Bigg Boss 16 Day 90 Written Updates: बिग बॉस का 30 दिसबंर का एपिसोड शुक्रवार के वार के नाम रहा. घर में सुबह-सुबग पाप का घड़ा टास्क हुआ. घरवालों को उस कंटेस्टेंट पर घड़ा भरकर पानी डालना था जिसका उनके मुताबिक पाप का घड़ा भर चुका हो. प्रियंका, शालीन. टीना, श्रीजिता, विकास और साजिद बताते हैं कि अर्चना का पाप का घड़ा भर गया है क्योंकि इसका पाप इसकी जुबान है. इसके बाद वे सब बारी-बारी अर्चना पर काला पानी डालते हैं. वहीं अब्दु के लिए विकास का पाप का घड़ा भरा है और वे उन पर काला पानी डालते हैं.
शिव ने कहा शालीन के पाप का घड़ा भरा
स्टैन भी अर्चना के ऊपर काला पानी डालते हैं. वहीं शिव के लिए शालीन का पाप का घड़ा भर गया है. वे शालीन पर काला पानी डालते हैं. निमृत के लिए भी शालीन के पाप का घड़ा भर गया है. वहीं सुंबुल के लिए टीना और शालीन के पाप का घड़ा भर गया है और वे उन पर कारण बताते हुए काला पानी डालती है. सौंदर्या के लिए भी शालीन के पाप का घड़ा भर गया है. अर्चना के लिए विकास, टीना और शालीन का पाप का घ़ड़ा भर गया है और वे उन पर काला पानी डालती हैं.
सलमान खान ने अर्चना की लगाई क्लास
इसके बाद सलमान घर में एंट्री करते हैं. सलमान खान सबसे पहले कहते हैं कि टीना, शालीन प्रियंका और साजिद कलर्स फेस हैं और इन्हें लगता है कि हम अर्चना को नहीं निकालेंगे. इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि सभी चले जाए और मैं अकेले अर्चना से बात करूंगा. इसके बाद सभी चले जाते हैं और सलमान अर्चान को डांट लगाते हुए कहते है कि अगर आपके दिमाग में हवा गई है कि आप जो चाहे किसी को कुछ भी बोलेंगी तो ये हवा अपने दिमाग से निकालिए. आपको ये लगता है कि आप झगडे़ में किसी को कुछ कहेंगी और आपकी वाहवाही होगी तो ऐसा कुछ नहीं है. सलमान कहते हैं कि अर्चना आपकी इमेज की धज्जिया उड़ चुकी हैं. आपकी बैंड बज चुकी है आपको हेट किया जा रहा है. सलमान कहते है कि आपके मुद्दे सही होते हैं लेकिन आपका तरीका गलत होगा.
सलमान ने अर्चना को कहा बाहर निकालने की ताकत रखता हूं
सलमान खान अर्चना को कहते हैं कि आपने प्राइवेट बातें उछाली हैं. आप विकास पर गई और आपने काफी कुछ कहा है और आपको होश नहीं है कि आप क्या-क्या बोल जाती हो. आपने शालीन की बीवी को बोला कि दो कौड़ी की. इस पर अर्चना कहती हैं कि उसने मुझे दो कौड़ी की बोला. इस पर सलमान कहते हैं कि आप उसे बोलो उसकी बीवी या मां का क्या रोल है इसमें. इसके बाद सलमान खान अर्चना को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि मैं अगर सबके खिलाफ जाकर आपके जज्बात का ख्याल रखते हुए आपको घर के अंदर लाने की ताकत रखता हूं तो बाहर निकालने की भी उतनी ही ताकत रखता हूं और इसे वॉर्निंग समझिए. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि मैं समझ गई कि मैं कहां गलत हूं. सलमान के समझाने के बाद अर्चना कहती हैं कि मैं आगे से अब ध्यान रखूंगी और इसके बाद सभी घरवाले फिर लिविंग एरिया में आ जाते हैं.
अर्चना के कुछ कहने पर क्यों होता है बवाल
इसके बाद सलमान राशन को लेकर बात करते हैं कि इस बार आपको भारी कीमत चुकानी पड़ी है और आठ सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. इसके बाद सलमान कहते हैं कि अर्चना और किचन के बीच में जो आया है उसमें हर कोई पिसा है. सलमान कहते हैं कि किसी आलसी की वजह से अब्दु को बासी खाना खाना पड़ा क्योंकि उसने अब्दु का खाना खा लिया. इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि निमृत ने सवाल उठाया कि अब्दु का खाना क्यों खाया गया इसके बाद मामला सुलझ गया. लेकिन यही सवाल अगर अर्चना उठाती तो क्या ये आराम से मामला सुलझता. इसके बाद सलमान शिव से पूछते हैं तो शिव कहते हैं कि अर्चना ने सब्जी के लिए कहा था कि कम लेना तो उस पर काफी बवाल हुआ था.
सलमान ने शालीन से पूछा क्यों आया गुस्सा
इसके बाद सलमान पूरा मामला बताते हैं कि अर्चना ने आराम से कहा था कि सब्जी कम है और दाल भी है तो उसी हिसाब से लें. इसके बाद शालीन आराम से जाकर खा रहे थे. लेकिन फिर शालीन को इतना गुस्सा क्यों आया. इसके बाद शालीन कहते हैं मैं बहुत माइग्रेन में था और मैं खाना खाकर गोली लेना चाहता था. इस पर शालीन कहते हैं कि मैं खाना लेने आया था लेकिन अर्चना ने रोटी नहीं दी थी और मुझे कोई मुद्दा नहीं बनाना था. इसके बाद सलमान कहते हैं कि गुस्सा क्यों आया ये बताओ. इसके बाद शालीन कहते हैं कि मेरा खून खौलता है इस घर में कि मैं ना गाली दे सकता हूं ना लड़ सकता हूं और मुझे गुस्सा आया है तो इसलिए कि वो मेरे स्पेशल के लिए गलत बोल रही है. वो मुझे बोले मुझे गाली दे उसके बारे में क्यों बोल रही है.
सलमान ने शालीन को समझाया प्रियंका भी चिल्ला रही थी
सलमान कहते हैं कि क्या इसमें सिर्फ अर्चना की आवाज थी. इसके बाद शालीन कहते हैं कि उसमें शिव, प्रियंका की आवाज भी थी. इस पर सलमान कहते हैं कि आपने फिर अर्चना को ही क्यों बोला दो कौड़ी की औरत जबकि प्रियंका भी चिल्ला रही थी और कई और लोग भी चिल्ला रहे थे. सलमान कहते हैं कि प्रियंका का भी उतना ही फॉल्ट था वो भी चिल्ला रही थीं. इस पर शालीन कहते हैं कि प्रियंका मेरे फेवर में बोल रही थी और मुझे बोलो ना मुझे गाली दो.
विकास को एजुकेशन और बैकग्राउंड पर जाना पड़ा भारी
इसके बाद विकास भी बताते हैं कि अर्चना ने उनके एक इंसीडेंट को लेकर बहुत गंदा बोला था. विकास बताते हैं कि उन्हें ये बहुत बुरा लगा था कि जो मैंने अपने साथ हुए हादसे को लेकर बताया था उसे इसने बहुत ही गंदी तरह से बोला. इस पर सलमान कहते हैं कि किसी के बैकग्राउंड पर एजुकेशन पर जाना कितना सही है. इस पर विकास कहते हैं कि मैंने एक फ्लो में बोला था. इस पर विकास कुछ बोलने लगते हैं तो सलमान कहते हैं कि मैं प्रियंका से बात कर रहा हूं. इस पर सलमान कहते हैं कि प्रियंका आप सिर्फ सिलेक्टिव सच बोलती है. इस पर सलमान कहते है कि क्या ये सिर्फ नॉमिनेशन की वजह से हुआ है या नॉमिनेशन का टारगेट सेट करने के लिए हो रहा है. इसी के साथ बिग बॉस का 90वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल घर में सलमान के साथ धर्मेंद्र भी एंट्री करेंगे.
विकास ने मांगी जातिसूचक शब्द कहने के लिए माफी
इसके बाद बिग बॉस कन्फेशन रूम में विकास और अर्चना को बुलाते हैं कि आप बहस के दौरान शब्दों की मर्यादा भूल जाते हैं. आप दोनों के बीच कुछ दिन पहले बहस हुई थी और आपने कुछ अनुचित कह दिया था. अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो कह दीजिए. इसके बाद विकास माफी मांगते हैं कि अगर मुझसे गलती से भी मेरे शब्दों से ठेस पहुंची है तो मैं सबसे और अर्चना से भी माफी मांगता हूं. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि इन्होंने माफी मांगी वो बहुत है मेरे लिए. सके बाद बिग बॉस हिदायत देते हैं कि आगे से ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:-मौत के 6 दिन बाद वायरल हुई Katrina Kaif और Tunisha Sharma की ये फोटो, दिखा था प्यारा बॉन्ड!