Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में अर्चना की हर दिन किसी ना किसी से लड़ाई-झगड़ा होता रहता है. वाइल्ड कार्ड विकास मनकता के साथ को अर्चना का 36 का आंकड़ा है. जहां विकास अर्चना की मिमिक्री कर उन्हें चिढ़ाते रहते हैं तो वहीं अर्चना भी विकास को खूब भला-बुरा सुनाती हैं. लेटेस्ट एपिसोड में तो दोनों सारी हदें पार कर देते हैं.
अर्चना ने विकास पर फेंका गर्म पानी
साजिद अर्चना को चाय बनाने के लिए कहते हैं. इसके बाद विकास भी किचन भी चाय बनाने के लिए आते हैं. अर्चना कहती हैं कि मेरा काम चल रहा है तो यहां कुछ मत करो. वहीं विकास अपना बर्तन गैस पर रख देते हैं. अर्चना इस बात से गुस्सा हो जाती है और कहती हैं कि जब मैं काम कर रही थी तो बीच में क्यों आया. इसके बाद चीखते हुए अर्चना विकास का पानी से भरा बर्तन गैस से हटा देती हैं और कहती है कि यहां चाय नहीं बनेगी. विकास भी कहते हैं कि अब तो यहीं बनेगी. इसके बाद अर्चना अपना आपा खो देती हैं और विकास के चाय का बर्तन उठाकर फेंक देती हैं. वहीं सभी घरवाले अर्चना की ये हरकत देखकर हैरान रह जाते हैं. प्रियंका कहती हैं कि पागल है क्या दूसरों के ऊपर पानी क्यों फेंक रही है.
इसके बाद अर्चना फिर चिल्लाते हुए कहती हैं कि चल यहां से निकल, वहीं विकास कहते हैं कि तेरे कहने से क्या मैं चला जाऊंगा अब देख तू यहीं चाय बनेगी.
विकास ने अर्चना के बर्तन को झटका
अर्चना और विकास के बीच बहस खत्म नहीं होती है. विकास कहते हैं कि ऐसे चीखने से क्या मैं पीछे हो जाऊंगा इसके बाद शालीन भी आते हैं और अर्चना कहते हैं कि छिना-छपटी क्यों कर रहे हो. शालीन कहते हैं कि अगर गर्म पानी होता तो वो जल जाता ना. अर्चना कहती हैं कि लेकिन पानी गर्म नहीं था ना. अर्चना यहीं कहती हैं कि मेरा तेल उठाने की जरूरत ही क्या थी. विकास भी कहते हैं कि इसने गर्म तेल पर पानी फेंका अगर कोई जल जाता तो. विकास कहते हैं कि कैमरे में भी सब आया है. अर्चना यहीं कहती हैं कि इसने मेरी कड़ाई क्यों हटाकर रखी अपना बर्तन क्यों रखा. वहीं अर्चना अपना बर्तन लेकर आती हैं और कहती हैं कि ये रहा मेरा बर्तन तो विकास बर्तन को झटक देता है. वहीं शालीन विकास को समझाते हैं कि वो जानबूझकर प्रवोक कर रही है. शालीन विकास को बाहर ले जाते हैं और कहते हैं कि तू सही था लेकिन एक चीज करके तू गलत हो जाएगा.
अर्चना ने खौलते तेल पर फेंका था पानी
वहीं विकास कहते हैं कि उसने तेल के ऊपर उसने पानी फेंका है और प्रियंका के ऊपर सारी छींटे आई हैं. वहीं सुंबुल कहती हैं कि अर्चना गैस बंद करने आई थी तो विकास ने उसे धक्का मारा और तब उसने चाय का बर्तन उठाकर रखा. वहीं साजिद भी कहते हैं कि हां उसने पहले धक्का मारा. वहीं विकास कहते हैं कि एक्सीडेंट हो सकता था. वहीं साजिद कहते हैं कि अपने गुस्से पर कंट्रोल करो. वहीं शालीन अर्चना को समझाते हुए कहते है कि जरा सी गर्मा-गर्मी में अच्छे खासे शो में बैंड बज जाएगी. इस पर अर्चना कहती हैं कि आपको अपने दोस्त को भी बोलना चाहिए. शालीन कहते हैं कि मैंने उसे भी समझाया है.