Bigg Boss 16: शालीन से खफा हुईं टीना, गुस्से में बोली- 'तुमने मुझसे कैमरे के लिए की दोस्ती'
Bigg Boss 16: शुक्रवार से वार में एक बार फिर शालीन एक्सपोज हो गए. सौंदर्या ने एक टास्क के दौरान बताया कि उन्होंने टीना के बारे में काफी कुछ बोला था. ये सुनकर टीना शालीन से खफा हो जाती हैं.

Bigg Boss 16: शुक्रवार के वार में बिग बॉस घरवालों से पाप का घड़ा भरा वाला टास्क कराते हैं. इस दौरान सौंदर्या कहती हैं कि शालीन के पाप का घड़ा भर चुका है और वे डबल स्टैंडर्ड वाले हैं और उन्होंने टीना के बारे में मुझसे कुछ ऐसा कहा था जिसे मैं कसम खाने की वजह से बता नहीं सकती हूं. ये सुनकर टीना हैरान रह जाती हैं. टास्क खत्म हे के बाद इसे लेकर शालीन, टीना, सौंदर्या, प्रियंका और श्रीजिता बात करते हैं.
टीना ने शालीन पर लगाया यूज करने का आरोप
सौंदर्या बताती हैं की शालीन ने उनसे कहा था कि टीना मेरे साथ खेल रही है. ये सुनकर टीना भड़क जाती हैं और कहती हैं कि तुम मुझसे कैमरे के लिए दोस्ती करते हो, तुम फेक हो, तुम मुझे यूज कर रहे हो जो कि मुझे बाहर सबने समझाया है. इतना कुछ हो जाने के बाद भी तुमने मुझे जैसे ही मौका देखा बाहर फेंक दिया. इस पर प्रियंका कहती हैं कि फेक है तो तोड़ दो दोस्ती. इसके बाद शालीन कहते हैं कि उस समय मैं अपसेट था. ये सुनकर टीना कहती हैं कि अपसेट होगे तो कुछ भी करोगे क्या. शालीन फिर कहते है कि मैं हर्ट था. इस पर टीना कहती हैं कि हर्ट तुमने शालीन मुझे ऐसे उठाकर ऐसे घर के बाहर फेंक दिया था. फिर भी मैंने तुम्हारे लिए बाहर जाकर भी और अंदर आकर भी बकवास नहीं की. टीना कहती हैं कि अगर चाहती ना तो इतना कुछ बोल सकती हूं तुम्हारे बारे में तुम्हारी इज्जत की धज्जियां उड़ जाएंगीं.
View this post on Instagram
टीना को शालीन से हैं ट्रस्ट इश्यू
वहीं साजिद उनके बीच में आते हैं और टीना कहती हैं कि अब आप शालीन को लेकर कुछ मत बोलिए. इसके बाद साजिद कहते हैं कि तू दिन में पांच बार कहती है कि मैं शालीन पर ट्रस्ट नहीं करती. अगर इतना ही है तो तू इससे बात मत कर. इसके बाद टीना और शालीन के बीच फिर बहस होती है. टीना कहती हैं कि मुझे शालीन तुमसे ट्रस्ट इश्यू है. टीना कहती है कि मैं हर टास्क में तुम्हारा ध्यान रखती हूं. इसके बाद टीना चिल्लाते हुए कहती हैं कि कभी मेरे पास मत आना. इसके बाद शालीन कहते हैं कि गेट लॉस्ट. ये सुनकर टीना कहती हैं कि ये है तुम्हारा असली एटीट्यूड. शालीन कहते हैं कि आठ हफ्ते पुरानी बात लेकर बैठी है. वहीं टीना वहां से गुस्से से बाहर निकल जाती हैं और कहते हैं कि ये किसी का नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-मौत के 6 दिन बाद वायरल हुई Katrina Kaif और Tunisha Sharma की ये फोटो, दिखा था प्यारा बॉन्ड!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
