Bigg Boss 16 Day 95 Written Updates: बिग बॉस के घर में खूब लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. बीते एपिसोड में काम को लेकर स्टैन और अर्चना का झगड़ा हो जाता है. 95वें दिन के एपिसोड में भी स्टैन और अर्चना उसी मूड में रहते हैं. बाद में बिग बॉस दोनों को डांट लगाते हैं. घर में राशन टास्क भी होता है. चलिए जानते हैं 4 जनवरी के एपिसोड में बिग बॉस के घर में और क्या-क्या होता है.
स्टैन अर्चना को थप्पड लगाने के लिए दौड़े
साजिद, निमृत और स्टैन बैठे होते हैं और स्टैन कहते हैं कि चलो वॉलेंटियर एग्जिट लेता हूं. इस पर साजिद कहते हैं कि वॉलेंटियर क्यो ले रहा है जाकर उसे थप्पड़ लगा दे वैसे ही निकाल देंगे. इस पर स्टैन कहते हैं कि यही जाकर करता हूं. शिव उसे रोकते हैं और साजिद भी कहते हैं कि बचपना मत कर. इसके बाद शिव स्टैन को गार्डन एरिया में ले जाते हैं और साजिद कहते हैं कि उसके लिए एग्जिट लेगा तू. इसके बाद सभी स्टैन को खाना खिलाने की कोशिश करते हैं लेकिन स्टैन खाना नहीं खाते हैं. स्टैन को सभी कसमें भी देते हैं लेकिन स्टैन उठकर खुद को बाथरूम में बंद कर लेते हैं. शिव किसी तरह स्टैन का दरवाजा खुलवाते हैं. इसके बाद साजिद भी गुस्से से कहते हैं कि स्टैन हम तेरे दोस्त भाई हैं बेबी सिटर नहीं है. स्टैन साजिद से सवाल करते हैं कि जब आपको अर्चना से झगड़ा हुआ था तो आप क्यों घर जाने के लिए कह रह थे. इसके बाद साजिद कहते हैं कि हां मैंने उससे सैटलमेंट किया था उसके बाद मेरा उससे झगड़ा नहीं हुआ. बाद में साजिद भी स्टैन से गुस्सा होकर चले जाते हैं.
अर्चना ने कहा उनके क्षेत्र में स्टैन को झाड़ू से पीटेंगी औरतें
इसके बाद 95वें दिन की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. सुबह-सुबह साजिद निमृत और सौंदर्या स्टैन और अर्चना को लेकर बात करते हैं. सौंदर्या और शालीन एक दूसरे के झगड़े को लेकर बात करते हैं. शालीन कहते हैं कि मैंने किसी को भी बिलो द बेल्ट नहीं बोला है. सौंदर्या अर्चना को बताती है कि साजिद ने उसे बताया कि स्टैन लड़ाई से बहुत इफेक्ट हो गया है और वह वॉलेंटियर एग्जिट लेना चाहता था. वह किसी को मारकर बाहर निकलना चाहता था. इस पर अर्चना कहती हैं कि अगर ये मेरे क्षेत्र में आ गया तो औरतें झाड़ू से पीटेंगी इसे. सो कॉल्ड रैपर
घर में हुआ राशन टास्क
बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आज गार्डन एरिया में बीबी फेयर का आयोजन किया गया है और जाकर मेले का लुत्फ उठाइये. इसके बाद सभी घरवाले मेले में खूब मस्ती करते हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि किस्मत के इस हफ्ते को आगे बढ़ाते हैं और मेले में जो भी गेम जीतेंगे उन्हें किस्मत का दरवाजा खोलने का मौका मिलेगा. कैप्टन अब्दु गेम के संचालक होंगे और जो भी कंटेस्टेंट राशन कमाएगा उसे अब्दु अपनी मर्जी से डिस्ट्रिब्यूट करेंगे
गेम जीतने वाले को मिलेगा किस्मत का दरवाजा चुनने का टास्क
टास्क शुरू होता है और सबसे पहले बिग बॉस बैलून गेम अनाउंस करते हैं. बैलून फोड़ने पर जिसे भी 'अब आपकी बारी' की चिट मिलेगी उसे किस्मत का एक दरवाजा खोलने का मौका मिलेगा. पहले राउंड में श्रीजिता, प्रियंका, अर्चना और शिव जाते हैं और बैलून फोड़ते हैं और श्रीजिता को 'अब आकी बारी' चिट मिलती है. श्रीजिता दरवाजा नंबर 1 चुनती हैं लेकिन वो खाली होता है. दूसरे गेम में लॉलीपॉप ढूंढना होता है और इस राउंड में निमृत सौंदर्या, टीना और शालीन जाते हैं. टीना को लॉलीपॉप मिल जाती हैं और वे रूम नंबर 1 चुनती हैं लेकिन वो भी खाली होता है. इसके बाद तीसरे गेम में सभी कंटेस्टेंट को स्टूल पर जाकर बैठना होता है और बोतल स्पिन करनी होती है. अब्दु बोतल स्पिन करते हैं और ये स्टैन पर आकर रूकती है. इसके बाद स्टैन दरवाजा नंबर 1 चुनते हैं और उसमें कोल्ड ड्रिंक्स की कैन निकलती हैं. इसके बाद कार्ड चुनने का टास्क होता है और उस पर स्टीकर लगाना होगा और उसके बाद कार रेस होती है जो जीतता है उसे रूम चुनने का मौका मिलेगा. इसके बाद सौंदर्या, शालीन टीना और सुंबुल जाते हैं. सुंबुल जीतती हैं और वे रूम नंबर 3 चुनती हैं और उन्हें भी कोल्ड ड्रिंक्स की कैन ही मिलती हैं. इसी के साथ कार्य समाप्त हो जाता है.
बिग बॉस ने अर्चना, स्टैन को लगाई फटकार
इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आपकी निगेटिव एनर्जी का असर आपकी जिंदगी और हर फैसले पर पड़ना लाजमी है. इसके बाद बिग बॉस अर्चना, स्टैन और टीना को फटकार लगाते हैं कि ये पहले एक दूसरे से लड़ते हैं और फिर चाहते हैं कि मैं इन्हें कंफेशन रूम में बुलाकर सांतवना दूं. बिग बॉस कहते हैं कि आपकी निगेटिव एनर्जी आपको मुबारक हो और इसी एक टोकरी राशन में पूरा हफ्ता गुजारिए. इसके बाद शिव, निमृत और शालीन सभी सॉरी बोलते हैं और कहते है कि एक और मौका दे दीजिए.
राशन के बंटवारें को लेकर प्रियंका और शालीन के बीच भी बहस हो जाती है. वहीं साजिद अब्दु को कहते हैं कि वे उनसे बात नहीं करें क्योंकि कैप्टन होने के बावजूद कोई उनकी सुनता नहीं है. बाद में अब्दु साजिद की शिकायत शिव से करते हैं.इसी के साथ बिग बॉस का 95वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल प्रियंका और शालीन के बीच भयंकर लड़ाई होगी.