Bigg Boss 16 Day 92 Written Updates: शेखर सुमन ने शेफ बनकर घरवालों को किया रोस्ट, एमसी स्टेन के लाइव कॉन्सर्ट में झूमें लोग, जानिए-92वें दिन का अपडेट
Bigg Boss 16 Day 92 Written Updates: नए साल के जश्न में पहली बार बिग बॉस के इतिहास में घर में लाइव कॉन्सर्ट भी हुआ. स्टेन और फेमस रैपर इक्का और सीधे मौत ने अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी.
![Bigg Boss 16 Day 92 Written Updates: शेखर सुमन ने शेफ बनकर घरवालों को किया रोस्ट, एमसी स्टेन के लाइव कॉन्सर्ट में झूमें लोग, जानिए-92वें दिन का अपडेट Bigg Boss 16 Day 92 Written Updates 1 January Shekhar Suman entry in big bulletin MC Stan Live Concert in Bigg Boss House Bigg Boss 16 Day 92 Written Updates: शेखर सुमन ने शेफ बनकर घरवालों को किया रोस्ट, एमसी स्टेन के लाइव कॉन्सर्ट में झूमें लोग, जानिए-92वें दिन का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/4432d5e82f233858a12ad587c51fc1371672593917392209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Day 92 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस बार नए साल का जश्न भी बिग बॉस हाउस में काफी अलग अंदाज में हुआ. इस बार पहली बार बिग बॉस के इतिहास में घर में किसी कंटेस्टेंट का लाइव कॉन्सर्ट भी हुआ. इस दौरान एमसी स्टेन के साथ कई फेमस रैपर ने परफॉर्मंस दी और बाहर से आए फैंस ने भी घरवालों के साथ एंजॉय किया. चलिए जानते हैं बिग बॉस के घर में 92वें दिन और क्या-क्या हुआ?
बिग बॉस ने दी जकूजी पार्टी
बिग बॉस ने 92वें दिन नए साल के जश्न में घरवालों को जकूजी पार्टी भी दी. इस दौरान कैप्टन शिव के साथ अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन ने भी जकूजी बाथ को एंजॉय किया. इस दौरान बाकी के घरवालों ने कैप्टन शिव की सेवा में म्यूजिक पर अपना जलवा दिखाया.
शेखर सुमन ने घर में ली म्यूजिकल एंट्री
शेखर सुमन की घर में बिग बुलेटिन के जरिए एंट्री होती है. इस बाद शेखर सुमन म्यूजिकल एंट्री करते हैं जो अपने सॉन्ग के जरिए कंटेस्टेंट्स को हंसा देने वाले तरीके से चिढ़ाते हैं, वह हर एक को नए साल की बधाई देते है और इस बार शेखर सुमन किचन का शेफ बनकर घरवालो पर तंज कसते हैं. वह घर में राशन और किचन को लेकर हो रहे झगड़ों पर कॉमेडी करते नजर आते हैं और इंग्रीडिएंट्स के तौर पर घरवालों को इस्तेमाल करते हैं. घरवाले उनकी डिश को सुनकर खूब हंसते हैं.
.@shekharsuman7 ki baaton ko sunna, kya aap bhi kar rahe ho enjoy? 💫
— ColorsTV (@ColorsTV) January 1, 2023
#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #SundayBBWithShekhar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/drIG8i5lOa
शेखर समुन ने शेफ बनकर घरवालों को किया रोस्ट
शेखर अर्चना गौतम के फेवरेट 'गुलगुले' की रेसिपी दूसरों के बारे में बात करते हुए उसकी नकल करके और पैन को फेंक कर देते हैं प्रियंका से पूछा जाता है कि वह अर्चना रेसिपी में और क्या जोड़ना चाहेंगी, तो वह मिठास कहती हैं. इसके बाद शेखर सुंबुल तौकीर की तुलना चौकोर आकार के समोसे से करते हैं. शेखर समुन शिव को मिक्स सूप कहते हैं. वहीं शालिन भनोट वह खिचड़ी है जिसे बासमती चावल के बजाय 'टीनामती चावल' की जरूरत होती है. साजिद घर का ख्याली पुलाव है जिसके बारे में शेखर को लगता है कि कई चम्मच यानी चमचों की जरूरत है. निमृत कौर अहलूवालिया दाबेली है और अब्दु मेन कोर्स है. इसके बाद शेखर समुन शायरी के अंदाज में घरवालों को लड़ाई ना करने की सलाह भी देते हैं.
.@shekharsuman7 ki sabhi special recipes sunkar kya aap bhi hass rahe hai? 😄#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #SundayBBWithShekhar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/TsE3wx56rL
— ColorsTV (@ColorsTV) January 1, 2023
घर में पहली बार बिग बॉस ने किया लाइव कॉन्सर्ट
बिग बॉस नए साल के जश्न के लिए घर में पहली बार एक लाइव रैप कॉन्सर्ट की की अनाउंसमेंट करते हैं और एमसी स्टेन से पूछते हैं कि क्या वह परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं और वह ये सुनकर खुश हो जाते हैं और कहते है कि बिल्कुल सर. शो के शेड्यूल के साथ स्टेन को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है. उनके दोस्त, इक्का और सीधे मौत भी कॉन्सर्ट में शामिल होंगे और स्टेन इसके लिए बिग बॉस काफी थैंक्यू कहते हैं और उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि वह एक अमेजिंग शो करने वाले हैं.
एमसी स्टेन और फेमस रैपर ने शुरू किया लाइव कॉन्सर्ट
इसके बाद बिग बॉस एक बड़ी अनाउंमेंट करते हैं कि क्योंकि वह इस सीजन में खेल रहे हैं इसलिए उन्होंने ऑडियंस के एंटरटेनमेंट की जिम्मेदारी ली है. पूरा गार्डन एरिया काफी फैंस से भरा हुआ है. इसके बाद इंडियन हिप-हॉप म्यूजिक के फेमस नेम इक्का और सीधे मौत की एंट्री होती है. बिग बॉस साजिद को होस्टिंग का जिम्मा देते हैं. साजिद अपने अंदाज में होस्टिंग करते हैं और इक्का और सीधे मौत धमाकेदार रैप परफॉर्मेंस के साथ कॉन्सर्ट की शुरुआत करते हैं जिसके बाद फैंस क्रेजी हो जाते हैं.एमसी स्टेन भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं.
लाइव कॉन्सर्ट में शालीन और टीना ने किया क्लोज डांस
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टीना और शालीन क्लोज होकर रोमांटिक डांस करते नजर आते हैं. इस दौरान, दोनों की नोंक-झोंक भी होती रहते हैं क्योंकि टीना का मानना है कि दर्शकों और कैमरे को दिखाने के लिए शालीन उसे गले लगा रहे हैं. बाद में एमसी स्टैन स्टेज पर कहते हैं शालीन टीना प्यार में हैं. इसके बाद टीना शालीन के कानों में फुसफुसाती है कि "तुम मुझे अपने प्यार में पागल कर रहे हो, लेकिन फिर तुमने मेरा दिल तोड़ दिया." प्रियंका उनसे इस प्यार को जारी रखने के लिए कहती हैं कि लड़ना बंद करो.
Retweet this agar apne raps ke saath #McStan daal rahe hai raade! 🤩#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/N74naseJOb
— ColorsTV (@ColorsTV) January 1, 2023
स्टेन ने बिग बॉस को किया थैंक्यू
वहीं एमसी स्टेन, इक्का और सीधे मौत अपनी-अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा देते हैं. इसके बाद इक्का और सीधा मौत बिग बॉस हाउस में आते हैं और बिग बॉस उन्हें उनकी प्रेजेंस के लिए थैंक्यू करते हैं. एमसी स्टेन को कन्फेशन रूम बुलाया जाता है और पूछा जाता है कि उन्हें कैसा लगा, स्टेन बहुत खुश होते हैं और कहते हैं कि उन्हें इतने लंबे टाइम के बाद परफॉर्म करने का मौका मिला और कहा कि यह सबसे यादगार इवेंट्स में से एक है. इसी के साथ बिग बॉस का 92वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है.
ये भी पढ़ें:-Katrina Kaif की ये फिल्म थिएटर में रही फ्लॉप... अब OTT से जागी हैं उम्मीदें, 2 जनवरी को होगी रिलीज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)