Bigg Boss 16 की प्राइज मनी से कम हुए 25 लाख रुपये, इन कंटेस्टेंट्स के लिए दी गई कुर्बानी
Bigg Boss 16 Update: इस हफ्ते भी बिग बॉस के घर में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ. दरअसल, साजिद खान, गौतम विज और प्रियंका ने कंटेस्टेंट को बचाने के लिए प्राइज मनी में से 25 लाख रुपये देने का फैसला किया.
Bigg Boss 16: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों काफी दिलचस्प बना हुआ है. हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला. जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सुंबुल तौकीर (Sumbul Tauqeer Khan), अर्चना गौतम (Archana Gautam) और सौंदर्या शार्मा (Soundarya Sharma) नॉमिनेट हुई थी. लेकिन इस बार वीकेंड के वार पर सलमान खान (Salman Khan) ये खुलासा किया कि ये एलिमिनेशन दर्शक नहीं बल्कि घर के सदस्य करेंगे. जिसके बाद पूर घर में तहलका मच गया.
प्राइज मनी से कटे 25 लाख रुपये
वहीं सलमान ने नॉमिनेट हुई तीनों लड़कियों को अपने पास बुलाया और उन्हें अपने लिए घर में से किसी एक सदस्य को चुनने के लिए कहा, जो उनकी किस्मत का फैसला करेगा. जिसके बाद अर्चना गौतम ने प्रियंका चाहर चौधरी को चुना, सौंदर्या शर्मा ने गौतम विज को चुना और सुंबुल तौकीर ने साजिद खान को चुना. सलमान ने टास्क के रूल समझाते हुए बताया कि, अगर इस टास्क में दो बजर बजे तो प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कटेंगे और अगर कोई बजर नहीं बजा, तो एक सदस्य घर से बेघर होगा. लेकिन प्रियंका, गौतम और साजिद ने तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को बचाने के लिए बजर बजाना बहत्तर समझा. सेव करने के लिए उनके लिए बजर बजा दिया और इस तरह सुंबुल, अर्चना और सौंदर्या सेफ हो गए. वहीं इसके बाद होस्ट सलमान खान ने ऐलान किया कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा.
View this post on Instagram
हालांकि, इससे बिग बॉस के घर में काफी तनाव पैदा हो गया और प्रियंका ने कहा कि उन्हें फैसला लेने से पहले दो बार सोचना चाहिए था. जिसके बाद इसको लेकर शिव ठाकरे और प्रियंका में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.
यह भी पढ़ें-