Bigg Boss 16 Day 88 Written Updates: विकास और अर्चना के बीच हुई भयंकर लड़ाई, क्रॉस की सारी लिमिट, जानें-88वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 88 Written Updates: बिग बॉस के घर का 88वां दिन काफी हंगामेदार रहा. सुबह-सुबह ही किचन में विकास और अर्चना के बीच लड़ाई हुई तो वहीं बाद में शालीन के साथ भी अर्चना का झगड़ा हुआ.
Bigg Boss 16 Day 88 Written Updates: बिग बॉस के घर में अब फुल एंटरटेनमेंट का डोज मिल रहा है. घर में जमकर कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. 28 दिसंबर के एपिसोड में भी अर्चना की पहले विकास और फिर शालीन से जबरदस्त लड़ाई होती है. शालीन तो गुस्से से बौखला जाते हैं. चलिए जानते हैं 88 वें दिन और क्या-क्या होता है.
विकास और अर्चना ने लड़ाई में हदें की पार
किचन में विकास और अर्चना के बीच लड़ाई हो जाती है. अर्चना विकास पर आरोप लगाती है कि वे रात के बर्तन नहीं धो रहे हैं. बस इसी के बाद विकास और अर्चना के बीच नोंक-झोंक शुरू हो जाती है. विकास अर्चना की पार्टी को लेकर ताना मराते हैं इस पर अर्चना भी उनके करियर पर निशाना साधती हैं. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि कुत्ते की तरह मत भौंक. इस पर विकास कहते हैं कि अपने बाप को बोल. इसके बाद अर्चना गुस्से से लाल हो जाती हैं और कहती हैं कि बाप पर मता जा तू तो बाप भी नहीं बन सकता. विकास कहते हैं कि अर्चना तू तो अपने मां-बाप को भी गाली देती है. वहीं अर्चना कहती हैं कि तुझे फाड़ दूंगी. वहीं विकास कहते हैं कि अगर तू लड़की नहीं होती तो मैं बताता. इस पर अर्चना कहती हैं कि कमोजर समझ रखा है तूने... तेरे जैसे को तो उठा-उठा के पटकती हूं. अर्चना फिर कहती हैं कि तू दूसरों के बाप पर जाता है तभी तो तू बाप नहीं बन पाया.
Vikkas aur Archana ke beech ho rahi argument ne le liya hai ek gambhir mod. 😲
— ColorsTV (@ColorsTV) December 28, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/QW9uZIkFRn
अर्चना और शालीन के बीच हुई भयंकर लड़ाई
इसके बाद शालीन और अर्चना के बीच सब्जी को लेकर लड़ाई होती है. शालीन अर्चना को गंदी औरत कहते है और अर्चना चिल्लाते हुए बोलती हैं कि तेरी बीवी होगी दो कौड़ी की. ये सुनकर शालीन का पारा काफी गर्म हो जाता है और वे इस बात पर अड़ जाते हैं कि उन्हें घर जाना है. वहीं साजिद, टीना और बाकी लोग शालीन को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वे नहीं समझते हैं और कहते हैं कि मैं इस शो के लिए अपनी आत्मा नहीं बेच सकता हूं. इधर साजिद, निमृत, शिव और सुंबुल पूरे झगड़े को लेकर बात करते हैं. निमृत बताती हैं कि शालीन ने पहले अर्चना को गंदी औरत बोला था इसके बाद वह गुस्सा हुई थी. इसके बाद शिव बोलते हैं कि सब्जी को लेकर बात हो रही थी कि सब थोड़ी-थोड़ी सब्जी लेना. इसी पर हंगामा खड़ा हो गया.
Kyun kar rahe hai Shalin, Bigg Boss se baat karne ki request? 🤨
— ColorsTV (@ColorsTV) December 28, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @BhanotShalin @iamTinaDatta #PriyankaChaharChoudhary pic.twitter.com/vyvkdWKba2
शालीन ने कहा अर्चना के हाथ का नहीं खाएंगें खाना
इसके बाद प्रियंका और अर्चना में फिर लड़ाई हो जाती है. प्रियंका अर्चना की बनाई रोटी का मजाक उड़ाती हैं. इधर अर्चना सौंदर्या से कहती है कि मेरे अंदर कितना पेशंस आ गया है. इस पर सौंदर्या कहती हैं कि अब तू रिएक्ट मत करियो. सौंदर्या अर्चना को ये भी समझाती हैं कि किसी के बाप या बीवी पर मत जाना. लेकिन अर्चना कहती हैं कि उसे ये नहीं सिखाया गया कि कोई एक गाल पर मारे तो उसे दूसरा गाल दे दो बल्कि उसे तो ये सिखाया गया है कि कोई मारे तो उसे पलट के मारो. इधर शालीन शिव को बोलते हैं कि अर्चना अब हमारा खाना नहीं बनाएगी. उसे नॉमिनटे करो और घर से निकालो.
शालीन ने कहा वाइल्ड साइड दिखाया तो बीमार पड़ जाएगी अर्चना
वहीं साजिद शिव और स्टैन बात करते है कि शालीन सच में रो रहा था लेकिन ऐसा लग रहा था कि जैसे एक्टिंग कर रहा है. वहीं शालीन टीना और प्रियंका से कहते है कि अगर मैंने अपना वाइल्ड साइड दिखाना शुरु किया तो वह बीमार पड़ जाएगी और उसे दिन में 36 बार हार्ट अटैक आएगा. शालीन कहते हैं कि कल सुबह गंगा जल से इसका शुद्धिकरण करूंगा. वहीं सौंदर्या और सृजिता रात के अंधेरे में अब्दु और शिव के सामने लिप किस करते हैं. इसके बादअब्दु सृजिता से कहते है कि अपने लिप साबुन से साफ करना. इसके बाद सौंदर्या और सृजिता बताते हैं कि हम दोनों ने दो दि बाद पैचअप किया है. बाद में सौंदर्या अब्दु के गाल पर भी किस करती हैं. सौंदर्या इसके बाद शिव को भी गाल पर किस करती हैं. इसके बाद अब्दु और शिव नाचने लगते हैं.
अर्चना और सौंदर्या ने शालीन के संस्कार पर की बात
बिग बॉस के 88वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. सौंदर्या साजिद और स्टैन के साथ प्रियंका को लेकर बात करती हैं. तो वहीं प्रियंका सौदंर्या को लेकर शालीन और सृजिता से बात करती हैं कि ये यहां क्या कर रही है. ये क्या अर्चना को संभालने के लिए हैं. वहीं सौंदर्या अर्चना से कहती है कि शालीन को अब नया ट्रैक चलाना है क्योंकि ये टीना वाले ट्रैक से बोर हो गया. सौंदर्या कहती है कि संस्कार पैसे से नहीं आ सकते हैं. खुद ये दो कौड़ी का है इसलिए इसे सब दो कौड़ी के लगेंगे. वहीं अर्चना कहती हैं कि मैं किसी की मां को नहीं बोल सकती हां बीवी और गर्लफ्रेंड को बोल सकती हूं. वहीं प्रियंका और टीना कहती हैं कि ये अर्चना हमेशा नॉमिनेट होने से बच जाती हैं.
अर्चना ने विकास को बोला सॉरी
अर्चना विकास से सॉरी भी बोलती हैं और कहती हैं कि मैं ऐसा कुछ नहीं कहना चाहती थी तुम्हे बुरा लगा हो तो उसके लिए सॉरी. इस पर विकास कहते हैं कि मैं तुझे अच्छी लड़की समझ रहा था और इसीलिए मैं तुझे अपनी बात बता दी. इसके बाद विकास कहते हैं कि मैंने तुम्हारे पापा के लिए कुछ नहीं बोला.
टीना और शालीन फिर हुए क्लोज
घर में बॉलीवुड सॉन्गस बजते हैं और कंटेस्टेंट् तैयार होकर जमकर डांस करते हैं. इस दौरान शालीन शर्ट ओपन कर डांस करते हैं. और फिर टीना और शालीन अपने झगड़े भुलाकर एक बार फिर क्लोज नजर आते हैं. दोनों रोमांटिक डांस भी करते हैं. इसके बाद प्रियंका और टीना शालीन को लेकर बात करते हैं.वहीं टीना कहती है कि वो मेरी बेइज्जती करा देता है और फिर मुझे लगता है मैंने उसके डांस क्यों किया. वहीं विकास शालीन से पूछते हैं कि तुम बाहर अपने रिलेशनशिप को कैसे देखते हो इस पर शालीन कहते हैं कै कोई रिलेशनशिप नहीं है बस फ्रेंडशिप है. इसी के साथ बिग बॉस का 88वां दिन समाप्त हो जाता है.
ये भी पढ़ें:-कितने पढ़ें लिखे हैं ऋचा चड्ढा के पति और आपके 'गुड्डू भैया' अली फज़ल, ये रहीं डिटेल्स