Bigg Boss 16 Day 99 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 में फुल एंटरटेनमेंट की डोज मिल रही है. हर दिन कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग होता है. फिलहाल घर में शालीन और टीना का ही टॉपिक चल रहा है. घर में बिग बुलेटिन के जरिए शेखर सुमन की भी एंट्री होती है. चलिए जानते हैं कि बिग बॉस के घर में 99वें दिन और क्या-क्या होता है.
शालीन ने साजिद से कहा- मैं कैसे बन गया बेवकूफ
शालीन साजिद से कहते हैं कि मैं बेवकूफ फील कर रहा हूं. शालीन कहते हैं कि मैं टीना की इमेज को लेकर कंसर्न हूं. वहीं साजिद कहते हैं कि कैमरे के सामने सब हो रहा है तो कहां की इमेज. साजिद कहते हैं कि मैंन उसे बोला कि या तो तू उसका हाथ पकड़ ले या उससे बात करना बंद कर दे. इस पर साजिद कहते हैं कि उसने बोला कि मैं कंफ्यूज हूं. शालीन साजिद से कहते हैं कि मुझे लग रहा है यार ऐसे कैसे बेवकूफ बन गया मैं.
श्रीजिता और टीना का पहला रिलेशनशिप रहा बुरा
इसके बाद बिग बॉस के घर की शुरुआत एंथम से होती है. इसके बाद साजिद अर्चना और सौंदर्या से कहते हैं कि वो परेशान घूम रहा है शालीन. अर्चना कहती हैं कि ये सिर्फ एक या दो दिन के लिए है. शालीन फिर टीना के पास जाएगा. टीना, श्रीजिता और प्रियंका बैठकर शालीन को लेकर बात करते हैं. फिर श्रीजिता और टीना अपने पहले रिलेशनशिप के बारे में बताती हैं कि उनका एक्स बहुत गुस्सा करता था. टीना कहती हीं कि मेरा एक्स तो दीवार में हाथ मार देता था.
टीना ने शालीन को बोला आई लव यू!
शालीन सौंदर्या से कहते हैं कि जो कुछ मैंने आपके लिए कहा उसके लिए सॉरी. लेकिन, सौंदर्या काफी सख्त नजर आती हैं और उनकी बात सुनने को तैयार नहीं होती हैं. वहीं शालीन अर्चना से कहते हैं कि मुझे कोई लड़की उल्लू बना गई. अर्चना कहती हैं कि ये तो पहले दिन से ही लग रहा था. वहीं शालीन प्रियंका को कहते हैं कि टीना ने उससे कहा था कि उनके बच्चे बहुत प्यारे होंगे. शालीन कहते हैं कि सलमान सर ने टीना की धज्जियां उड़ा दी लेकिन मैं चाहता था उसे कुछ ना कहे.
प्रियंका टीना को बताती हैं कि शालीन बोल रहा है कि टीना ने मुझे आई लव यू बोला और उसने मुझे ये भी बोला कि हमारे बच्चे बहुत खूबसूरत होगें. टीना ये सुनकर हैरान हो जाती हैं और कहती हं कि वो मेरे साथ मस्ती करता है तौ मैं भी मस्ती करती रहती हूं. टीना कहती हैं कि उसने लाइक यू बोला है वो कैसे प्यार अचानक से बोल सकता है.
शालीन और टीना के बीच हुई बात
शालीन और टीना गार्डन एरिया में बैठकर बात करते नजर आते हैं. शालीन कहते हैं कि मैं ये चाहता हूं कि आप ये क्लियर क्यों नहीं करते हो कि अगर कुछ है तो है वर्ल्ड को गलत प्रूव करो. इसके बाद भी टीना और शालीन के बीच क्लियैरिटी नहीं हो पाती है. बाद में साजिद शालीन को समझाते है कि तुम 15 या 20 साल के नहीं हो चीजों को समझो. वे शालीन से ये भी कहते है कि तुम कंफ्यूज नहीं हो टीना रिलेशनशिप को लेकर कंफ्यूज है उसे क्लियर करने दो.
शेखर सुमन ने बिग बुलेटिन से की एंट्री
इसके बाद घर में बिग बुलेटिन के साथ शेखर समुन की एंट्री होती है. शेखर कहते हैं कि आज मिलते हैं भड़ास-ए-खास से और फिर कैमरे को दिखाते हैं और कहते है कि बिग बॉस के कैमरे की खासियत ये है कि ये बड़े से बड़ा स्कैम पकड़ लेता है और ये फोकस नहीं खोता है. इसके बाद शेखर सुमन कैमरे से कहते हैं कि आज भड़ास निकाल लो इन घरवालों पर.
इसके बाद कैमरे से आवाज आती है और वो अपने दुख-दर्द बयां करता नजर आता है कि इन घरवालों की वजह से मेरी नींद खराब हो गई है चौबीसों घंटे नजर रखनी पड़ती है. इसके बाद शेखर सुमन मजाकिया अंदाज में घरवालों की जमकर खिंचाई करते हैं.
इसके बाद अर्चना बताती हैं कि वे बिग बॉस से प्यार करती हैं. इस पर शेखर सुमन कहते हैं कि अर्चना तुमने तो बिग बॉस को नहीं देखा लेकिन वो तो तुम्हे 24 घंटे देखते हैं. इसके बाद सब खूब हंसते हैं.द शेखर सुमन टीना की चोरी की हरकत पर भी तंज कसते हैं और शालीन की नासमझी पर भी कमेंट करते हैं जिस पर सभी घरवाले खूब मजे लेते हैं. इसके बाद शेखर निमृत को टीना की मिमिक्री करने के लिए कहते हैं. इसके बाद शेखर सुमन घरवालों को खड़ा करवाकर और कान पकड़वाकर कैमरे से सॉरी भी बुलवाते हैं.
कल घर में आएंगे फैमिली मेंबर्स
कल घर में कंटेस्टेंट्स की फैमिली की एंट्री होती है. सबसे पहले फराह खान आती हैं और वे साजिद को गले लगाकर खूब रोती हैं. इसके बाद वे शिव स्टैन को गले लगाकर कहती हैं कि एक भाई भेजा और तीन भाई मिल गए. वे प्रियंका को दीपिका पादुकोण कहती हैं और बताती हैं कि टीना की मम्मी बाहर स्टार बन गई हैं. उन्होंने शालीन की मम्मी से लड़ाई की है.