Bigg Boss 16 Day 86 Written Updates: बिग बॉस के घर में 86वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. सुबह शिव और शालीन मस्ती करते हुए एक दूसरे को ‘मेरी क्रिसमस’ विश करते हैं. वहीं टीना शालीन से पूछती हैं कि तुम्हारी चॉपिंग की ड्यूटी है तो हेल्प करो. इस पर शालीन चिढ़कर बोलते हैं कि विकास उनकी हेल्प कर देंगे.  सौंदर्या और श्रीजिता टीना की नकल करते हैं और साजिद से पूछते हैं कि नॉमिनेशन है आज तो आप क्या खाओगे?


बिग बॉस ने घर में भेजा नया सदस्य
बॉस अनाउंस करते हैं कि इस हफ्ते वे कंटेस्टेंट्स को गिफ्टे देंगे क्योंकि वे काफी समय से घर से दूर हैं. हालांकि बिग बॉस ये भी क्लियर करते हैं कि ये हफ्ता फैमिली वीक नहीं है और न ही उन्हें घर का खाना मिलेगा. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आप अपने पैट को भी मिस कर रहे होंगे. इसके बाद सभी घरवाले खुश हो जाते हैं और  बिग बॉस कहते हैं कि घर में एक नया सदस्य आ रहा है और उसका नाम माहिम है. इसके बाद घर में डॉग माहिम की एंट्री होती है और घरवाले उसे देखकर खुश और एक्साइटेड हो जाते हैं. वहीं साजिद कहते हैं कि उन्हें कुत्ते पसंद नहीं हैं. वहीं अपने पैट को याद कर श्रीजीता की आंखों में आंसू आ जाते हैं.






घर में राशन और नॉमिनेशन टास्क एक साथ हुआ
घर में राशन टास्क होता है और घरवालों को बिग बॉस के घर में लगी मंडी में जाकर बारगेनिंग करनी होगी. पहले राउंड में शिव और अर्चना जाते हैं. बिग बॉस यहां राशन के साथ नॉमिनेशन का गेम भी खेलते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि अगर वे 5 आइटम लेना चाहते हैं तो उन्हें एक कंटेस्टेंट को नॉमिनटे करना होगा और अगर वे 10 आइटम लेते हैं तो उन्हें दो घरवालों को नॉमिनेट करने होंगे. इस दौरान मंडी में अर्चना और शिव काफी मस्ती करते हैं और वे 10 आइटम के लिए श्रीजिता और विकास को नॉमिनेट करते हैं.


 






सुंबुल और विकास की वजह से तीसरा राउंड हुआ रद्द
वहीं दूसरे राउंड में निमृत और टीना जाते हैं. इस दौरान सुंबुल और विकास के बीच राउंड 3 में जाने को लेकर काफी लड़ाई होती है.वहीं टीना और निमृत 10 आइटम लेते हैं और वे सुंबुल और प्रियंका को नॉमिनेट करते हैं. तीसरे राउंड में विकास, और सुंबुल बीबी मंडी में जाने के लिए बहस होती रहती है और बिग बॉस ये राउंड रद्द कर देते हैं और उन्हें बाकी के राउंड में जाने से भी मना कर देते हैं. चौथे राउंड में प्रियंका और शालीन जाते हैं. वे निमृत और सौंदर्या को नॉमिनेट करते हैं. पांचवें राउंड में सौंदर्या और साजिद जाते हैं और वे राशन की शॉपिंग के बाद टीना और शालीन को नॉमिनेट करते हैं.


 






घर में आठ सदस्य हुए नॉमिनेट
इसके बाद बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि वे मंडी में से 20 आइटम ले सकते हैं. इसके बाद अब्दु और स्टैन बीबी मंडी से जरूरत का सामान लेते हैं. वहीं घरवाले लिविंग एरिया में बैठकर अब्दु और स्टैन के राशन लेन को एंजॉय करते हैं इस दौरान अब्दु को मंडी से फ्री में अंगूर भी मिलते हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते है कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया अब समाप्त होती है. इसी के साथ घर से बेघर होने के लिए इस बार आठ सदस्य श्रीजिता, सौंदर्या, टीना, शालीन, निमृत, प्रियंका, विकास और सुंबुल नॉमिनेट हो जाते हैं. इसके बाद घरवाले एक दूसरे को बताते है कि उन्होंने किस को नॉमिनेट किया है.


 



नॉमिनेशन के बाद अर्चना, श्रीजिता और प्रियंका भिड़ीं
वहीं नॉमिनेशन के बाद अर्चना और श्रीजिता के बीच लड़ाई हो जाती है. श्रीजिता अर्चना को चम्मची बोलती हैं. तो वहीं अर्चना कहती है कि तू मेरी दोस्त ही नहीं है. प्रियंका से इतना डरती है कि उसे कपड़े धोने के लिए नहीं बोला. वहीं इसके बाद श्रीजिता और अर्चना के बीच काफी बहस हो जाती है. बाद में श्रीजिता अर्चना पर अदरक चुराने का आरोप लगाती हैं. वहीं अर्चना कहती हैं कि अगर मैं लेती ना तो डंके की चोट पर लेती. इसके बाद प्रियंका भी अर्चना पर चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं कि तुझे लग रहा था मैं चुप हूं लेकिन अब मैं आ गई फिर फॉर्म में. इसके बाद अर्चना और प्रियंका के बीच काफी नोंक-झोंक हो जाती है. इसके बाद अर्चना प्रियंका की उम्र को लेकर ताने मारती हैं. वहीं अर्चना कहती है कि इतने बौखलाते हैं नॉमिनेशन पर. वहीं अर्चना प्रियंका को ताना मारती है कि तुम तो अंकित की भी नहीं हुई. इस पर प्रियंका कहती हैं कि अंकित तो मेरा ही है. वहीं प्रियंका ये भी कहती हैं कि आप किसी का गंदा चाहकर ये सोचती हो कि ट्रॉफी आपको मिलेगी. प्रियंका कहती हैं कि जनता देख रही है तेरी हरकतें. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि तेरा दूल्हा चला गया. लेकिन प्रियंका कहती हैं कि दूल्हा मेरे दिल है.


इसी के साथ बिग बॉस का 86वां दिन समाप्त हो जाता है. कल घर में बाहर से आए फैंस कैप्टन का चुनाव करेंगे. वहीं विकास और अर्चना के बीच भयंकर लड़ाई भी होगी.


ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide Case : तुनिषा-शीजान के बीच ब्रेकअप की क्या थी वजह? पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा