Bigg Boss 16: शालीन ने कहा 'तेरे बाप का नौकर नहीं हूं' तो सौंदर्या बोलीं- 'तू 12वीं फेल है और मैं डॉक्टर हूं'
Bigg Boss 16: बिग बॉस के शुक्रवार के वार एपिसोड में सौंदर्या शर्मा और शालीन के बीच लड़ाई होती है. शालीन चिल्लाते हुए तू-तड़ाक पर चले जाते हैं. वहीं सौंदर्या भी शालीन को 12वीं फेल बोलती हैं.
Bigg Boss 16: सौंदर्या और शालीन के बीच कई बार बहस हो चुकी है. वहीं शुक्रवार के वार एपिसोड में दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होती है. शालीन सौंदर्या से तू-तड़ाक कर बात करने लगते हैं जिसे सुनकर सौंदर्या हैरान रह जाती है. वहीं सौंदर्या भी बाद में शालीन की एजुकेशन पर सवाल खड़े करती हैं.
शालीन के इंटरफेयर करने से सौंदर्या चिढ़ी
दरअसल सौंदर्या शर्मा 'वीकेंड का वार' के लिए घर की सफाई करवा रही होती हैं. वह अंकित गुप्ता से अपने कपड़े साफ करने के लिए कहती हैं तो शालीन बीच में बोल पड़ते हैं. सौंदर्या को यह पसंद नहीं आता है और वे कहती हैं मैं घर की कैप्टन हूं और जब मैं कुछ कह रही हूं तो आप इंटरफेयर क्यों कर रहे हैं. इस बात से शालीन चिढ़ जाते हैं और सौंदर्या पर चिल्लाने लगते हैं.
शालीन ने सौंदर्या को बोला ‘उल्लू की पट्ठी’
सौंदर्या शालीन को कहती हैं दिमाग हैं या नहीं है. सौदंर्या कहती हैं कि मैं कैप्टन हूं और आप कौन हैं जो डिसाइड करेंगे. इसके बाद में शालीन सौंदर्या को अपशब्द बोलते हैं और कहती हैं कि ‘तेरे बाप का नौकर’ नहीं हूं. इसके बाद शालीन तू-तड़ाक पर आ जाते हैं. वे सौंदर्या को कहते हैं चल यहां से, निकल यहां से. इसके बाद शालीन सौंदर्या को यही कहते रहते हैं कि चल निकल यहां से, भाग यहां से. सौंदर्या चिल्लाकर कहती हैं कि तमीज से बात करो लेकिन शालीन तू-तू करके बात करते रहते हैं. इस बर सौंदर्या कहती हैं कि ये है आपकी परवरिश. शालीन कहते हैं कि तुमसे अच्छी है
सौंदर्या ने शालीन को बताया 12वीं फेल
सौंदर्या फिर एजुकेशन पर आ जाती हैं. वे शालीन से कहती हैं कि मैं तुमसे ज्यादा पढ़ी लिखी हूं. मैं डॉक्टर हूं. सौंदर्या भी शालीन को तू-तू करते बात करने लगती हैं. वे कहती हैं कि मुझे मत बोल चल-चल, इस पर शालीन कहते हैं कि चल मुझे नाश्ता करने दे. अर्चना बीच में आकर दोनों को कहती हैं कि आराम से बात कर लो. लेकिन दोनों ही गुस्से से आगबबूला होकर एक दूसरे पर कमेंट करते रहते हैं. इसके बाद शालीन सौंदर्या को कहते हैं सुन जा यहां से, जा निकल, सौंदर्या कहती हैं कि तुम्हारी तरह नहीं हूं मैं. सौंदर्या इसके बाद कहती हैं कि तू है तू तड़ाक वाला आदमी. सौंदर्या आगे कहती हैं कि 12वीं फेल है और मुझसे तू-तड़ाक की बात करेगा. होंगे अपने बाप के खानदान से पैसे वाले. वहीं शालीन सौंदर्या को उल्लू कहते हैं.
ये भी पढ़ें:-बेहद रोमांटिक तरीके से शुरू हुई थी अरबाज मलाइका की लव स्टोरी, वीडियो देख आप अपनी आंखें बंद कर लेंगे!