Bigg Boss 16: ‘लोग मुझे कचरा कहते थे’, ट्रोल्स पर दर्द बयां कर अब्दू रोजिक ने MC स्टैन को दी ये बड़ी सलाह
Bigg Boss 16: तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक कम समय में ही 'बिग बॉस 16' के सबसे चहेते कंटेस्टेंट्स में से एक बन गए हैं. हालांकि, लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने ट्रोल्स पर अपना दुख जाहिर किया है.
![Bigg Boss 16: ‘लोग मुझे कचरा कहते थे’, ट्रोल्स पर दर्द बयां कर अब्दू रोजिक ने MC स्टैन को दी ये बड़ी सलाह Bigg Boss 16 Episode 6 Abdu Rozik talk about trolls and gave suggestion to MC Stan Bigg Boss 16: ‘लोग मुझे कचरा कहते थे’, ट्रोल्स पर दर्द बयां कर अब्दू रोजिक ने MC स्टैन को दी ये बड़ी सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/2a3f2f16f985720822043ebc2794b1bc1665115842910454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Episode 6 Written Update: मोस्ट अवेटेड शो ‘बिग बॉस 16’ शुरू हो गया है. इस बार के सीजन में इंटरनेशनल सेंसेशन अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) की एंट्री हुई, जो तजाकिस्तान के रहने वाले हैं और एक सिंगर हैं. अब्दू रोजिक शो में आते ही सभी के दिलों पर राज करने लगे हैं. वह लड़ाई-झगड़े से दूर अपने क्यूट अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. उन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. हालांकि, 19 साल के अब्दू सिर्फ एंटरटेनिंग ही नहीं, बल्कि समझदार भी हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेला है और कड़ी मेहनत करके एक स्टार बने हैं. हाल ही में, उन्होंने एमसी स्टैन के साथ अपना दुख साझा किया.
दरअसल, ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड में पुणे के रहने वाले फेमस हिप-हॉप रैपर-सिंगर एमसी स्टैन (MC Stan) उदास अकेले बैठे हुए होते हैं और उनके पास अब्दू रोजिक आते हैं. दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. एमसी, अब्दू के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं और बताते हैं कि, वह अपने घर जाना चाहते हैं. वह बिग बॉस के घर में नहीं रहना चाहते हैं. एमसी यहां तक कहते हैं कि, उन्हें पैसा, फेम नहीं चाहिए. इसके बाद अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन को हिम्मत देते हैं. वह कहते हैं कि, एमसी को घरवालों की बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए.
ट्रोल्स पर बोले अब्दू रोजिक
यही नहीं, एमसी स्टैन को समझाते हुए अब्दू रोजिक खुद का उदाहरण पेश करते हैं. वह बताते हैं कि, उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर लोग बहुत भद्दे कमेंट्स करते हैं और उन्हें कचरा तक कह देते हैं और बहुत बुरा-भला कहते हैं. अब्दू ने कहा कि, ये चीजें उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाती हैं. अब्दू ने उन्हें समझाया कि, जीवन में हमेशा खुशी नहीं होती है, दुखद पल भी आते हैं. अब्दू ने आगे कहा कि, उन्हें बिग बॉस अच्छा लगता है, क्योंकि शो में उन्हें अलग-अलग लोगों और चीजों के बारे में सीखने को मिल रहा है. अब्दू ने कहा, “मैं भले ही एक सेलिब्रिटी हूं, लेकिन शो में हम सब बराबर हैं. यहां आप काम कर रहे हैं, सफाई कर रहे हैं. आप हमेशा सुपरस्टार नहीं रहेंगे और ना आपके पास पैसा होगा. आपके आस-पास काम करने वाले लोग हमेशा नहीं हो सकते हैं.”
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)