Bigg Boss 16 Day 82 Written Updates: राशन टास्क में घर से आई चिट्ठी सुनकर इमोशनल हुए घरवाले, अर्चना को बिग बॉस ने दिया तोहफा, जानें-82वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 82 Written Updates: बिग बॉस के घर में 82वां दिन भी घर में बचा हुए राशन के लिए टास्क हुआ. इस दौरान बिग बॉस ने प्रियंका और अर्चना में से किसी एक की चिट्ठी पढ़े जाने का ऑप्शन दिया.
Bigg Boss 16 Day 82 Written Updates: बिग बॉस के घर में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. साथ ही घर में रिश्तों की बनती-बिगड़ी इक्वेशन भी ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. 22 दिसंबर के एपिसोड में घर में फिर बचा हुआ राशन टास्क होता है. वहीं घरवाले अपने-अपने घर से आई चिट्ठी सुनकर इमोशनल भी होते हैं. शालीन स्टैन को सॉरी भी बोलते हैं. चलिए जानते हैं 82वें दिन और क्या-क्या होता है.
टीना शालीन से स्टेरॉयड लेने के बारे में करती हैं सवाल
82वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. टीना शालीन से स्टेरॉयड लेने के बारे में सवाल करती है और वह इससे नाराज हो जाते है. शालीन कहते हैं कि नेशनल टीवी पर ये क्या बोल रहे हो आप ये कितना गलत जाएगा. इसके बाद शालीन टीना से कहते हैं कि जाओ मेरे प्री-वर्कआउट का बॉक्स लाओ और दिखाओं उपर 'स्टेरॉयड' कहां लिखा है. इसके बाद टीना और शालीन के बीच बहस हो जाती है. टीना शालीन से कहती है कि मुझसे ऐसे बात मत करो. शालीन चिढ़ जाते हैं और टीना फिर से शालीन के चिल्लाने से परेशान हो जाती है.
राशन को लेकर पूरा हुआ टास्क
बचे हुए राशन को लेकर एक बार फिर टास्क शुरू हो जाता है. गेस्ट घर में आते हैं और कंटेस्टेंट को डिस्ट्रैक्ट करने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन घरवाले उन्हें नजरअंदाज करते हैं. इसके बाद एक गेस्ट आते हैं और अंकित के घर से आई चिट्ठी पढ़ते हैं. लेकिन स्ट्राइक हो जाने की वजह से घरवाले बास्केट नंबर 3 गंवा देते हैं. इसके बाद बिग बॉस स्टैन के घर से आई चिट्ठी पढ़ते हैं. चिट्ठी सुनने के बाद स्टैन बाथरूम में जाकर खूब रोते हैं. इसके बाद बिग बॉस शिव के घर से आई चिट्ठी पढ़ते हैं. घरवाले इस राउंड में टोकरी जीत जाते हैं. इसके बाद गेस्ट सौंदर्या की चिट्ठी पढ़ते हैं. इस राउंड में तीन स्ट्राइक्स होने के बाद घरवाले बास्केट नंबर 6 भी गंवा देते हैं.लास्ट राउंड में बिग बॉस स्टैन से कहते हैं कि दो चिट्ठी बची हैं प्रियंका और अर्चना की. किसकी चिट्ठी पढ़नी चाहिए. स्टैन प्रियंका की चिट्ठी कहते हैं. इस राउंड में भी तीन स्ट्राइक होने की वजह से घरवाले सामान की टोकरी गंवा देते हैं.
Kya #McStan kar paayenge gharwaalon ke beech equal distribution of ration? 🤔#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/rsxpC3dfGe
— ColorsTV (@ColorsTV) December 22, 2022
चिट्ठी ना पढ़े जाने पर अर्चना रोईं
अर्चना की चिट्ठी ना पढ़ी जाने पर अर्चना खूब रोती हैं. अर्चना रोते हुए कहती हैं कि मेरे साथ दुश्मनी क्यों है सबकी. वहीं साजिद अर्चना को कहते हैं कि तू हिरोइन है इस शो की तेरी चिट्ठी तो फूलों की तरह पढ़ी जाएगी. साजिद अर्चना को कहते हैं कि स्टैन को ब्लेम मत कर तू भी यही करती हैं. अर्चना रोते हुए कहती हैं कि प्रियंका पनौती है उसे हटाओ मेरे साथ से. उस दिन भी मेरी चिट्ठी नहीं पढ़ी गई आज भी नहीं. अर्चना इसके बाद कहती हैं कि मैं ऑप्शन बन गई हूं. प्रियंका के साथ मुझे क्यों घुसा दिया. मेरी दोस्त नहीं हो वो. अर्चना रोती रहती हैं और सौंदर्या उन्हें चुप कराने की कोशिश करती हैं कि तेरा लेटर भी आएगा.
View this post on Instagram
बिग बॉस ने अर्चना के घर से आई चिट्ठी पढ़ी
बिग बॉस अर्चना को लिविंग एरिया में बुलाते हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि सोफे पर लाइमलाइट में बैठी अर्चना के लिए ये कहना चाहता हूं कि अर्चना की वजह से कोई स्ट्राइक नहीं हुई है. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि अर्चना आज गंवाए गए राशन में आपका कोई हाथ नहीं है और आपकी इसी दमदार परफॉर्मेंस की वजह से मैं आपके घर से आई चिट्ठी पढ़ने जा रहा हूं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आपका इनाम ये है कि आपको इमोशंस दबाने की जरूरत नहीं है. इसके बाद बिग बॉस अर्चना की चिट्ठी पढ़ते हैं. अर्चना को लेटर उनके भाई ने भेजा था जो उन्हें शेरनी कहते हैं और कहते हैं कि ऐसे ही खेलेते रहना है. चिट्ठी सुनकर अर्चना खूब रोती हैं. इसके बाद अर्चना रोते हुए कहती हैं कि सॉरी भईया मैंने तेरे को लास्ट में डांट दिया था.
अंडों को लेकर विकास और टीना में हुई बहस
अंडों को लेकर विकास और टीना के बीच बहस हो जाती है. टीना कहती है कि मैं सिर्फ शालीन के लिए समझौता कर रही हूं. बाकी जिसके चाहिए वो अपने लिए खुद लड़ाई लड़े. इसके बाद विकास कहते है कि मुझे भी प्रोटिन की जरूरत है. वहीं टीना कहती हैं कि शालीन के मेडिकल इश्यू हैं इसलिए हम समझौता कर रहे हैं. इसी के साथ 82वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल सलमान खान शुक्रवार के वार में शालीन और स्टैन की क्लास लगाएंगें.
ये भी पढ़ें:-लाख मनाने पर भी जब वहीदा रहमान के घरवालों ने नहीं दी रिश्ते को मंजूरी, तब फरिश्ता बनकर आए थे सलीम खान