल तोड़ना होगा
साजिद ने अब्दु और निमृत को एक दूसरे से दूर रहने के लिए कहा. साजिद अब्दु को समझाते हैं कि निमृत का बॉयफ्रेंड है और वो उसकी गर्लफ्रेंड नहीं बन सकती है. इसके बाद साजिद निमृत को भी कहते हैं कि अब टाइम आ गया है अब्दु का दिल तोड़ने का नहीं तो ये उसके लिए आगे बहुत मुश्किल खड़ी कर सकता है. इसके बाद निमृत काफी अपसेट भी हो जाती हैं और कहती हैं कि मैं कई बार अब्दु को ये सब कह चुकी हूं लेकिन वो हर बार सहम सा जाता है इसलिए डरती हूं. बाद में साजिद के समझाने पर निमृत अब्दु को बोलती हैं कि मेरा बॉयफ्रेंड है और मैं तुमसे बड़ी हूं. इस दौरान महौल काफी टेंशन भरा हो जाता है. इसकी से साथ बिग बॉस का 75वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल शुक्रवार के वार में सलमान खान घरवालों की कई मुद्दों पर फिर क्लास लगाएंगे.
यह भी पढ़ें- 'भूल जाइए आपको कोई देख रहा है'- केट विंसलेट ने यंग एक्टर्स को लेकर कही ऐसी बात, करीना बोलीं- 'आप बेस्ट हैं'